ऊधमसिहनगर, देहरादून, हरिद्वार में ट्रैफिक थाने खोले जाने पर मंथन
देहरादून – प्रमुख सचिव गृह, उत्तराखण्ड शासन आर के सुधांशु ने उत्तराखण्ड पुलिस मुख्यालय में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ पुलिस विभाग द्वारा किये जा रहे कार्य एवं विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। विचार-विमर्श के दौरान पुलिस विभाग द्वारा पुलिस उप महानिरीक्षक, पीएम सेंथिल अबुदेई कृष्ण राज एस द्वारा प्रस्तुतिकरण के माध्यम से पुलिस के शासन स्तर के मुद्दों से उनको अवगत कराया गया।प्रधानमंत्री द्वारा दिए गए विजन स्मार्ट (एस-सेंसिटिव एंड स्ट्रिक्ट, एम-मॉडर्न विद मोबिलिटी, ए-अलर्ट एंड एकाउंटेबल, आर- रिलायबल एंड रिस्पॉन्सिव, टी-ट्रेन्ड एंड टेक्नो-सेवी) पुलिसिंग पर उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा किये जा रहे कार्यों की प्रमुख सचिव, गृह द्वारा सराहना की गयी। बैठक में निम्न दस बिन्दुओं पर हुई चर्चा कार्मिक, प्रोवजिनिंग, आधुनिकीकरण, पुलिस कल्याण, कानून व्यवस्था, फायर, संचार, ड्रग्स, साइबर क्राइम आदि मुद्दों पर गहराई से मंथन किया गया।तीन जनपदों- ऊधमसिहनगर, देहरादून, हरिद्वार में ट्रैफिक थाने खोले जाने पर भी चर्चा की गयी।पर्यटन की दृष्टि से अतिमहत्वपूर्ण चोपता, धारी, सांकरी आदि में थाने/चौकियां खोले जा...