Posts

Showing posts from July 27, 2020

कोविड पॉजिटिव मरीज की उपचार के दौरान हृदयाघात से मृत्यु

Image
ऋषिकेश –अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स में विभिन्न गंभीर बीमारियों से ग्रसित टिहरी निवासी एक कोविड पॉजिटिव मरीज की रविवार रात मौत हो गई। संस्थान की ओर से इस बाबत स्टेट सर्विलांस ऑ​फिसर को सूचित कर दिया गया है। एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन ने बताया कि पौखाल, टिहरी गढ़वाल निवासी 28 वर्षीय पुरुष व्यक्ति को बीती 22 जुलाई को एम्स में भर्ती किया गया था, जो कि टुबोरक्लोसिस मेंइन्जेटिस.बीमारी से ग्रसित था। संस्थान में भर्ती के बाद उसका कोविड सेंपल लिया गया,जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। रविवार रात उपचार के दौरान हृदयाघात से इस मरीज की मृत्यु हो गई।

कांग्रेसियों का काले छाते लेकर राजभवन कूच

Image
देहरादून–अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की राट्रीय अध्यक्षा सोनिया गांधी के आह्वाहन पर आज उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष  प्रीतम सिंह के नेतृत्व में कांग्रेसियों का हुजूम सड़कों पर काले छाते लेकर उतर गया। देश में लगातार गैर बीजेपी सरकारों को गिराने का जो सिलसिला चल रहा है उसको कांग्रेस ने लोकतंत्र की हत्या का प्रयास बताते हुए आज देश भर की राजधानियों में राजभवन पर प्रदर्शन का आह्वाहन किया था। उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने आज राजधानी देहरादून में राजभवन घेराव का आह्वाहन किया था। सुबह से ही बड़ी संख्या में देहरादून शहर पर्वादून व पछवादून से पार्टी के प्रमुख नेता व कार्यकर्ता कांग्रेस मुख्यालय राजपुर रोड पर एकत्रित हो गए थे । साढ़े ग्यारह बजे प्रदेश मुख्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुये। प्रीतम सिंह ने केंद्र की मोदी सरकार व बीजेपी पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि 2014 में जब से केंद्र में मोदी सरकार सत्तारूढ़ हुई हैं।  तब से देश में लोकतांत्रिक संस्थाओं को नष्ट भ्रष्ट करने चुनी हुई सरकारों को गिराने, विधायकों की खरीद फरो...

हेपेटाइटिस ए व ई दूषित पानी व बी व सी असुरक्षित यौन संबंध से फैलता है

Image
ऋषिकेश–विश्व हेपेटाइटिस दिवस (28 जुलाई) के उपलक्ष्य में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स ) की ओर से लोगों को वायरल हेपेटाइटिस को लेकर जागरुक किया गया। इस दौरान हेपेटाइटिस के कारण लक्षण व बचाव के उपाय सुझाए गए।एम्स निदेशक पद्मश्री प्रोफेसर रविकांत ने बताया कि नेशनल वायरल हेपेटाइटिस प्रोग्राम के तहत एम्स ऋषिकेश के गैस्ट्रोएंट्रोलॉजी विभाग को उत्तराखंड सरकार की ओर से हेपेटाइटिस के लिए मॉडर्न ट्रीटमेंट सेंटर के तौर पर नामित किया गया है। उन्होंने बताया कि इस प्रोग्राम के तहत एम्स संस्थान में उत्तराखंड के चिकित्सकों व तकनीशियनों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है। निदेशक एम्स पद्मश्री प्रो. रवि कांत ने बताया कि इस राष्ट्रीय कार्यक्रम के तहत एम्स गैस्ट्रोएंट्रोलॉजी विभाग में नवंबर-2019 से जुलाई 2020 तक 250 मरीजों को हेपेटाइटिस-सी का निशुल्क उपचार प्रदान किया जा चुका है। विभाग में लीवर के मरीजों की डायग्नोसिस व ट्रीटमेंट की सभी तरह की सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। जिनका संबंधित रोगी लाभ उठा सकते हैं।  एम्स के गैस्ट्रोएंट्रोलॉजी विभाग की ओर से विश्व हेपेटाइटिस डे के अवसर पर जानलेवा बीमार...