Posts

Showing posts from March 28, 2018

मेडिकल की फीस में 400 प्रतिशत की वृद्धि

Image
देहरादून-उत्तराखंड के प्राइवेट मेडिकल कालेज ने 400 प्रतिशत फीस बढ़ा दी है। यहां के तीन प्राइवेट मेडिकल कालेज में करीब 650 छात्र छात्राएं पढ़ती हैं। आधे उत्तराखंड के ही हैं। राज्य सरकार ने मेडिकल कालेज को फीस बढ़ाने की छूट दे दी है। इस खेल का असर आप जानेंगे तो रातों की नींद उड़ जाएगी। उसके बाद हिन्दू मुस्लिम के नाम पर किसी धार्मिक जुलूस में ख़ुद को स्वाहा कर लेने के अलावा कोई रास्ता नहीं बचेगा। अभी तक यहां के मेडिकल छात्र प्रथम वर्ष एम बी बी एस की फीस 6 लाख 70 हज़ार थी जो अब 23 लाख हो गई है। दूसरे साल की फीस 7 लाख 25 हज़ार थी जो अब 20 लाख हो गई है और तीसरे साल की फीस 7 लाख 36 हज़ार से बढ़कर 26 लाख हो गई है। जो छात्र दूसरे वर्ष में हैं उन्हें बैक डेट से प्रथम वर्ष की फीस का बढ़ा हुआ हिस्सा भी देना होगा यानी दूसरे वर्ष के छात्र को करीब 40 लाख रुपये देनी होगी। अब यह आर्थिक ग़ुलामी नहीं तो और क्या है। सरकार ने जनता को ग़ुलाम बनाने का तरीका खोज रखा है। इनके पास अब कोई विकल्प नहीं बचा है। या तो सरकार इस अमानवीय फीस वृद्दि को 24 घंटे में वापस कराए या फिर ये छात्र आर्थिक ग़ुलामी को स्वीकार कर ...

छात्रों ने बनाया ऐसा डिवाइस कि शराब पीकर नहीं होगी ....

Image
देहरादून- अविष्कार को नमस्कार  कुछ ऐसा ही  काम किया है तुला इंस्टीट्यूट के इंजीनियरिंग छात्रों के द्वारा एक डिवाइस बनाई है  जिसका नाम "मादक संवेदक" रखा है, मूल रूप से इसे शराब पीकर  गाड़ी चलाने वाले  चालकों के लिए  बनाया गया हैं,  अक्सर देखा गया है कि शराब  पीकर  कई हादसे होते हैं और जिसमें चालक सहित गाड़ी में बैठे हुए हैं ज्यादातर लोग  काल के आगोश में चले जाते हैं , इन्हीं सब दुर्घटनाओं को देखते हुए छात्रों के दिमाग में  इस डिवाइस को बनाने का विचार आया  और उनकी अथक प्रयास के बाद उन्होंने इस डिवाइस को बनाने में कामयाबी प्राप्त भी की इस डिवाइस को उन्होंने एक गाड़ी में लगाकर  प्रयोग भी किया जिसमें उन्हें सफलता प्राप्त हुई वहीं उन्होंने इस कार्य का डेमो  पुलिस मुख्यालय में  केवल खुराना के समक्ष भी प्रस्तुत किया  क्योंकि अगर सरकार और पुलिस को दुर्घटनाओं में अंकुश  लगाना है तो इस डिवाइस का वह प्रयोग कर सभी वाहनों में लगा सकती हैं,  इस डिवाइस का इस्तेमाल गाड़ी के स्टेरिंग  मे एक सेंसर के द्वा...

खाई में गिरी बोलेरो आठ घायल

Image
अल्मोड़ा - खाई में गिरी बोलेरो छ बच्चों समेत आठ घायल भवाली मुक्तेश्वर-रामगढ़ रोड पर दुत्कानेधार के पास  बोलेरो अनियंत्रित होकर 50 मीटर गहरी खाई में गिर गई। हादसे में छह बच्चों समेत आठ लोग घायल हो गए हैं।स्थानीय लोगों और पुलिस ने घायलों को खाई से निकालकर रामगढ़ चिकित्सालय में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद दो घायलों को हल्द्वानी रेफर कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि बोलेरो सवारियों को लेकर मुक्तेश्वर से भवाली आ रहा था। लेकिन दुत्कानेधार के पास चालक नियंत्रण खो बैठा और गाड़ी खाई की ओर लुढ़क गई। छह घायलों को रामगढ़ में प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है। वाहन में सतबुंगा निवाली चालक मोहन सिंह ओर नोएडा के जेनेसिस ग्लोबल स्कूल के छह बच्चे और एक शिक्षिका सवार थे।घायलों की सूची मोहन सिंह पुत्र किशन सिंह(40वर्ष) निवासी ग्राम सतबुंगा थाना मुक्तेश्वर जिला नैनीताल। आस्था जैन पुत्री संजीव जैन(25वर्ष) निवासी 86 सुदर्शन अपार्टमेंट आईपी एक्सटेंशन नई दिल्ली। फतेह सिंह भुल्लर पुत्र अरविंदर सिंह(17वर्ष) निवासी GP ग्रीस नोएडा। शिवांग गोयल पुत्र विभोर गोयल(17 वर्ष) निवासी अशोका फॉर्म,

देखिए वीडियो जल गए प्लास्टिक के फूल

देहरादून-लाल फूल भंडार, मच्छी बाजार के गोदाम  में आग लग गयी है। इस सूचना पर तत्काल फायर सर्विस से फायर टेंडर व थाना पुलिस ने मौके पर पहुँचकर आग पर काबू पाया गया।  जांच से पाया गया कि यह संजय आनंद पुत्र  रामलाल आनंद नि0 लाल फूल भंडार मच्छी बाजार देहरादून का रेडीमेड फाइवर व प्लास्टिक के फूल व सजावट का सामान भरा गोदाम था

प्लास्टिक के फूलों में लगी आग

Image
देहरादून- दुकानदारों से सूचना प्राप्त हुई कि लाल फूल भंडार, मच्छी बाजार के गोदाम  में आग लग गयी है। इस सूचना पर तत्काल फायर सर्विस से फायर टेंडर व थाना पुलिस ने मौके पर पहुँचकर आग पर काबू पाया गया।   जांच से पाया गया कि यह  संजय आनंद पुत्र रामलाल आनंद नि0 लाल फूल भंडार मच्छी बाजार देहरादून का रेडीमेड फाइवर व प्लास्टिक के फूल व सजावट का सामान भरा गोदाम था, जिसमे शार्ट सर्किट के कारण समय करीब 6:40 बजे साँय को आग लग गयी। आस पास घनी आबादी वाला क्षेत्र होने के कारण पांच गाड़ी  फायर की  व फायर फाइटर ने बड़ी मुस्तैदी के साथ आग पर काबू की आग से किसी प्रकार की जनहानि नही हुई है, गोदाम का सारा सामान जलकर नष्ट हो गया है। आग पर फायर सर्विस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मात्र 25 मिनट में काबू पाया गया

राज्य की स्थायी राजधानी के लिए दल जनांदोलन करेगा

Image
देहरादून - उत्तराखण्ड क्रान्ति दल के केंद्रीय अध्यक्ष दिवाकर भट्ट ने कहाँ कि राज्य की स्थायी राजधानी को लेकर दल जनांदोलन करेगा।गैरसैंण घेराव से सरकार को चेताया कि अभिलम्ब गैरसैंण को स्थायी राजधानी घोषित करे,साथ ही दोनों  भाजपा और कांग्रेस जिस तरह से गैरसैंण को लेकर नूराकुश्ती कर रही है इसको लेकर यूकेडी जनता के बीच में जाकर जल्द ही पोल खोलेगी। पहाड़ी राज्य की राजधानी पहाड़ में हो।इसीलिए 1992 को दल ने वीर चंद्र सिंह गढवाली के नाम पर चंद्रनगर गैरसैंण रखा।गैरसैंण यूकेडी की खोज है जोकि उत्तराखण्ड राज्य की जनभावना जुडी है। भट्ट ने कहा कि एक तरफ राज्य का किसान आत्महत्या कर रहा है दूसरी तरफ राज्य का बेरोजगारों के ऊपर लाठीचार्ज करके राज्य को हिंसा की और ले जाने का काम त्रिवेंद्र की सरकार कर रही है।दल राज्य के किसानों ,बेरोजगारों के साथ है और उनके हको के लिए संघर्षरत है। भाजपा एक तरफ जीरो टोलरेंस की बात कर रही है लेकिन खुद राज्य का मुखिया 9 महीनो में अपने आवास में चाय पर जनता की कमाई का लाखों रूपये खर्च कर चुकी है ।लोकायुक्त को लेकर भट्ट ने कहा कि अपने घोषणा पत्र  में भाजपा ने 100 दिन...

एडीसी योगेन्द्र रावत को राजभवन में दी गई औपचारिक विदाई

Image
देहरादून--राजभवन में आयोजित एक संक्षिप्त कार्यक्रम में आईपीएस डाॅ. योगेन्द्र सिंह रावत को उनके स्थानान्तरण पर भावभीनी विदाई दी गई। राज्यपाल डाॅ. कृष्ण कांत पाल ने डाॅ. रावत को उनके उज्ज्वल कैरियर की कामना करते हुए शुभकामनाएं दीं। उन्होने कहा कि डाॅ. रावत एक कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी रहे हैं और राजभवन में बतौर एडीसी के अपने लगभग 6 वर्ष के कार्यकाल में उन्होंने अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी कुशलता व कर्मठता के साथ किया। इस अवसर पर सचिव रविनाथ रमन, विधि सलाहकार  आरसी खुल्बे, एडीसी मेजर अनुज राठौड़, एडीसी डाॅ. असीम श्रीवास्तव, संयुक्त सचिव  विक्रम यादव, वित्त नियंत्रक  के.सी.पाण्डेय व अन्य अधिकारी उपस्थित थे। गौरतलब है कि एडीसी,  राज्यपाल के पद पर लगभग 6 वर्ष की सेवा उपरान्त डाॅ. योगेन्द्र सिंह रावत का कुछ दिन पूर्व पुलिस मुख्यालय में स्थानान्तरण हुआ था।