Posts

Showing posts from September 4, 2021

राम झूला के पास डूबे नोएडा के दो पर्यटक

Image
ऋषिकेश –  कुछ दिनों से नदी घाटों पर घूमना या तैरना अति भयावह सिद्ध हो रहा है। नित नए दिन नदी किनारों पर  विभिन्न प्रकार की दुर्घटनाएं प्राण घातक सिद्ध हुई है।घटना आज थाना मुनि की रेती ,राम झूला घाट की है जहां नोएडा की एक एंड्राइड कंपनी में काम करने वाले अधिकारियों का एक ग्रुप वीकेंड पर ऋषिकेश घूमने आया। रविवार की सुबह  ग्रुप के नौ सदस्य राम झूला घाट पर पहुंचे। इस दौरान एक व्यक्ति हाथ धोने गंगा में गया, अचानक रेत में उसका पैर फिसला और वह बहने लगा। उसे बचाने के लिए उसका साथी आगे गया तो वह भी गंगा के तेज बहाव में डूब गया।  सूचना प्राप्त होते ही एस डी आर एफ रेस्क्यू टीम तुरन्त घटनास्थल पर पहुची एवम सर्च एवम रेस्क्यू आपरेशन शुरू किया गया। राफ्ट के साथ टीम द्वारा कई किलोमीटर की खाक छान दी गयी है परन्तु लापता व्यक्तियों का अभी तक कोउ सुराग नही मिल पाया है।  एस डी आर एफ की डीप डाइविंग टीम इंचार्ज उप निरीक्षक कवीन्द्र सजवाण द्वारा बताया गया कि  नोएडा से जब यह लोग यहां पहुंचे तो सुबह यह सभी दर्शन महाविद्यालय घाट पर गए। यहां इनमें शामिल कंपनी का सेंटर हेड राहुल सिंह (33 वर्ष) पानी में हाथ धोने के

ट्रक खाई में गिरा चालक की मौत

Image
कर्णप्रयाग– बरसाती मौसम में पहाड़ी रास्तों का सफर अत्यधिक खतरनाक हो जाता है। एक ओर पहाड़ से गिरते पत्थर और मलबे का खतरा तो दूसरी ओर इन मलबे और कीचड़ के कारण रास्तों पर बनी फिसलन से भी कई सड़क दुर्घटनाये हो जाती है ।आज घटना चमोली जिले से है।जहां एस डी आर एफ पोस्ट गोचर में हेड कांस्टेबल भगत सिंह  को चौकी कर्णप्रयाग से  सूचना मिली कि कर्णप्रयाग के पास एक ट्रक गिर गया है जिसमें 02 व्यक्ति सवार थे। इस सूचना पर एस डी आर एफ रेस्क्यू टीम के सब इंस्पेक्टर कुलदीपक पांडे अपनी टीम के साथ तुरन्त घटनास्थल पर पहुँची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया।ट्रक गौचर से रामनगर की ओर जा रहा था कि अनियंत्रित होकर लगभग 150 मीटर खाई में गिर गया। एस डी आर एफ रेस्क्यू टीम रोप के माध्यम से नीचे पहुंची और दुर्घटनाग्रस्त  ट्रक एवम आस पास गहन सर्चिंग की गई। ट्रक से कुछ दूर एक व्यक्ति का शव मिला , जबकि गहन सर्चिंग के उपरांत भी दूसरे व्यक्ति का कोइ सुराग  नही लगा। ट्रक मालिक को फ़ोन करने पर ज्ञात हुआ कि उस ट्रक में मात्र एक ही व्यक्ति था, जिसका नाम असगर उम्र 35 वर्ष,निवासी रामनगर बताया गया।शव को बॉडी बैग के माध्यम से मुख्यमार