Posts

Showing posts from February 26, 2019

pixdun: औली में तीन दिवसीय स्कीइंग और स्नो वोर्डिंग प्रतिय...

pixdun: औली में तीन दिवसीय स्कीइंग और स्नो वोर्डिंग प्रतिय... : चमोली- हिमक्रीडा केन्द्र औली में तीन दिवसीय नेशनल नाॅर्डिक एवं एल्पाईन स्कीइंग और स्नो वोर्डिंग प्रतियोगिता आईटीबीपी के व्यू प्वाइंट प्रांग...

औली में तीन दिवसीय स्कीइंग और स्नो वोर्डिंग प्रतियोगिता

Image
चमोली- हिमक्रीडा केन्द्र औली में तीन दिवसीय नेशनल नाॅर्डिक एवं एल्पाईन स्कीइंग और स्नो वोर्डिंग प्रतियोगिता आईटीबीपी के व्यू प्वाइंट प्रांगण में आयोजित उद्घाटन समारोह में सभी टीमों ने राष्ट्रीय घ्वज के साथ नेशनल प्रतियोगिता मनाली के विजयी खिलाडी अतुल भट्ट की अगुवाई में मार्च पास कर मुख्य अतिथि को सलामी दी। इस दौरान प्रसिद्ध लोक गायक दरवान नैथवाल, पूनम सती एवं उनकी टीम ने रंगारंग  सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। औली के 1300 मीटर स्नो स्लोप पर तीन दिवसीय नेशनल नाॅर्डिक एवं एल्पाईन स्कीइंग और स्नोबोर्डिंग प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। प्रतियोगिता के पहले दिन 1100 मीटर दूरी की सुपर जांइट सलाम स्नो रेस (सुपर जी) प्रतियोगिता संपन्न हुई। जिसमें एसएससीबी आर्मी टीम के देवेन्द्र गुरंग ने 55.66सेंकड में रेस पूरी कर पहला स्थान हासिल किया। जबकि हिमांचल प्रदेश की टीम के प्रतिभागी हीरा लाल ने 56.58 सेकंड में तथा एसएससीबी आर्मी के त्वेसिंह ने 57.03 सेकंण्ड में रेस पूरी करते हुए क्रमश दूसरा और तीसरा स्थान पर रहे। इससे पूर्व आईटीबीपी के जवानों ने औली स्की स्लोप पर अनके स्कीइंग खेल करतब भी

पीओके में एयर सर्जिकल स्ट्राइक मिराज २००० से

Image
देहरादून—बजरंगदल महानगर दून ने भारतीय सेना के मनोबल ऊँचा रहे उसके लिये वायुसेना के द्वारा पीओ के में की गई मजबूत कार्यवाई जिसमे मिराज २०००विमानों के द्वारा सुबह की गई बमवर्षा पर सेना के सम्मान मे घंटाघर पर आतिशबाजी कर भारतीय सेना के लिये जय घोष कर पाकिस्तान पर बमवर्षा कि नारेबाजी करते हुए तिरंगा यात्रा निकाली, तोपो से कार्यवाही कर आतंकवादी देश को खत्म करने की बात रखी सेना की इस कार्यवाई से आम जनमानस मे केन्द्र सरकार के प्रति और सवेंदनाऐ बढी है जिससे पूरा देश एक स्वर मे आतंकवाद और धारा 370 व 35 A को हटाने मे साथ है और इसमे त्वरित से एक्शन प्लान तैयार हो सेना सम्मान मे उपस्थित लोगो मे बजरंग दल संयोजक संजीव बालियान विहिप उपाध्यक्ष नवीन गुप्ता, संह संयोजक कमल बिजलवान ,सत्संग प्रमुख प्रभात वर्मा , संह बल उपासना प्रमुख अमन स्वेडिया , आशीष बलूनी , विजय गुप्ता , संदीप वाधवा , मनोज तोमर , पवन आनन्द , भुवन जोशी , राहुल सोनकर , महेश जायसवाल , सुमित कंधारी ,

इंडियन ड्रोन फेस्टिवल 2019 का आयोजन

Image
देहरादून- इंडियन ड्रोन फेस्टिवल 2019 का आयोजित किया जा रहा है। ड्रोन एप्लीकेशन एंड रिसर्च सेंटर उत्तराखंड द्वारा  इसका आयोजन किया। आईटीडीए देहरादून में आयोजित ड्रोनाथॉन इंडियन ड्रोन फेस्टिवल 2019 का शुभारंभ मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने  किया। प्रदेश में ड्रोन तकनीक के विकास व युवाओं को इस क्षेत्र में रोजगार हेतु प्रेरित करने के लिए मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र सिंह रावत के विशेष प्रयासों से ड्रोन एप्लीकेशन एंड रिसर्च सेंटर उत्तराखंड  की स्थापना की गई थी। ड्रोन फेस्टिवल का मुख्य उद्देश्य स्वचालित एरियर सिस्टम के डिजाइन व उपयोग से संबंधित इनोवेटिव हल का प्रदर्शन करना है। इससे ड्रोन तकनीक के क्षेत्र में काम कर रहे लोगों को विचार साझा करने का भी अवसर मिलेगा।

देहरादून में देश के पहले ड्रोन एप्लीकेशन प्रशिक्षण केन्द्र की स्थापना

Image
देहरादून—मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत ने कहा कि वर्तमान में ड्रोन का बहुआयामी उपयोग हो रहा है। सुरक्षा, सर्वे, आपदा के समय इस्तेमाल, स्वास्थ्य, क्राउड कंट्रोल, रेलवे लाईनों, नदियों की देख-रेख के आदि महत्वपूर्ण गतिविधियों के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि यह आधुनिक तकनीक जीवन को आसान बनाने में मददगार साबित हो रही है। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने सूचना प्रौद्योगिकी भवन, आईटी पार्क, देहरादून में इण्डिया ड्रोन फेस्टिवल-2019 का शुभारम्भ करते समय कहा। उत्तराखण्ड देश का पहला राज्य है, जहाँ ड्रोन फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है। इस ड्रोन फेस्टिवल में 21 राज्यों से लोग प्रतिभाग कर रहे हैं।मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत  ने कहा कि देहरादून में देश के पहले ड्रोन एप्लीकेशन प्रशिक्षण केन्द्र एवं अनुसंधान प्रयोगशाला की स्थापना की गई। इसके लिए उन्होंने एनटीआरओ के पूर्व अध्यक्ष आलोक जोशी के प्रयासों की भी सराहना की। देहरादून में उत्तराखण्ड डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग एवं सप्लाई एसोसिएशन का गठन भी हुआ है। मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों में युवाओं की भागीदारी जरू

शहीदों की आत्मा को मोक्ष प्राप्ति की कामना के लिए शांति पाठ

Image
 देहरादून-पुलवामा हमले में हुए शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि देने के लिए शहादत के 13 दिन पूरे होने पर आज देहरादून में अपना परिवार, कायस्थ महासभा और स्थानीय लोगों ने श्रद्धांजलि सभा का  आयोजन करके शहीदों की आत्मा को मोक्ष प्राप्ति की कामना के लिए शांति पाठ और हवन किया गया । इस दौरान उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे और ब्रिगेडियर के जी बहल ने मुख्य रूप से यज्ञ में आहुति दी । इस दौरान कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडेय ने कहा कि इस शहादत की पाकिस्तान को अभी और बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी जिस का आगाज आज  सुबह 3:30 बजे पाकिस्तान पर हमला करके भारत में दे दीया है । ब्रिगेडियर के जी बहल नेे कहा कि भारत को इस बार निर्णायक सबक सिखाना होगा । पाकिस्तान के घर मे घुसकर आतंक बादियों को खत्म करना ही अंतिम विकल्प है । श्रद्धांजलि यज्ञ में  पुरुषोत्तम भट्ट ,आचार्य शशिकांत दुबे , विनीत नागपाल , आभा शर्मा ,जितेंद्र पेटवाल, जितेंद्र पवार महितोष मैंठानी, युवा वाहिनी के प्रदेश उपाध्यक्ष गोविंद वाधवा, सुखपाल, गणेश उनियाल, उदय राजपूत, रतन श्रीवास्तव, रेखा सिंघल, आचार्य शशिभूषण मैथानी, कांग्रेस प्रवक्ता गरिमा दस