Posts

Showing posts from February 7, 2020

सहस्त्रधारा हैलीपैड से गौचर एवं चिन्यालीसौड़ हैली सेवा शुरू

Image
देहरादून–मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने उड़ान योजना के अन्तर्गत सहस्त्रधारा हैलीपैड से गौचर एवं चिन्यालीसौड़ के लिए हैली सेवा का फ्लैग ऑफ कर शुभारम्भ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हैली सेवा शुरू होने से दूरस्थ क्षेत्रों को अत्यधिक लाभ पहुंचेगा। यह राज्य के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। पर्वतीय क्षेत्रों में इमरजेंसी सेवाओं के समय यह सेवा बहुत ही लाभप्रद होगी। राज्य सरकार की कोशिश है कि और जनपदों को भी हैली सेवा के माध्यम से जोड़ा जाए। हैली सेवाओं के शुरू होने से राज्य के पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में कनेक्टिविटी को बढ़ाने के लिए प्रदेश की हवाई पट्टियों को विकसित किये जाने की दिशा में कार्य चल रहा है। राज्य सरकार छोटे हवाई जहाज की सेवाओं को शुरू करने के लिए प्रयास कर रही है। इस अवसर पर पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज, राज्य मंत्री(स्वतंत्र प्रभार) डाॅ. धनसिंह रावत, विधायक गणेश जोशी,  मुन्नी देवी, श्री सुरेन्द्र सिंह नेगी, मुख्य सचिव श्री उत्पल कुमार सिंह, सचिव भारत सरकार  प्रदीप सिंह खरोला एवं सचिव पर्यटन विभाग उत्तराखण्ड  दिलीप जावलकर भी उपस्

छः वर्षीय मासूम को सकुशल बरामद कर, किया परिवार के सुपुर्द

Image
 ऋषिकेश–उत्तर प्रदेश जिला पीलीभीत के ग्राम मोहल्ला- हबीबगंज, थाना पूरनपुर से 15 लोगों का एक दल ऋषिकेश घूमने आया था। शाम को कमलेश (पिता) अंजू (माता) ने चौकी त्रिवेणी घाट पर आकर सूचना दी कि मेरा बच्चा जिसका नाम शौर्य व जिसकी उम्र 6 साल हैं। हम से बिछड़ गया है। इस सूचना पर तत्काल त्रिवेणी घाट चौकी प्रभारी उत्तम रमोला द्वारा उक्त बच्चे की फोटो को सोशल मीडिया व कोतवाली ऋषिकेश के पुलिस ग्रुप के माध्यम से प्रचार प्रसार करते हुए, अपने कर्मचारियों के साथ बच्चे की खोजबीन शुरू कर दी। काफी देर खोजबीन करने के बाद छः(6) वर्षीय बच्चे शौर्य को घाट रोड से बरामद किया गया।तत्पश्चात उक्त बालक शौर्य को उसके माता-पिता व परिजनों के सकुशल सुपुर्द किया गया।

पेंशनर देश या विदेश कहीं से भी ई -जीवन प्रमाण पत्र ऑनलाइन जमा करें

Image
देहरादून–मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के डिजिटल भारत के सपने को साकार करने की दिशा में एक ओर कदम बढ़ाते हुए डिजिटल माध्यम से ई - जीवन प्रमाण पत्र प्रदान करने के लिए आईएफएमएस सॉफ्टवेयर का शुभारम्भ किया गया। इस सॉफ्टवेयर की सहायता से राज्य के पेंशनर देश या विदेश कहीं से भी अपना ई -जीवन प्रमाण पत्र ऑनलाइन माध्यम से जमा करा सकेंगे। इसको सीएससी केन्द्र से भरा जा सकेगा। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र ने कहा कि ई - जीवन प्रमाण पत्र के माध्यम से राज्य के पेंशनरों को बहुत राहत मिलेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रत्येक वर्ष ई - जीवन प्रमाण पत्र के लिए लाखों लोगों को परेशान होना पड़ता है। इस सेवा के शुरू होने से प्रदेश के दूरस्थ क्षेत्रों के लोगों को ट्रेज़री के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। वे पास के सीएससी केन्द्र से अपना ई - जीवन प्रमाण पत्र ऑनलाइन जमा करा सकेंगे। उन्होंने कहा कि दूरस्थ क्षेत्रों के वृद्ध एवं अक्षम लोगों को सीएससी तक ना आना पड़े इसके लिए ई - जीवन प्रमाण पत्र जमा करवाने की व्यवस्था भी की जा सकती है। ई - जीवन प्रमाण पत्र अन्य राज्यों एवं विदेशों मे

मोस्ट वाण्टेड अनिल पहलवान हुआ गिरफ्तार

Image
देहरादून – पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल रेंज अजय रौतेला को सूत्रों से जानकारी मिली कि हरियाणा और दिल्ली का मोस्ट वाण्टेड एक लाख का इनामी व दिल्ली के मकोका सहित हत्या व फिरौती के कई गम्भीर मामलों में उद्घोषित गैंगस्टर अनिल उर्फ गंजा उर्फ लीला पहलवान पैरोल जम्प कर दून में नाम बदलकर रह रहा है तथा किसी गम्भीर घटना को कारित करने की फिराक में है । इस पर पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल रेंज द्वारा देहरादून पुलिस को कार्यवाही करने के निर्देश दिये। अपराधी के ठिकानों की जानकारी के लिए उपनिरीक्षक मौ0 यासीन, थानाध्यक्ष नेहरु कालोनी दिलवर नेगी, कानि0 दीपप्रकाश, का0 विजय, का0 अभिषेक को सूचना को संकलित करने के लिए लगाया गया । गोपनीय सूत्रों से ज्ञात हुआ कि अभियुक्त देहरादून में राजपुर एरिया में कहीं रह रहा है । पुलिस के द्वारा और अधिक जानकारी एकत्रित की गयी एवं अभियुक्त के पुराने फोटो, वीडियो, हूलिया, रहन- सहन एवं उपयोग में लाये जाने वाले वाहनों की जानकारी की गयी । पुलिस टीम को सूचना प्राप्त हुई कि वर्ष 2014 में अभियुक्त तिहाड़ जेल में निरुद्ध था उस दौरान देहरादून निवासी एक  युवती जेल में मिलायी पर गयी थी ज