Posts

Showing posts from July 14, 2018

गोपेश्वर पुलिस ने बरामद कि ATM से निकली रकम

Image
 चमोली- देवेंद्र सिंह ने गोपेश्वर मंदिर मार्ग पर स्थित यूनियन बैंक के एटीएम से अपने PNB बैंक के ATM कार्ड से रुपये निकालने गया था जहाँ ATM मशीन में सर्वर डाउन होने के कारण बहुत देर में कई बार एटीएम प्रयोग करने पर उसने द्वारा 4000 ₹ निकाले थे, किंतु उसके एटीएम से जाने के बाद गोपेश्वर बाजार पहुचने पर उसने अपना मोबाइल फोन देखा तो उसमें दो msg  जिसमें पहेली बार उसके एकाउंट से 5000 ₹ व दूसरी बार 4000 ₹ कुल 9000 ₹ निकलने के आये हुये थे। देवेंद्र को अपने साथ हुई ठगी का ऐहसास होते ही उन्होंने थानाध्यक्ष कुंदन राम को देवेंद्र सिंह पुत्र केदार सिंह निवासी ग्राम सैकोट थाना चमोली ने आकर सूचना दी कि वह उक्त व्यक्ति से पूछताछ से पता चला कि उक्त अवधि में जब उसके रुपये एटीएम से नही निकल रहे थे तो अन्य लोगो ने भी  अपना एटीएम प्रयोग किया था।  सूचना को गंभीरता से लेते थानाध्यक्ष द्वारा आरक्षी प्रेमलता और पुलिस यूनिट में नियुक्त आरक्षी चंदन सिंह को साथ लेकर त्वरित कार्यवाही करते हुये यूनियन बैंक जाकर एटीएम की cctv फुटेज व उक्त अवधि में विभिन्न एकाउंट से निकली धनराशि की जानकारी,...

शिक्षा को रोचक के साथ ही नए ज्ञान व तकनीक के अनुरूप -उपराष्ट्रपति

Image
देहरादून-उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू  ने आईआईपी में आयोजित इक्फाई विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में एमबीए, बीटेक, बीबीए, एलएलबी एवं बीएड के स्नातकों को 08 गोल्ड मेडल 08 सिल्वर मेडल प्रदान किये गए। इसके साथ ही विभिन्न पाठ्यक्रमों के कुल लगभग 249 स्नातकों को उपाधि प्रदान की । उपराष्ट्रपति ने कहा कि शिक्षा को रोचक के साथ ही नए ज्ञान व तकनीक के अनुरूप बनाना होगा। हमारे विश्वविद्यालय विश्व के श्रेष्ठ विश्वविद्यालयों की सूची में अपना स्थान नहीं बना सके हैं। इसे हमें एक बड़ी चुनौति के तौर पर लेना चाहिए। छात्रों को कुछ समय गांवों में बिताना चाहिए। उन्हें स्वच्छ भारत आदि राष्ट्रीय महत्व की योजनाओं में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। छात्र समाज व राष्ट्र के बारे में सोचें। देश के सभी नागरिक हमारे भाई-बहन हैं। उपराष्ट्रपति  एम. वेंकैया नायडू ने उपाधि धारक छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि आज दुनिया, सूचना तकनीकि के कारण ग्लोबल विजेल में सिमट रही है। छात्रों को यह ज्ञान होना चाहिए कि नवीन ज्ञान तक कैसे पहुंचा जाए, कैसे उसे जीवन में ग्रहण किया जाए। समन्वय, सहयोग व प्रतिस्पर्धा की भ...