Posts

Showing posts from 2021

लड़की से दुष्कर्म कर उसके अश्लील फोटो व वीडियो वायरल......

Image
ऋषिकेश – एक लड़की पूजा काल्पनिक नाम ने कोतवाली हाजा पर एक लिखित तहरीर बाबत शिवम भूषण पुत्र नागेंद्र भूषण निवासी सोफीपुर मेरठ उत्तर प्रदेश के द्वारा उसके साथ मित्रता कर दो बार होटल में रूम बुक कर शारीरिक संबंध बनाकर फोटो व वीडियो बनाकर उसके पश्चात ब्लैकमेल करते हुए। लगातार शारीरिक शोषण करने, फेक आईडी बनाकर इंस्टाग्राम के माध्यम से उसके परिवारजनों को अश्लील फोटो में वीडियो भेजने, कॉलेज के लड़कों को उसके अश्लील फोटो व वीडियो वायरल करने तथा शिवम व उसके घरवालों के द्वारा मेरे परिवारजनों को धमकाने के दिया गया।प्राप्त लिखित तहरीर के आधार पर घटना की गंभीरता के दृष्टिगत त्वरित कार्रवाई करते हुए कोतवाली हाजा पर मुकदमा अपराध संख्या 563/21 धारा-376 384 504 आईपीसी एवं धारा-67 आईटी एक्ट बनाम शिवम भूषण अभियोग पंजीकृत विवेचना प्रारंभ की गई।    उच्च अधिकारी  के निर्देशन एवं निकट पर्यवेक्षण में दौराने विवेचना तथ्यों की जांच करते हुए गठित टीम के द्वारा 30 दिसंबर 2021 को अभियोग  से संबंधित अभियुक्त शिवम भूषण पुत्र नागेंद्र भूषण निवासी मकान नंबर 652 सफीपुर थाना पल्लवपुरम जिला मेरठ उत्तर प्रदेश को मेरठ उत्

मोबाइल टप्पेबाज गिरोह के दो शातिर चोर गिरफ्तार

Image
 ऋषिकेश –  यशपाल अरोड़ा निवासी मन्नत रेजिडेंसी विस्थापित कॉलोनी ऋषिकेश ने कोतवाली में एक लिखित तहरीर दी गई कि  30 दिसंबर 21 को दोपहर में झंडा चौक से अपने घर जा रहा था। रास्ते में दून तिराहा के पास मेरा मोबाइल किसी अज्ञात व्यक्ति ने चोरी कर लिया गया हैं। शिकायतकर्ता की  लिखित तहरीर के आधार पर कोतवाली ऋषिकेश में मुकदमा अपराध संख्या- 612/2021 धारा-379 आईपीसी बनाम अज्ञात पंजीकृत किया।      घटना की समस्त जानकारी लेकर घटनास्थल के आसपास लगे लगभग 35 सीसीटीवी कैमरों का बारीकी से निरीक्षण करते हुए। मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया जिसके पश्चात आज  31 दिसंबर 21 को मुखबिर की सूचना पर बस अड्डे हैं। के पीछे से वादी जसपाल अरोड़ा के मोबाइल फोन सहित भिन्न-भिन्न स्थानों से चोरी किए गए कुल 13 मोबाइल फोन (अनुमानित कीमत ₹500000) बरामद करते हुए दो अभियुक्तों पप्पू महतो पुत्र बिंदु महतो निवासी ग्राम नया टोला कल्याणी महाराजपुर बाजार साहिबगंज झारखंड,संजय कुमार महतो पुत्र बिंदु महतो निवासी ग्राम नया टोला कल्याणी महाराजपुर बाजार साहिबगंज झारखंड को गिरफ्तार किया गया एवं एक विधि विवादित किशोर को पुलिस संरक्षण में ल

बंद घरों की रेकी कर बंद घरों में चोरी करने वाला गिरफ्तार

Image
 देहरादून – किरण देवी पत्नी स्वर्गीय श्याम सिंह ग्राम संजय कॉलोनी पोo ऑo अंबीवाला ने थाना बसंत विहार पर सूचना अंकित कराए कि मैं 4 दिसम्बर 21 को  शाम को अपना घर बंद करके अपने मायके पिता की तबियत जानने के लिए गई थी। और रात को  वहीं पर रुक गई अगले दिन 5 दिसम्बर 21 की सुबह जब मैं घर पर आई तो घर पर आकर देखा कि मेरे घर के ताले टूटे पड़े हैं। तथा घर पर रखी ज्वेलरी और रुपए किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिए गए हैं तथा चोर द्वारा हमारे गांव के ही नीरज व राजेश के घरों के भी ताले तोड़कर नकदी व जेवर चोरी कर लिए गए हैं। तथा गांव के ही मंदिर का भी दानपात्र तोड़कर दानपात्र के पैसे चोरी कर लिए है l  वादिनी की सूचना पर थाना बसंत विहार पर तत्काल अभियोग पंजीकृत कर अभियोग की विवेचना उपनिरीक्षक अजय रावत  को सुपुर्द की गई। टीम के द्वारा पूर्व में चोरी/नकबजनी मै जेल गए अभियुक्तों का सत्यापन किया गया l मुखबिर तंत्र सक्रिय करते हुए संदिग्धों से पूछताछ की गई तथा घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरा को चेक किया गया l सीसीटीवी कैमरों की मदद तथा मुखबिर की सूचना पर आज शुुुक्रवार को घटना में संलिप्त अज्ञात चोर/न

रायपुर पुलिस द्वारा पेट्रोल पंप से लूट की घटना को अंजाम देने वाले शातिर अभियुक्त गिरफ्तार

Image
 देहरादून – भुवनेश्वर  बहुगुणा निवासी रायपुर किद्दुवाला ने थाना रायपुर आकर शिकायती पत्र दिया जिसमे शिकायतकर्ता द्वारा  8 दिसंबर 21 को महादेव फ्यूल लाडपुर पर एक अज्ञात युवक जो सफेद रंग की यामाहा मोटर साईकिल नं- UP 14DV-6097 पर आया व पट्रोल पम्प सेल्स मैन से रुपए छिन कर भाग गया। दाखिला तहरीर के आधार पर  थाना हाजा पर मु0अ0सं0 643/21 बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।      लूट की घटना के सम्बन्ध मे पँजीकृत मुकदमा से थानाध्यक्ष रायपुर द्वारा  नेहरू कॉलोनी  के निकट पर्यवेक्षण व देख-रेख मे थानाध्यक्ष रायपुर द्वारा थाना रायपुर पर पुलिस टीम गठित की गई। थाना राजपुर पर गठित टीम द्वारा मुकदमा उपरोक्त मे लूटी गई धनराशि बरामदगी एंव अभियुक्त की गिरफ्तारी को स्थानीय मुखबिर नियुक्त कर सूचना तन्त्र को सक्रिय किया गया तथा थाना क्षेत्र मे स्थापित समस्त सीसीटीवी कैमरो की फुटैज की जाँच पडताल व अवलोकन किया गया तथा लूट/चोरी आदि मे पूर्व मे जेल गये अपराधियो का भौतिक सत्यापन किया गया। उच्चाधिकार  द्वारा दिये गये मार्गदर्शन व योजनान्तर्गत व दिशा-निर्देशो के परिणाम स्वरूप गठित टीम को स्थापित सूचना तन्त्र के माध्यम से

मुख्यमंत्री धामी ने जंगल सफारी का लुत्फ उठाया

Image
खटीमा – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खटीमा में 'सुरई इकोटूरिज्म जोन' में जंगल सफारी का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने परिवार सहित जंगल सफारी भी की। सुरई इकोटूरिज्म जोन' प्रदेश का पहला ऐसा इकोटूरिज्म जोन है ,जहां पर्यटक जंगल सफारी का लुत्फ उठा सकेंगे।मुख्यमंत्री ने कहा कि खटीमा व आसपास के क्षेत्र को पर्यटन मानचित्र में ऊंचा स्थान दिलाना इस योजना का मुख्य उद्देश्य है। जैव विविधता और वन्य जीवों की मौजूदगी वाले 'तराई पूर्वी वन प्रभाग' को योजनाबद्ध तरीके से विकसित कर उसके सुरई वन क्षेत्र को इको टूरिज्म जोन के रूप में तब्दील किया जाएगा, ताकि यहां के प्राकृतिक सौन्दर्य का उपयोग स्थानीय लोगों को प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रोजगार मुहैया करवाने में किया जा सके। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि  वन कानून की जटिलताओं के कारण वनों के आसपास रहने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, जिसमें उनकी खेती भी प्रभावित होती है। उन्होंने कहा कि इस कठिनाई को समझते हुए हमने निर्णय लिया है कि वन और वन्य जीवों को आर्थिकी से जोड़ते हुए स्थानीय लोगों को स्वरोजगार के अवसर मुह

जंगल सफारी शुरू होने से स्थानीय युवाओं को मिलेगा रोजागर

Image
देहरादून– मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि हमारे प्रदेश में वन बहुतायत में पाए जाते हैं। प्रदेश का 71 प्रतिशत (37999.53 वर्ग किलोमीटर) भूभाग वन क्षेत्र है। इसमें से 24418.67 वर्ग किलोमीटर वन क्षेत्र वन विभाग के अन्तर्गत है। वन कानून की जटिलताओं के कारण वनों के आसपास रहने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, जिसमें उनकी खेती भी प्रभावित होती है। उन्होंने कहा कि इस कठिनाई को समझते हुए हमने निर्णय लिया है कि वन और वन्य जीवों को आर्थिकी से जोड़ते हुए स्थानीय लोगों को स्वरोजगार के अवसर मुहैया करवाए जाएंगे। इसी सोच के साथ हमने बीते 1 अक्टूबर 2021 को 'सीएम यंग ईकोप्रिन्योर योजना' देहरादून में लॉच की थी। इस योजना का क्रियान्वयन शुरू कर दिया गया है। शुरुआत के तौर पर खटीमा में 'सुरई इकोटूरिज्म जोन' विकसित कर उसमें जंगल सफारी प्रारम्भ की जा रही है। ग्राम समितियों के जरिए इस योजना का संचालन किया जाएगा। जंगल सफारी शुरू होने से जिप्सी मालिक, चालक और गाइड के रूप में स्थानीय युवाओं को रोजागर मिलेगा। इसके लिए वन विभाग ने 30 जिप्सी संचालकों के साथ करार किया है। ग

खटीमा में पर्यटक नजदीक से मगरमच्छ मार्श का कर सकेंगे दीदार

Image
खटीमा– जैसे जैसे दिसम्बर माह के दिन बीत रहे है और वर्ष 21 अपने  पूर्ण यौवन पर है और चुनावी राजनीति अपने चरम पर है। उत्तराखंड की राजनीतिक पार्टियों का माहौल गर्म है और इसी गर्माहट में प्रदेश सरकार खटीमा विधानसभा क्षेत्र को एक बड़ी सौगात देने जा रही है। 29 दिसम्बर को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खटीमा में 'सुरई इकोटूरिज्म जोन' और 'ककरा क्रोकोडाइल ट्रेल' का लोकार्पण करेंगे। 'सुरई इकोटूरिज्म जोन' प्रदेश का पहला ऐसा इकोटूरिज्म जोन होगा जहां पर्यटक जंगल सफारी का लुत्फ उठा सकेंगे। अब तक हमारे प्रदेश में सिर्फ नेशनल पार्क और बायोस्फीयर रिजर्व (संरक्षित क्षेत्र) में ही जंगल सफारी का चलन रहा है। इसके अलावा 'ककरा क्रोकोडाइल ट्रेल' देश का पहला क्रोकोडाइल ट्रेल है जहां पर्यटक बेहद नजदीक जाकर मगरमच्छ की खतरनाक प्रजाति 'मार्श' का सुरक्षित दीदार कर सकेंगे। यह दोनों योजनाएं मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी की पूर्व में घोषित 'सी.एम. यंग ईकोप्रिन्योर स्कीम' से जुड़ी हुई हैं जिसके तहत उत्तराखण्ड के स्थानीय लोगों की आर्थिकी को वनों और वन्य जीवों से जोड़कर स्वरो

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 24 पुल और तीन सड़कों का वर्चुअल लोकार्पण किया

Image
नई दिल्ली – केंद्रीय रक्षा मंत्री  राजनाथ सिंह ने चार राज्यों व दो केंद्र शासित प्रदेशों में बीआरओ द्वारा निर्मित 24 पुल और तीन सड़कों का वर्चुअल लोकार्पण किया। इनमें उत्तराखण्ड में तीन पुल शामिल हैं।  उत्तराखंड में तवाघाट-  घतिया बगड़ को जोड़ने वाला घस्कू पुल, जौलजीबी मुनस्यारी को जोड़ने वाले गौरी गाढ पुल, सेमली ग्वालदम को जोड़ने वाला बदामगढ़ पुल का उद्घाटन किया गया। उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी कार्यक्रम में वर्चुअल प्रतिभाग किया।  रक्षा मंत्री ने बधाई देते हुए कहा कि बीआरओ की सड़कें, टनल और पुलों ने आज स्थानों के बीच की दूरी और समय बहुत कम कर दिया है। यानि सीमावर्ती क्षेत्रों से जुड़े लोग दिल के पास तो हैं ही, दिल्ली के पास भी हैं। सीमावर्ती क्षेत्रों के विकास की जरूरतों का केंद्र ने ध्यान रखा है। आज देश में इंफ्रास्ट्रक्चर और उसके माध्यम से शिक्षा, स्वास्थ्य, गरीबी उन्मूलन आदि के लिए प्रयास किये जा रहे हैं। बीआरओ भी इसमें अपना योगदान दे रहा है। दूरदराज और सीमावर्ती इलाकों में सड़क, टनल, पुल और अन्य बुनियादी ढांचे का निर्माण कर राष्ट्र की प्रगति में बीआरओ महत्वपूर्ण

सऊदी रियाल का लालच देकर करते थे ठगी

Image
 देहरादून– तिलकराम निवासी 07 करनपुर, थाना डालनवाला ने थाने पटेलनगर में एक प्रार्थना दिया कि 17 दिसंबर को एक महिला उनकी करनपुर देहरादून स्थित पार्लर की दुकान मे आई,  जिसने अपने पास सऊदी अरब देश की करेंसी  के 50-50 रियाल के 1600 नोट होना बताया व अपने घर की स्थित का रोना- धोना कर उन्हे बदलने की मिन्नत की,  जिसकी बातों मे आकर मैने अपनी पत्नी के गहने गिरवी रख रियाल के बदले तीन लाख रुपये उस महिला के बतायेनुसार ब्रहमपुरी आकर  महिला व उसके साथ आये एक व्यक्ति को दिये। जिसके बदले में महिला व उसके साथ आये व्यक्ति द्वारा उसके साथ ठगी कर उसको अखबार की रद्दी देकर भाग गये। प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना पटेलनगर पर मु0अ0सं0 683/2021 धारा 420 भादवि बनाम सना आदि पंजीकृत किया गया। तफ्तीश उ0नि0 किशन देवरानी के सुपुर्द की गयी।पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल के आस पास लगे सीसीटीवी फुटेज के बारे मे जानकारी कर आने जाने वाले मार्गों पर लगे लगभग 108 कैमरो को चैक किया गया। इसके अतिरिक्त अभियुक्त द्वारा घटना मे प्रयुक्त किये गये मोबाइल फोन की लोकेशन सीडीआर, आईडी प्राप्त करते हुए अभियुक्त द्वारा प्रयोग किये जा रहे फोनो

सहकारी बैंक में की सेंधमारी मगर बैंक से निकले खाली हाथ

Image
 सेलाकुई – सेलाकुई  थाने में  विजेंद्र सिंह रावत पुत्र रघुवीर सिंह रावत शाखा प्रबंधक जिला सहकारी बैंक लिमिटेड शाखा सेलाकुई देहरादून ने थाना सेलाकुई पर जिला सहकारी बैंक मे अज्ञात चोरो द्वारा चोरी करने का प्रयास किया तथा पडोस में रमेश चन्द की परचून की दुकान व मौ0 नदीम की कैमिस्ट की दुकान से नगदी व खाने पीने के सामान की चोरी करने के संबंध में थाना  पर अज्ञात अभियुक्त के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया। साथ ही 26-दिसम्बप-21 को  अनिबार्न पुत्र एस.एस. बारिक निवासी 32/2 शिव तलाव भद्रकाली हुगली पश्चिम बंगाल हाल निवासी साई हॉस्टल डीपीएस स्कूल के पास सेलाकुई जनपद देहरादून में थाना सेलाकुई पर लिखित तहरीर दी कि अज्ञात अभियुक्त द्वारा रात में वादी के किराए के कमरे से उसका एक लैपटॉप एक मोबाइल फोन माउस एवं चार्जर इत्यादि चोरी कर लिया गया है वादी की लिखित तहरीर पर थाना सेलाकुई पर अज्ञात अभियुक्त के विरुद्ध सुसंगत धाराओं मैं अभियोग पंजीकृत किया गया! इन सभी चोरी एवं नकबजानी की घटनाओं के लिए पुलिस टीम गठित की  पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र में घटना स्थल के आसपास एवं थाना क्षेत्र में आने जाने वाले संदिग्

सैन्यधाम भव्य एवं दिव्य बनाया जायेगा–मुख्यमंत्री

Image
देहरादून – मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में सोमवार को मुख्यमंत्री आवास में सैन्यधाम के संबंध में बैठक आयोजित की गई। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि सैन्यधाम का निर्माण कार्य जल्द शुरू किया जाय। कार्यों की चरणबद्ध कार्ययोजना बनाई जाय। यह सुनिश्चित किया जाय कि निर्माण कार्य शुरू होने में बिल्कुल भी विलम्ब न हो। मुख्यमंत्री ने कहा कि सैन्यधाम के निर्माण के लिए संबंधित अधिकारियों द्वारा सभी आवश्यक कार्यवाही समय पर पूर्ण की जाय। सैन्यधाम भव्य एवं दिव्य बनाया जायेगा। उत्तराखण्ड देवभूमि के साथ ही वीर भूमि भी है। इस अवसर पर सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी, प्रमुख सचिव  एल.फैनई, सचिव  अमित नेगी, शैलेष बगोली, मेजर जनरल सम्मी सभरवाल (से.नि..), जिलाधिकारी देहरादून डॉ. आर. राजेश कुमार एवं सबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

भंकोली गांव के पास खाई में यूटिलिटी गिरी तीन की मौत

Image
उत्तरकाशी -  डीसीआर उत्तरकाशी द्वारा एसडीआरएफ टीम को सूचना दी  कि भंकोली गांव के पास एक यूटिलिटी वाहन खाई में गिर गया है। यह सूचना प्राप्त होते ही एसडीआरएफ पोस्ट उजेली से मुख्य आरक्षी महिपाल सिंह के नेतृत्व में टीम तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।  एसडीआरएफ टीम को मौके पर पहुंचने के बाद पता चला कि उस वाहन में 03 लोग सवार थे।जो कि  भंकोली से अगोड़ा की ओर जा रहे थे। भंकोली के पास वाहन अनियंत्रित होकर लगभग 200 मीटर गहरी खाई में गिर गया, जिससे तीनों युवकों की मौके पर मृत्यु हो गई। एसडीआरएफ टीम द्वारा तीनों व्यक्तियों शांतिलाल पुत्र बालम लाल (45 वर्ष) निवासी भंकोली तहसील भटवाड़ी, जसपाल सिंह पुत्र रामचंद्र (35 वर्ष) निवासी भंकोली तहसील भटवाड़ी और वाहन चालक बृजमोहन लाल पुत्र सूरज लाल (39 वर्ष) निवासी अगोड़ा तहसील भटवाड़ी के शवों को रिकवर कर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।

बूथ जीता, चुनाव जीता मूल मंत्र –जेपी नड्डा

Image
देहरादून –   भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा  ने आज राजधानी में गढ़वाल मण्डल की सभी 41 विधानसभाओं के भाजपा प्रभारियों, विस्तारकों एवं प्रवासी कार्यकर्ताओं की महत्वपूर्ण बैठक ली।  इस बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष ने उपस्थित पदाधिकारियों से चुनाव की दृष्टि से 28 बिन्दुओं पर चर्चा करते हुए, “बूथ जीता, चुनाव जीता” मूल मंत्र दिया ।  उत्तराखंड भाजपा ने आज गढ़वाल मण्डल के 7 जिलों की सभी विधानसभाओ की महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में किया । देहारादून के एक निजी होटल में आयोजित इस बैठक के पहले सत्र में पौड़ी, टिहरी, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग व चमोली जनपदों व दूसरे सत्र में देहरादून, हरिद्वार जनपद के विधानसभा प्रभारियों, विस्तारकों व हिमाचल, हरियाणा, दिल्ली से आए 200 प्रवासी कार्यकर्ता सम्मिलित हुए ।  चुनाव की दृष्टि से इस महत्वपूर्ण बैठक की जानकारी देते हुए प्रदेशाध्यक्ष मदन कौशिक ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बूथ जीता, चुनाव जीता का मूल मंत्र देते हूए कहा कि किस तरह हमे बूथ स्तर पर मतदाताओं के बीच कार्य करना है किस तरह जनसंपर्क अभियान के माध्यम स

सेल्फी लेने के चक्कर में खाई में गिरा युवक

Image
नैनीताल -जनपद पुलिस नैनीताल द्वारा एसडीआरएफ टीम को अवगत कराया गया  कि काठगोदाम थाना क्षेत्र में सराय खान रोड के पास एक युवक खाई में  गिर गया है। जिसे बाहर निकालने के लिए एसडीआरएफ टीम की अवश्यकता है।    सूचना मिलते ही एसडीआरएफ पोस्ट नैनीताल से उप निरीक्षक मनोज रावत के नेतृत्व में टीम तत्काल मय रेस्क्यू उपकरण के घटनास्थल के लिए रवाना हुई।  एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम के घटनास्थल पर पहुंचने के उपरांत पता चला की उक्त युवक सेल्फी लेने के लिए रोड के किनारे गया था। अचानक पैर फिसलने के कारण युवक लगभग 150 मीटर गहरी खाई में गिर गया। एसडीआरएफ टीम द्वारा रात्रि के घनघोर अंधेरे में अत्यंत विषम परिस्थितियों में गहरी खाई में उतरकर उक्त युवक तुषार कुमार पुत्र  बालीराम उम्र 27 वर्ष निवासी हल्द्वानी नैनीताल को खोज निकाला, तथा 4 किमी0 जंगल के पैदल मार्ग से होते हुए  मुख्य मार्ग तक पहुंचाया गया और जिला पुलिस के सुपुर्द किया।एसडीआरएफ पोस्ट नैनीताल से उप निरीक्षक मनोज रावत के नेतृत्व में आरक्षी चंदन रौतेला, प्रदीप मेहता, प्रकाश मेहता व सागर उपस्थित रहे।

नंदप्रयाग घाट मार्ग पर दो दिन से लापता व्यक्ति का शव मिला

Image
चमोली - एस डी आर एफ टीम को आपदा कंट्रोल रूम चमोली से सूचना प्राप्त हुई कि नंदप्रयाग घाट मार्ग पर, एक व्यक्ति का शव खाई में पड़ा हुआ है।  जो कि दो-तीन दिनों से लापता था। चूँकि खाई अत्यधिक गहरी है। अतः शव को बाहर निकालने के लिए एस डी आर एफ की आवश्यकता है। यह सूचना प्राप्त होते ही पोस्ट गौचर से मुख्य आरक्षी मंगल सिंह भाकुनी के नेतृत्व में टीम घटनास्थल के लिए रवाना हुई। एस डी आर एफ टीम को घटनास्थल पर पहुंचने के उपरांत ज्ञात हुआ कि उक्त शव बहुत गहरी खाई में गिरा हुआ है, एसडीआरएफ टीम द्वारा गहरी खाई में उतरकर उक्त युवक नाम  खेमानंद पुत्र  लीलानंद निवासी नवला चमोली उम्र 45 वर्ष के शव को  रिकवर कर मुख्य मुख्य मार्ग तक पहुंचाकर पटवारी को सुपुर्द किया गया।

सर्वाधिक लाभांश देने वाला उत्तराखंड का पहला निगम

Image
देहरादून –सर्वाधिक लाभांश देने वाला उत्तराखंड का पहला निगम बना उत्तराखंड भंडारण निगम सहकारिता मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत की अध्यक्षता में उत्तराखंड भंडारण निगम की पहली वार्षिक  निकाय बैठक देहरादून में संपन्न हुई।बैठक के पश्चात सहकारिता मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत ने खुशी जाहिर करते हुए  बताया गया कि प्रथम वार्षिक निकाय बैठक में ही सर्वाधिक 20% लाभांश देने वाला  उत्तराखंड का  पहला निगम बन गया है।इसके साथ ही सहकारिता मंत्री डॉक्टर धन  सिंह रावत के द्वारा बताया गया पिछले 4 वर्षों में पहली बार सभी कोऑपरेटिव बैंक घाटे से उबर कर प्रॉफिट में आ गए हैं अब तक सभी कॉपरेटिव बैंक 100 करोड़ के प्रॉफिट में है।  अवसर पर प्रबंध निदेशक भंडारण निगम मान सिंह सैनी द्वारा निगम के वर्ष 2015-16  वर्ष  2016-17  वर्ष 2017-18 के संतुलन पत्र संचालन मंडल के समक्ष प्रस्तुत किया गया प्रबंध निदेशक सैनी ने बताया कि वर्तमान में वर्ष 2020 21 में 12 करोड़ का लाभ निगम के द्वारा अर्जित किया गया है।इसके साथ ही निगम के द्वारा अंश धारकों को उत्तराखंड सरकार तथा केंद्रीय भंडारण निगम  को 20% लाभांश का चेक सहकारिता मंत्री डॉक्टर ध

मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुशील चंद्रा ने दिव्यांग रथ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया

Image
 देहरादून – उत्तराखण्ड में होने वाले विधानसभा निर्वाचन-2022 की तैयारियों की समीक्षा के लिए उत्तराखण्ड आये भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुशील चंद्रा, निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार, अनूप चंद्र पाण्डेय व भारत निर्वाचन आयोग के वरिष्ठ अधिकारी, उत्तराखण्ड की मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या एवं जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ0 आर राजेश कुमार द्वारा मतदाता जागरूकता दिव्यांग रथ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। यह दिव्यांग रथ जनपद में विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में भ्रमण कर जनमानस को जागरूक करेगा।होटल के प्रागंण में राज्य के समस्त जनपदों द्वारा लगाये गये स्टाॅल का भी अवलोकन किया। इस दौरान निर्वाचन आयोग द्वारा जनपद देहरादून की चुनावी पत्रिका “भूली” निर्वाचन गाईड का विमोचन किया। इस दौरान मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुशील चन्द्रा ने जनपद देहरादून के स्टाॅल “समग्र समावेशी एवं सुरक्षित मतदान का भी अवलोकन किया। जनपद देहरादून के स्टाॅल के अवलोकन के दौरान जिलाधिकारी डाॅ0 आर राजेश कुमार ने माननीय निर्वाचन आयुक्त को जनपद में चलाये जा रहे मतदाता जागरूकता कार्यक्रम की भी जानकारी दी।   मुख्य निर्वा

अविवाहित बहन की नृशंक हत्या में भाई और भाभी गिरफ्तार

Image
 देहरादून –  ग्राम प्रधान प्रवेश कुमेटी ने थानाध्यक्ष रायपुर को  टेलीफोन से सूचना दी कि ग्राम सोडा सरोली के जंगलो मे एक शव पडा हुआ है, जिससे दुर्गन्ध आ रही है। इस सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी रायपुर अमरजीत सिंह रावत व0उ0नि0 रायपुर,  चौकी प्रभारी मालदेवता व पुलिस बल के मौके पर पहुचे तो ग्राम सोडा सरोली से करीब 02 कि0मी0 जंगल मे एक रपटे पर एक शव पत्थरों से दबा हुआ था। जो करीब एक से डेढ़ माह पुराना लग रहा था तथा काफी सड़ी- गली अवस्था मे था। शव के पहने कपडो से शव एक महिला का होना ज्ञात हुआ।  जिस पर शव की मौके पर पंचायतनामें की कार्यवाही की गयी।  शव की शिनाख्त को सोशल मीडिया / न्यूज पेपर / बस स्टैन्ड /रेलवे स्टैन्ड/ विक्रम स्टैन्ड आदि स्थानो पर फोटो/ पम्पलेट चस्पा कर शिनाख्त के प्रयास किये गये।  20 दिसम्बर 21 को एक व्यक्ति मुनटुन भगत निवासी राजीव नगर रिस्पना पुल ने थाने पर आकर उस महिला की शिनाख्त अपनी साली रीना पुत्री प्रभुभगत निवासी कोटवा जिला मोतीहारी, बिहार हाल निवासी राजीव नगर, रिस्पनापुल थाना नेहरूकलोनी के रूप मे की गयी,  जिसकी तहरीर पर  20 दिसम्बर को थाना रायपुर पर मु0अ0सं0 642/2021 धा

एम.बी कॉलेज में लगेगी प्रधानमंत्री की पाठशाला

Image
 हल्द्वानी – मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने आगामी 30 दिसम्बर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रस्तावित हल्द्वानी भ्रमण के मद्देनजर गुरुवार को कार्यक्रम स्थल एम.बी इन्टर कॉलेज मैदान का जनपद प्रभारी मंत्री यतीश्वरानन्द, केन्द्रीय पर्यटन रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट, शहरी विकास एवं संस्कृति कार्यमंत्री बंशीधर भगत व अधिकारियों के साथ व्यवस्थाओं का जायजा लिया।निरीक्षण के उपरान्त मुख्यमंत्री ने संगठन के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर व्यवस्थाओं पर विस्तृत चर्चा की। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिये कि आयोजन से सम्बन्धित सभी व्यवस्थायें समय पर पूर्ण कर ली जाए। बैठक दौरान मुख्य विकास अधिकारी एवं लोनिवि के अधिकारियों द्वारा प्रधानमंत्री कार्यक्रम स्थल में मंच,बैठने की व्यवस्था का लेआउट प्लान के बारे मे मुख्यमंत्री को अवगत कराया साथ ही पार्किंग स्थल के बारे मे भी बताया गया।  मुख्यमंत्री ने कहा कि कार्यक्रम स्थल से जितना सम्भव हो सके उतने नजदीक पार्किंग स्थल चयनित किये जांए ताकि कार्यकताओं व जनता को कार्यक्रम स्थल तक आने-जाने मे परेशानियों का सामना ना करना पडे। उन्होने कहा कि प्रत्येक पार्किग स्थल व पा

स्मैक की तस्करी में दो तस्कर हुए गिरफ्तार

Image
 रायवाला – रायवाला क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही के लिए थानाध्यक्ष  भुवन चन्द्र पुजारी के लिए गठित पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुए मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध संभावित स्थानों पर पुलिस टीमों को चैकिंग को भेजा गया।गठित पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत रेलवे अंडरपास रायवाला के पास मादक पदार्थों की अवैध तस्करी को सघन चैकिंग अभियान चलाया जा रहा था।   चैकिंग के दौरान गाड़ी संख्या UK07BG0069 एसेंट कार जो हरिद्वार की तरफ से देहरादून की ओर रही थी। चैकिंग में नियुक्त पुलिस कर्मचारी को चैकिंग करता हुआ देख तुरन्त वाहन को वापस मोड़ कर जाने लगे तो चैकिंग में नियुक्त पुलिस कर्मियों द्वारा उस गाड़ी को त्वरित कार्यवाही करते हुए रोक लिया गया। उपरोक्त वाहन को किनारे लगाकर वाहन में बैठे दोनों व्यक्तियों को नीचे उतारा गया । वाहन को चला रहे पहले व्यक्ति जिसने अपना नाम सचिन कुमार कश्यप S/O स्व0 धर्मपाल निवासी थाना रानीपोखरी थाना रानीपोखरी जनपद देहरादून उम्र-40 वर्ष व गाड़ी में बैठे दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम रजनीश पंवार S

मुख्य निर्वाचन अधिकारी का दिव्यांगजनों व बुजुर्ग मतदाताओं से वार्ता

Image
देहरादून – उत्तराखण्ड में होने वाले आगामी सामान्य विधानसभा निर्वाचन की तैयारियां का जायजा लेने भारत निर्वाचन आयोग की टीम 23 दिसम्बर को देहरादून आ रही है। भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन आयुक्त  सुशील चंद्रा, निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार,  अनूप चंद्र पाण्डेय व भारत निर्वाचन आयोग के वरिष्ठ अधिकारी 23 व 24 दिसम्बर को विभिन्न समीक्षा बैठक करेंगे। 23 दिसम्बर को देहरादून आकर होटल एलपी विला में राजनीति दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद जिला निर्वाचन अधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों द्वारा प्रस्तुतीकरण दिया जाएगा। फिर मुख्य निर्वाचन अधिकारी और स्टेट नोडल पुलिस अधिकारी द्वारा भी प्रस्तुतीकरण के माध्यम से जानकारी दी जाएगी।  24 दिसम्बर को राज्य में स्वीप गतिविधियों की जानकारी लेने के साथ ही दिव्यांगजनों, युवा, महिला और  80 वर्ष से अधिक आयु के कुछ मतदाताओं से वार्ता करेंगे। इसके बाद निर्वाचन व्यय मानिटरिंग एजेंसियों से बैठक करेंगे। मुख्य सचिव व पुलिस महानिरीक्षक के साथ भी बैठक करेंगे। अंत में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मीडिया ब्रीफिंग की जाएगी। 

खेत में कहासुनी होने पर कर दी हत्या

Image
 देहरादून –  पदम सिंह पुत्र चंद निवासी कल्याणपुर ने थाने में एक  प्रार्थना पत्र दिया की उसका भाई आनंद सिंह जो 20 दिसंबर 21 को अपने गेहूं के खेत ग्राम कल्याणपुर में पानी लगा रहा था। वो बेहोशी के हालत में कुछ व्यक्तियों को दोपहर में मिला जिसकी सूचना उन व्यक्तियों ने  मुझे दी। हम लोग आनंद सिंह को तत्काल डॉक्टर के पास ले गए जहां पर डॉक्टरों द्वारा उसे मृत घोषित किया गया।  डेथ मेमो एवं पोस्टमार्टम की कार्रवाई करने के दौरान उप निरीक्षक को घटित घटना के संबंध में पता चला एवं देर रात प्राप्त तहरीर पर तत्काल थाना हाजा पर मु.अ.स. 314/ 21 धारा 302 आईपीसी बनाम बाइस्तफा गफूर हसन पंजीकृत किया गया। घटना की गंभीरता को देखते हुए तत्काल अभियुक्त की गिरफ्तारी को थानाध्यक्ष सहसपुर ने अपने नेतृत्व में टीमें गठित कर संबंधित स्थानों को रवाना किया।गठित टीम  ने 21दिसम्बर को मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त गप्फूर हसन पुत्र फकीरा निवासी हसनपुर सहसपुर देहरादून उम्र 50 वर्ष को हसनपुर रपटे के पास से गिरफ्तार किया गया अभियुक्त कि निशान देही पर हत्या में प्रयुक्त फावड़ा अपने खेत में ही झाड़ियों पर छुपा रखा था बरामद किया ग

सरकार बनाते ही जनता को गैस और बिजली में मिलेगी सब्सिडी– हरीश रावत

Image
 हरिद्वार – उत्तराखण्ड चुनाव अभियान समिति के चेयरमैन एवं पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने विधानसभा भगवानपुर के चैली-भगवानपुर-हल्लूमाजरा-मानक माजरा-सिकन्दरपुर कालसौं-खेलड़ी सिकोहपुर से सिकरौडा जिला हरिद्वार तक हरिद्वार सम्मान यात्रा के तहत तबाड़ तोड़ जनसभाएं व रोड शो किये। चैली जनसभा से पूर्व मनोकामना देवी मंदिर में पूजा-अर्चना की, पूर्व मुख्यमंत्री जनसभा में अपने संबोधन के दौरान अपनी सरकार के समय चालू की गई पेंशन सहित विभिन्न योजनाओं का जिक्र करने से नहीं चूके। उन्होंने कहा कि सरकार में आते ही हम जनता-जर्नाधन को मंहगाई की मार से बचाने के लिये 200 रूपया प्रति सिलैण्डर सब्सिडी को और अधिक बढ़ाने पर विचार करेंगे, 200 यूनिट तक फ्री बिजली को भी बढ़ा सकते हैं, गौरा देवी-नन्दा देवी सहित पेंशन योजनाओं को भाजपा सरकार ने बंद किया है, उनको पुनः चालू करेंगे। गरीब की कन्या के विवाह में 50 हजार रूपया की आर्थिक सहायता प्रदान करेंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के साढ़े 4 वर्ष राज्य की अर्थव्यवस्था को चैपट करने वाले रहे हैं, जनता के ऊपर बेइंताह मंहगाई लादने के साथ-2 रोजगार को समाप्त करने के लिये भी यह सरकार द

मुख्यमंत्री व भाजयुमो के बीच क्रिकेट मैच

Image
  देहरादून –  अभिमन्यु क्रिकेट अकादमी देहरादून में मुख्यमंत्री- XI एवं भाजयुमो - XI के बीच मैत्री क्रिकेट मैच खेला गया।  मुख्यमंत्री XI ने यह मैच 04 रन से जीता। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की कप्तानी में मुख्यमंत्री XI की टीम ने 7 ओवर के मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 02 विकेट खोकर 49 रन बनाए। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नाबाद 14 रन बनाए। लक्ष्य का पीछे करते हुए भाजयुमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या के नेतृत्व के भाजयुमो - XI निर्धारित 7 ओवर में 01 विकेट खोकर 45 रन बना पायी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि जिस तरह खेलों से आपसी भाईचारा बढ़ता है, उसी तरह सामाजिक एवं राजनीतिक जीवन में भाईचारे को बढ़ाने के लिए इस तरह के आयोजनों का उद्देश्य होता है। आज दोनों टीमों के बीच क्रिकेट का मैत्री मैच खेला गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारा लक्ष्य उत्तराखण्ड का सतत विकास करना एवं अंतिम पंक्ति तक के लोगों तक पहुंचना है। राज्य में खेलों को बढ़ावा देने के नई खेल नीति लाई गई है। नई खेल नीति में खिलाड़ियों को हर प्रकार की सुविधाएं प्रदान करने का प्रयास किया गया है। युवाओं को आगे लाने के लि

स्मार्ट सिटी की लाख रुपये के केबिल चोरी करने वाले छ: शातिर चोर माल के साथ गिरफ्तार

Image
 देहरादून – प्रसन्ना कुमार निवासी-कारगी रोड पंचोली टावर देहरादून प्रोजेक्ट मैनेजर स्मार्ट सिटी ने थाना डालनवाला जनपद देहरादून पर आकर सूचना दी कि M/S CABCON INDIA LTD के द्वारा स्मार्ट सिटी की भूमिगत विद्युत केबिल परियोजना का कार्य देहरादून में किया जा रहा है इस परियोजना में लगने वाली 11kv भूमिगत विद्युत केबिल के 17 ड्रम आर्मी सीएसडी कैंटीन ईसी रोड के बाहर रखे हुए थे। 15 दिसम्बर को साइट का निरीक्षण करने के दौरान  3 ड्रम केबिल जिनकी लंबाई 500 मीटर, 495 मीटर, और 495 मीटर चोरी कर लिये गये काफी तलाश किया लेकिन नहीं मिल पाए हैं। इन केबिल तार के ड्रम को किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिया गया है । दाखिला तहरीर पर थाना डालनवाला में मु0अ0स0 272/21 धारा-379 IPC बनाम अज्ञात पंजीकृत हुआ जिसकी विवेचना SI प्रवीन पुंडीर के सुपुर्द हुई। घटनास्थल के आस-पास के CCTV कैमरों का बारीकी से अवलोकन किया तथा मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया । CCTV फुटेज का अवलोकन करने पर ज्ञात हुआ कि  14-15 दिसंबर की रात में 12:30 बजे करीब चोरी हुए केबिल किसी ट्रक में ले जाए जा रहे हैं कैमरो का बारीकी से अवलोकन करने पर जिस ट्रक में

भारतीय प्रशासनिक सेवा का अधिकारी बताकर लोगों से ठगी करने वाला ठग गिरफ्तार

Image
देहरादून – उत्तराखंड पुलिस में आरक्षक के पद पर नियुक्त पवन शर्मा   ने 4 अगस्त 2021 को थाना नेहरू कॉलोनी सूचना दी की उनकी मुलाकात फेसबुक के माध्यम से एक व्यक्ति आदित्य दीक्षित से हुई जो स्वयं को सॉफ्टवेयर इंजीनियर बताता था। और उसके द्वारा पवन को बताया गया कि उसे अमेजन कंपनी से 80 परसेंट सस्ते दामों पर कोई भी सामान मिल जाता है,  जिस पर पवन शर्मा द्वारा स्वयं के लिए एक आईफोन 12 खरीदने की इच्छा जताई जिस पर अभियुक्त आदित्य दीक्षित के कहे अनुसार पवन द्वारा उसके खाते में ₹12800 व ₹5000 नगद आदित्य दीक्षित को दिए गए। जिसके पश्चात आदित्य दिक्षित ने अपना फोन बंद कर दिया व फरार हो गया। आदित्य दीक्षित की गिरफ्तारी के लिए थाना नेहरू कॉलोनी में टीम गठित की गई व टीमों के काफी प्रयास करने के पश्चात भी आदित्य दीक्षित का कोई पता नहीं चल पाया क्योंकि आदित्य दीक्षित द्वारा स्वयं का फोन बंद कर दिया गया था व अपने घर पर भी नहीं रहता था। 18 दिसंबर 21 को पुलिस टीम द्वारा सर्विलांस की मदद से अभियुक्त आदित्य दीक्षित को जनपद हाथरस उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।अभियुक्त के संबंध में जानकारी

उत्तराखण्ड पुलिस में 1718 पदों पर होगी भर्ती, आदेश जारी

Image
देहरादून – राज्य की धामी सरकार ने बेरोजगार युवाओं को पुलिस विभाग में भर्ती के दरवाजे खोल दिए हैं। शासन ने सिपाहियों के 1521 और दरोगाओं के 197 पदों पर भर्ती की अनुमति दे दी है। इस सम्बंध में उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग अतिशीघ्र उत्तराखंड पुलिस भर्ती विज्ञप्ति जारी करने के आदेश दिए गए हैं।बीते 4 जुलाई को मुख्यमंत्री का पदभार संभालते ही पुष्कार सिंह धामी ने कहा था कि युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना उनकी पहली प्राथमिकता है। सरकारी नौकरी के साथ स्वरोजागर मुहैया करवाकर ही पहाड़ी क्षेत्र से हो रहे पलायन को रोका जा सकता है। उन्होंने तुरंत विभिन्न सरकारी विभागों में रिक्त पड़े लगभग 24000 पदों पर नियुक्ति शुरू करने के निर्देश दिए थे। इसके बाद अधिकांश विभागों ने अपने यहां रिक्त पदों के सापेक्ष भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। अब पुलिस विभाग के रिक्त पदों पर भर्ती के आदेश जारी किए गए हैं। सचिव डा. रंजीत कुमार सिन्हा की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि उत्तराखण्ड पुलिस के 1521 आरक्षी पदों और 197 उपनिरीक्षक पदों पर भर्ती का निर्णय शासन ने लिया है। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को इन पदों

खाई में गिरा केन्टर एक की मौत

Image
 पिथौरागढ़ –देर रात एसडीआरएफ टीम को पुलिस लाइन पिथौरागढ़ से सूचना प्राप्त हुई कि थल थाना क्षेत्र पिथौरागढ़ में औलाधार नामक जगह पर एक केन्टर खाई में गिर गया है। जिसकी सर्चिंग के लिए एसडीआरएफ टीम की आवश्यकता है। यह सूचना प्राप्त होते ही एसडीआरएफ पोस्ट  पिथौरागढ़ से उपनिरीक्षक राजेश जोशी  के नेतृत्व में टीम तत्काल घटनास्थल को रवाना हुई।एसडीआरएफ टीम के मौके पर पहुंचने के बाद पता चला कि उपरोक्त वाहन में एक युवक था। वाहन संख्या UK 05 CA1633 के अनियंत्रित हो जाने के कारण 300 मीटर गहरी  खाई में गिर गया lएसडीआरएफ टीम द्वारा रात्रि के घनघोर अंधेरे व विषम परिस्थितियों में उस युवक की सर्चिंग की गई, सर्चिंग के दौरान ड्राइवर  त्रिभुवन जोशी  उम्र 42 वर्ष पुत्र  ख़िलानंद जोशी निवासी मेलापानी, थल  के शव को रिकवर कर स्ट्रेचर के माध्यम से मुख्य मार्ग तक पहुंचाकर  स्थानीय पुलिस के सुपुर्द किया गया।

नवनीत भुल्लर बने टिहरी गढ़वाल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक

Image
 देहरादून – राज्य आपदा प्रतिवादन बल के 9वें सेनानायक के रूप में  नवनीत सिंह भुल्लर (आईपीएस) द्वारा 18 जनवरी 2021 को कार्यभार ग्रहण किया गया था। लगभग 11 महीनों के कार्यकाल में सेनानायक द्वारा SDRF में कई महत्वपूर्ण कार्य किये गए। चाहे रैंणी आपदा में तत्काल प्रतिवादन हो या फिर महाकुंभ का सकुशल संपादन, भुल्लर द्वारा स्वयं प्रथम पटल पर उपस्थित रहकर समस्त कर्तव्यों का कुशलतापूर्वक निर्वहन किया गया।  कोविड-19 की द्वितीय लहर के दौरान पीड़ितों को मेडिसिन किट पहुँचाने से लेकर कोविड संक्रमित शवों के दाह संस्कार का कार्य भी  इनके नेतृत्व में कुशलतापूर्वक किया गया। साथ ही महाकुंभ के दौरान कोविड के दृष्टिगत चलाये गए व्यापक जनजागरूकता अभियान के माध्यम से लगभग 04 लाख से अधिक लोगों को कोविड से बचाव संबंधी जानकारी दी गयी। प्रयासों से वाहिनी मुख्यालय जॉलीग्रांट में पुलिस कल्याणार्थ ''सेंट्रल पुलिस कैंटीन'' का भी शुभारंभ किया गया, जिससे अनेक पुलिस परिवार लाभ उठा रहे है। नवनीत सिंह के कार्यकाल में एसडीआरएफ द्वारा 534 रेस्क्यू कार्यो के माध्यम से 2397 लोगो के जीवन की रक्षा की है व 332 शवो को

एटीएम बदलकर ठगी करने वाले हिटलर गैग के चार शातिर गिरफ्तार

Image
 देहरादून – धर्म सिंह नेगी ने 04 दिसम्बर को थाना प्रेमनगर पर लिखित सूचना दी गई कि प्रेमनगर से सहसपुर के बीच एटीएम से पैसे निकालते समय एटीएम के पास खड़े दो अज्ञात व्यक्तियों ने धोखाधड़ी कर उनका एटीएम बदलकर उनके खाते से रु0 25000/- की निकासी, रु0 25000/- अन्य खाते में स्थानांतरण तथा ₹ 58,500/- की देहरादून स्थित फ्रंटियर ज्वैलर्स से ज्वैलरी शॉपिंग की गयी है।  सूचना के आधार पर थाना प्रेमनगर पर तत्काल मुकदमा अपराध संख्या 278/2021 धारा 420/ 406 भादवी बनाम अज्ञात पंजीकृत किया। गठित पुलिस टीम द्वारा सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन करते हुए ठोस पतारसी- सुरागरसी कर तथा मुखबिर की मदद से 16 दिसम्बर 21 को हिमाचल के बद्दी स्थित अन्नपूर्णा होटल के पास से ब्रेजा कार संख्या UK17H/ 3050 कार में सवार चार अभियुक्त  सोनू उम्र 39 वर्ष। , हिटलर सिंह उम्र 36 वर्ष, दीपक कुमार उम्र 40वर्ष,जगमोहन उम्र 35 वर्ष को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से विभिन्न बैंकों के 28 डेबिट कार्ड,  दो पीली धातु अंगूठी (लेडीस, जेंट्स) तथा घटना में प्रयुक्त वाहन कार को बरामद किया गया।  अभियुक्त से पूछताछ के दौरान बताया कि हम लोग वाहनो की खरीद फरो

जनता के सुझाव से तैयार होगा संकल्प पत्र -भाजपा

Image
 देहरादून – उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव का आगाज हो चुका है। और राजनीतिक पार्टियां अपने-अपने चुनाव प्रचार की सरगर्मियां शुरू हो चुकी हैं। और जोर शोर से अपने प्रचार अभियान में लग गई हैं। भाजपा गढ़वाल की यात्रा 2660 और कुमाऊँ की 1890 दोनों यात्रा 4500 किलोमीटर से अधिक उपयात्रा भी निकाली जाएगी। ,तो वही 70 एलईडी रथ प्रदेश भर में जाएँगे , आज गढ़वाल के लिए 41 रथ रवाना हुए रथ के माध्यम से सुझाव पेटिका में जनता के सुझाव लिए जाएंगे। इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी की शनिवार 18 दिसंबर को गढ़वाल मंडल की यात्रा हरिद्वार से प्रारंभ होगी। रवाना होने से पहले 3 बजे हरिद्वार हर की पौड़ी पर रथों का पूजन करेंगे। , ये जनता का संकल्प पत्र होगा। कांग्रेस के 50 सालों के वातावरण की भी चर्चा होगी। 19 दिसंबर को बागनाथ भवन के दर्शन कर अनुराग ठाकुर इसका शुभारंभ करेंगे।जनवरी प्रथम सप्ताह में यात्रा पूरी होगी। पीएम मोदी और केंद्रीय मंत्री अमित शाह व अन्य केंद्रीय  मंत्री भी यात्रा में शामिल होंगे। 

पूरी की पूरी सरकार दो-तीन लोगों के लिए चल रही है–राहुल

Image
देहरादून – राहुल गांधी ने कांग्रेस की विजय सम्मान रैली में पहुंचे हजारों लोगों की अपार भीड़ को देख गदगद हो उठे। उन्होंने 1971 के युद्ध में भागीदारी करने वाले वीर सैनिकों को सम्मानित किया वही नेहरू कालोनी निवासी बंगाल इंजीनियर से सेवानिर्वित नायब सूबेदार राम सिंह बिष्ट एवम चंद्र मोहन चमोली ई एम ई से कंपनी कमांडर सेवानिर्वित हुए है।16 दिसम्बर का दिन भारत के इतिहास का ऐतिहासिक व गौरव का दिन है। आज के दिन भारत के वीर सैनिकों के अदम्य साहस एवम वीरता की वजह से भारत ने जीत हासिल की । हमें गर्व है उन वीर सैनिकों पर जिन्होंने अपना बलिदान दिया। तत्कालीन प्रधानमंत्री स्व इंदिरा गांधी के मार्गदर्शन एवम सेनाध्यक्ष मानेक शॉ के नेतृत्व में भारतीय फौज ने पाकिस्तान को घुटने टेकने को मजबूर कर दिया और बांग्लादेश का निर्माण किया। हम भारत मां के उन वीर सपूतों को नमन करते हुई उनके बलिदान को याद करते हुए उनके प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हैं।राहुल की रैली से कांग्रेस ने दिया एकजुट होने का बड़ा सन्देश, स्टेज पर मौजूद रहे सभी गुट के नेता। उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 से पहले देहरादून पहुचे कांग्रेस के पूर्व राष्