Posts

Showing posts from April 29, 2020

कच्ची शराब की तस्करी मैं एक गिरफ्तार एक फरार

Image
 विकास नगर– कोविड19 की वजह से लॉक डाउन लगा हुआ है। और इसी के चलते प्रदेश की सारी सीमाएं भी सील कर रखी हैं। लेकिन फिर भी मादक तस्कर  हर तीसरे चौथे दिन पुलिस की गिरफ्त में आ रहे हैं। अवैध शराब को इधर से उधर ले जाते हुए। इसी क्रम मैं थाना प्रभारी विकास नगर  के नेतृत्व मे थाना क्षेत्र में मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री के विरूध अभियान लगातार जारी है। थाना प्रभारी विकासनगर द्वारा टीम गठित कर क्षेत्र में रवाना किया गया पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के लिए  कार नंबर UA 07A-959 को रोक कर चेक किया तो उसमें 40 लीटर कच्ची शराब जैरकेन मैं बरामद हुई।कच्ची शराब के साथ डिगरसन सैमुअल पुत्र दिलेर मसीह निवासी मार्टन्डेल थाना विकासनगर जनपद देहरादून उम्र 45 वर्ष को गिरफ्तार किया गया तथा मौके से एक व्यक्ति फ्रांसिस पुत्र लॉरेंस निवासी मार्टन्डेल विकास नगर देहरादून फरार हो गया जिसकी शीघ्र गिरफ्तारी की जाएगी  इस सम्बन्ध में थाना विकासनगर पर  पर  धारा 60/72 आबकारी अधि0 के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।

सांसद बलूनी की ओर से पंडित द्वारा संकल्प पूजन एवं आरती की

Image
उत्तराकाशी– वैशाख मास की षष्ठी  तिथि के पुण्य अवसर पर आज गंगोत्री धाम में राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी एवं उनकी परिवार की ओर से देश की सुख समृद्धि की मंगल कामना एवं उनकी आरोग्यता के लिए विशेष पूजा अर्चना की गई। गंगोत्री मंदिर समिति के अध्यक्ष सुरेश सेमवाल द्वारा जारी विज्ञप्ति में बताया गया कि आज देश के सामने कोरोना जैसा संकट है ।इससे श्रद्धालु उत्तराखंड स्थित इन पवित्र धामों में नहीं आ पा रहे हैं ।लेकिन श्रद्धालुओं की आस्था हैं।                                   और वे घर से ही मां गंगा से देश की सुख समृद्धि की मंगल कामना कर रहे है। इसी क्रम में राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी एवं उनकी पत्नी दीप्ति जोशी बलूनी द्वारा मां गंगा के श्री चरणों में देश की सुख समृद्धि की मंगल कामना के लिए विशेष पूजा-अर्चना का आयोजन किया गया। इस विशेष पूजा को रावल मुकेश सेमवाल द्वारा किया गया और राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी की ओर से पंडित दीपक सेमवाल एवं प्रेम बल्लभ से सेमवाल द्वारा संकल्प पूजन एवं आरती की गई । इस अवसर पर मुख्य रावल प्रभाकर सेमवाल ने समस्त बलूनी परिवार को मां गंगा की ओर से आशीर्वाद प्रदान किया। पूर्व ग