Posts

Showing posts from January 25, 2022

ऊधमसिहनगर, देहरादून, हरिद्वार में ट्रैफिक थाने खोले जाने पर मंथन

Image
 देहरादून – प्रमुख सचिव गृह, उत्तराखण्ड शासन  आर के सुधांशु ने उत्तराखण्ड पुलिस मुख्यालय में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ पुलिस विभाग द्वारा किये जा रहे कार्य एवं विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। विचार-विमर्श के दौरान पुलिस विभाग द्वारा पुलिस उप महानिरीक्षक, पीएम सेंथिल अबुदेई कृष्ण राज एस द्वारा प्रस्तुतिकरण के माध्यम से पुलिस के शासन स्तर के मुद्दों से उनको अवगत कराया गया।प्रधानमंत्री द्वारा दिए गए विजन स्मार्ट (एस-सेंसिटिव एंड स्ट्रिक्ट, एम-मॉडर्न विद मोबिलिटी, ए-अलर्ट एंड एकाउंटेबल, आर- रिलायबल एंड रिस्पॉन्सिव, टी-ट्रेन्ड एंड टेक्नो-सेवी) पुलिसिंग पर उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा किये जा रहे कार्यों की प्रमुख सचिव, गृह द्वारा सराहना की गयी। बैठक में निम्न दस बिन्दुओं पर हुई चर्चा कार्मिक, प्रोवजिनिंग, आधुनिकीकरण, पुलिस कल्याण, कानून व्यवस्था, फायर, संचार, ड्रग्स, साइबर क्राइम आदि मुद्दों पर गहराई से मंथन किया गया।तीन जनपदों- ऊधमसिहनगर, देहरादून, हरिद्वार में ट्रैफिक थाने खोले जाने पर भी चर्चा की गयी।पर्यटन की दृष्टि से अतिमहत्वपूर्ण चोपता, धारी, सांकरी आदि में थाने/चौकियां खोले जा...

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर एस डी आर एफ ने ली शपथ

Image
 देहरादून –एस डी आर एफ वाहिनी मुख्यालय जौलीग्रांट में 25 जनवरी राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया।इस अवसर पर एस डी आर एफ के वाहिनी मुख्यालय जौलीग्रांट में शपथ ग्रहण समारोह में   कोविड मानकों का पालन करते हुए समस्त अधिकारी और कर्मचारियों को  शपथ ग्रहण कराई गई।हमारा भारत देश  विश्व का सबसे बडा लोकतंत्र देश है और यहांकि जनता ही इस अनूठे लोकतंत्र की बुनियाद है। प्रत्येक व्यक्ति का वोट ही देश के भविष्य की नींव रखता है और राष्ट्र निमार्ण में अहम भूमिका निभाता है। इस भूमिका में खरे उतरने के लिए समस्त अधिकारियों और कर्मचारियों को स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण निर्वाचन करने व धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना निर्भीक होकर मतदान करने की शपथ दिलाई गयी।वाहिनी मुख्यालय के अतिरिक्त राज्यभर में व्यवस्थापित एस डी आर एफ की समस्त पोस्टों पर भी सभी अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा शपथ ग्रहण की गई।