Posts

Showing posts from December 12, 2020

भविष्य में कुंभ के कार्यों पर कोई प्रश्न चिन्ह ना लगे

Image
  देहरादून –मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कुंभ-2021 को लेकर आज शासन के उच्चाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। मुख्यमंत्री ने  कुंभ मेले में कोविड के दृष्टिगत एक स्पेशल कोविड ऑफिसर तैनात करने, स्थाई निर्माण कार्यों को आगामी जनवरी माह तक पूर्ण करने तथा अस्थाई निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। कुंभ में किसी भी प्रकार की तकनीकी दिक्कतें ना आएँ, इसके लिए आयुक्त गढ़वाल को उच्च स्तरीय तकनीकी टीम उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए। कुंभ की तैयारियों को लेकर इस प्रकार की व्यवस्था बनाए जाने के लिए कहा गया ताकि भविष्य में कोई भी कुंभ को लेकर उनके कार्यों को लेकर किसी प्रकार के प्रश्न चिन्ह ना लगा पाए।

होटल बीचवुड़ के पिछले व्यक्ति मृत मिला

Image
 मसूरी –  थाना हाजा सूचना मिली की गढ़वाल मण्डल के निकट होटल बीचवुड़ मालरोड़ में कोई व्यक्ति मृत अवस्था में पड़ा है। इस सूचना पर  प्रभारी निरीक्षक मसूरी मय पुलिस बल के होटल बीचवुड पर पहुंचे । जहां पर होटल बीचवुड़ के पिछले भाग के फर्श पर एक  व्यक्ति मृत अवस्था में पड़ा हुआ मिला । जिसकी शिनाख्त अमित वर्मा पुत्र अशोक वर्मा नि0 लण्ढौर थाना मसूरी जनपद देहरादून उम्र 29 वर्ष  के रूप में हुई। मृतक होटल में रात देहरादून निवासी अपने दो  मित्रों मुकेश रौथाण व सुनील नेगी के साथ रुका था। जानकारी प्राप्त करने पर ज्ञात हुआ कि मुकेश रौथाण पुत्र बी0एस0 रौथाण नि0 बंजारावाला देहरादून व सुनील नेगी पुत्र जगत सिंह नि0 सरस्वती विहार धर्मपुर देहरादून  कल शुक्रवार को  घूमने हेतु मसूरी आये थे इस दौरान देर रात मसूरी के ही उनके परिचित अमित वर्मा( मृतक) उपरोक्त ,आशीष बेलवाल  पुत्र  लाखी राम बेलवाल नि0 जाफर हॉल कुलड़ी मसूरी तथा रमेश नौटियाल पुत्र भक्ति राम नौटियाल निवासी जाफर हाल कुलड़ी मसूरी होटल में उनसे मिलने आये थे तथा सभी ने खाना पीना साथ में खाया था। जिसके उपरान्त आशीष बेलवाल उपरोक्त व रमेश नौटियाल उपरोक्त अपन