देहरादून—बजरंगदल महानगर दून ने भारतीय सेना के मनोबल ऊँचा रहे उसके लिये वायुसेना के द्वारा पीओ के में की गई मजबूत कार्यवाई जिसमे मिराज २०००विमानों के द्वारा सुबह की गई बमवर्षा पर सेना के सम्मान मे घंटाघर पर आतिशबाजी कर भारतीय सेना के लिये जय घोष कर पाकिस्तान पर बमवर्षा कि नारेबाजी करते हुए तिरंगा यात्रा निकाली, तोपो से कार्यवाही कर आतंकवादी देश को खत्म करने की बात रखी सेना की इस कार्यवाई से आम जनमानस मे केन्द्र सरकार के प्रति और सवेंदनाऐ बढी है जिससे पूरा देश एक स्वर मे आतंकवाद और धारा 370 व 35 A को हटाने मे साथ है और इसमे त्वरित से एक्शन प्लान तैयार हो सेना सम्मान मे उपस्थित लोगो मे बजरंग दल संयोजक संजीव बालियान विहिप उपाध्यक्ष नवीन गुप्ता, संह संयोजक कमल बिजलवान ,सत्संग प्रमुख प्रभात वर्मा , संह बल उपासना प्रमुख अमन स्वेडिया , आशीष बलूनी , विजय गुप्ता , संदीप वाधवा , मनोज तोमर , पवन आनन्द , भुवन जोशी , राहुल सोनकर , महेश जायसवाल , सुमित कंधारी ,