Posts

Showing posts from May, 2021

मुख्यमंत्री लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों का हाल-चाल जान रहें है

Image
  टिहरी – वैश्विक महामारी कोविड-19 के दौरान उत्तराखंड में लाखों लोग संक्रमित हुए हैं। पिछले डेढ़ वर्षो में लेकिन अभी तक पूर्व मुख्यमंत्री ने किसी भी कोरोना संक्रमित व्यक्ति से चिकित्सालय में मुलाकात तक नहीं की थी। वही तीरथ सिंह रावत ने जबसे प्रदेश के मुख्यमंत्री का कार्यभार संभाला तभी से लगातार वोह प्रदेश के विभिन्न को कोविड सेंटरों में पहुंच कर कोरोना संक्रमित मरीजों से मिल उनका हाल-चल जानते है और उन्हें दिलासा दिलाते हैं।  मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने सोमवार को जिला चिकित्सालय बौराड़ी का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने चिकित्सालय के आपातकालीन सेवा, आईसीयू, नवजात शिशु वार्ड जनरल ओपीडी, अस्थि रोग वार्ड का निरीक्षण किया।उन्होंने आईसीयू में भर्ती मरीजों का हाल-चाल जाना वहीं भर्ती मरीजों से भोजन, दवाएं, स्वास्थ्य परीक्षण को लेकर  भी फीडबैक लिया।  इसके उपरांत मुख्यमंत्री ने जिला चिकित्सालय में निर्माणाधीन 500 एलपीएम के ऑक्सिजन जनरेशन प्लांट को एक सप्ताह में पूरा करने के निर्देश है। ऑक्सीजन प्लांट का निर्माण कार्य पूरा होने पर यहां से 80 बैड के लिए ऑक्सीजन की आपूर्ति हो सकेगी। निरीक्षण के दौर

पति को नींद की गोली खिलाकर हत्या करने के जुर्म में पत्नी व प्रेमी गिरफ्तार

Image
 देहरादून – अस्पताल से एक ब्रॉड डेथ मेमो 28 मई 21को मृतक पंकज भट्ट पुत्र दिनेश भट्ट निवासी राज राजेश्वरी एनक्लेव नथुवाला उम्र 43 वर्ष का प्राप्त हुआ। इस डेथ मेमो की जांच में चौकी प्रभारी बालावाला जगमोहन सिंह राणा अस्पताल पहुंचे एवं अस्पताल में जाकर पंचायत नामा पोस्टमार्टम की कार्रवाई की गई। इस प्रकरण के सम्बंध में 29 मई को मृतक की मां पुष्पा भट पत्नी स्वर्गीय दिनेश चंद्र भट्ट निवासी राजराजेश्वरी एनक्लेव थाना रायपुर जनपद देहरादून की तहरीर पर धारा 302/120b  के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।मुकदमे की जाँच थानाध्यक्ष दिलबर सिंह नेगी द्वारा प्रारम्भ की गई सर्वप्रथम घटनास्थल का निरीक्षण किया गया एवं घटनास्थल पर जाकर मुकदमे की वादिनी पुष्पा भट्ट से पूछताछ की गई। पंकज भट्ट की शादी वर्ष 2006 में हुई थी लेकिन शादी के बाद से ही विजयलक्ष्मी एवं पंकज में आपसी झगड़े होते रहते थे।विजयलक्ष्मी उर्फ विजया  का किसी दीपक नाम के लड़के के साथ प्रेम प्रसंग   चल रहा था एवं पंकज भट्ट ने अपनी पत्नी के पास दो मोबाइल भी पकड़े थे जिनमें उस लड़के के साथ इसकी कई फोटो थी।मृतक की मां  पुष्पा ने बताया कि उसके बेटे पंकज की

अधिक उम्र के कोविड मरीजों को म्यूकर माइकोसिस के प्रति ज्यादा सावधान रहने की जरुरत

Image
  ऋषिकेश– एम्स संस्थान में म्यूकर माइकोसिस ट्रीटमेंट टीम हेड और ईएनटी सर्जन डा. अमित त्यागी ने बताया कि किसी भी व्यक्ति को कोविड ग्रसित होने पर चिकित्सकीय सलाह के बिना स्टेराॅयड का सेवन बिल्कुल नहीं करना चाहिए। फंगस संक्रमण की दृष्टि से ऐसा करना बेहद घातक साबित हो सकता है। इसके अलावा स्वस्थ होने के अगले 6 हफ्ते बाद तक भी कोविड मरीज को अपने शुगर लेवल की दैनिक तौर से जांच करानी चाहिए।  जिससे शुगर लेवल बढ़ने पर उसे समय रहते नियंत्रित किया जा सके। उन्होंने इस घातक बीमारी के बचने के लिए निम्न बातों को अपनाने की सलाह दी।और कहां कि 40 से 60 साल उम्र के कोविड मरीजों को म्यूकर माइकोसिस महामारी के प्रति ज्यादा सावधान रहने की जरुरत है। डायबिटीज से ग्रसित इस उम्र के कोविड पेशेंटों में फंगस फैलने का सबसे अधिक खतरा होता है। घातक एंजियोइनवेसिव फंगल संक्रमण म्यूकर माइकोसिस से ग्रसित रोगियों की संख्या में दिन-प्रतिदिन बढ़ोत्तरी दर्ज की जा रही है। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, एम्स ऋषिकेश में म्यूकर माइकोसिस का पहला मरीज बीती 30 अप्रैल को आया था। आंकड़ों पर गौर करें तो मात्र एक महीने में ही इस बीमारी

मुख्यमंत्री ने बड़कोट में कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण किया

Image
   उत्तरकाशी – मुख्यमंत्री  तीरथ सिंह रावत ने शनिवार को बड़कोट में कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने अधिकारियों से कोविड केयर सेंटर की विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया। मुख्यमंत्री ने कोविड केयर सेंटर में दवाओं, खान-पान एवं अन्य व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली।  अवगत कराया गया कि कोविड केयर सेंटर में चिकित्सकों द्वारा  नियमित देखभाल की जा रही है। भोजन, स्वच्छता एवं अन्य व्यवस्थाएं भी अच्छी हैं। इसके उपरान्त मुख्यमंत्री ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नौगांव का निरीक्षण भी किया। उन्होंने कोविड सेल से होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों से फोन से वार्ता कर उनका हालचाल जाना। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में डॉक्टरों की कमी को दूर करने के लिए राज्य सरकार द्वारा हर सम्भव प्रयास किये जा रहे हैं। डॉक्टरों को दूरस्थ क्षेत्रों में तैनाती दी गई है। कोविड के दौरान डॉक्टरों की कमी न हो, इसके लिए जिलाधिकारियों को भी अधिकार दिया गया है कि कोविड के दौरान मानक के अनुसार एवं आवश्यकतानुसार डॉक्टरों की तैनाती कर सकते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तरकाशी जनपद में कोविड के नियंत्रण के लिए अच

लाॅकडाउन के कारण स्कूल बंद लाखों बच्चे पौष्टिक भोजन, खेल-कूद और शारीरिक व्यायाम से वंचित

Image
 ऋषिकेश – एम्स के तत्वावधान में राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन किया गया। वेबिनार में बच्चों में बढ़ते मोटापे की वृद्धि को रोकने के लिए जंक फूड पैकेजों में चीनी, नमक व वसा के चेतावनी लेवल को दर्शाने की आवश्यकता पर जोर दिया गया। इस दौरान एम्स निदेशक  प्रोफेसर रवि कांत  ने कहा कि इस मामले में ठोस नीति बनाने की नितांत आवश्यकता है। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, एम्स ऋषिकेश ने वेबिनार के माध्यम से पैकेज फूड्स में चीनी, नमक और वसा के चेतावनी लेवल को दर्शाने के लिए जनजागरुकता मुहिम की शुरुआत की है। विशेषज्ञों का कहना है कि बच्चों में होने वाली मोटापे की वृद्धि स्वास्थ्य की दृष्टि से खतरनाक है। राष्ट्रीय स्तर के इस वेबीनार में देश के विभिन्न मेडिकल संस्थानों के स्वास्थ्य विशेषज्ञों और चिकित्सकों ने प्रतिभाग किया। उन्होंने बताया कि जंक फूड में चीनी, नमक और वसा पर चेतावनी लेबल और इनकी मात्रा का उल्लेख होने से भारत में बच्चों में बढ़ती मोटापे की वृद्धि को रोका जा सकता है। बच्चों के लिए एक स्वस्थ और पौष्टिक भोजन सुनिश्चित करने के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि बचपन के मोटापे के कई दीर्घकालिक प्

सात किमी पैदल दुर्गम रास्ते से कोविड संक्रमित को पहुंचाया एम्बुलेंस तक

Image
पिथौरागढ़ – पहाड़ तो पहाड़ होता है और वो भी दुर्गम  पगडन्डी वाला रास्ता, एस डी आर एफ भी कहां हार मानने वाली थी सात किलोमीटर के इस दुर्गम रास्ते पर पगडंडियों के बीच होते हुए एस डी आर एफ ने अपनी वर्दी के ऊपर  कोविड पीपीई पहनी हुई थी जो शरीर के पानी को भी निचोड़ देता है। ओर शरीर को भिगो देता है पसीने से, कांधे पर  स्ट्रेक्चर पर  जिस पर है 82 वर्षीय  कोविड संक्रमित बुजर्ग, ओर बुलन्द हौसले के साथ  ह्रदय में सुरक्षित पहुंचाने की  आस और जिम्मेदारी लिए एस डी आर एफ उत्तराखंड पुलिस के जवान।    जी हां यह वाकया है पिथौरागढ़ के लिलम क्षेत्र का, जहां दुर्गम क्षेत्र में पहुँचने में एस डी आर एफ को 3 घण्टे का समय लग गया, मिलम से आगे बूई गाँव मे एक बुजर्ग के कोविड संक्रमित होने के साथ ही स्वास्थ्य के बिगड़ने की सूचना एस डी आर एफ को प्राप्त हुई , जिस पर टीम सब इंस्पेक्टर मनोहर कन्याल के हमराह गाँव को रवाना हुई थी।  मुनस्यारी से लिलम 25 किमी ओर तद्पश्चात 7 किमी का उबड़ खाबड़ एरिया पार कर लगता है बूई गाँव । इस गाँव मे रहते है एक गरीब बुजर्ग दम्पति जो एक झोपड़ी में निवास करते है।           कुछ दिनों पहले स्वास्थ्य

श्री बदरीनाथ धाम में देवऋषि श्री नारद जयंती

Image
बदरीनाथ धाम – श्री बदरीश पंचायत  में प्रतिष्ठित देवऋषि नारद जी की जयंती  आज कृष्ण पक्ष द्वितीया पर देवस्थानम बोर्ड एवं तीर्थ पुरोहितों द्वारा देवर्षि नारद जी का स्मरण एवं  पूजा की गयी।देवस्थानम बोर्ड के मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया कि कोरोना महामारी बचाव मानको का पालन करते हुए‌ हुए अलकनंदा के निकट नारद कुंड में देवर्षि नारद की सूक्ष्म पूजा अर्चना हुई।  इस अवसर पर धर्माधिकारी भुवन चंद्र उनियाल,देवस्थानम बोर्ड के अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी बी.डी. सिंह, उप मुख्य कार्याधिकारी सुनील तिवारी, अपर धर्माधिकारी सत्यप्रसाद चमोला, अपर धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल , वेदपाठी रविन्द्र भट्ट,वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी गिरीश चौहान, कमेटी सहायक संजय भट्ट दफेदार कृपाल सनवाल, ज्योतिष डिमरी अंकित डिमरी,सुमन डिमरी, गिरीश डिमरी आदि मौजूद रहे। रावल ईश्वरीप्रसाद नंबूदरी ने  सभी को नारद जयंती की  शुभकामनायें दी। 

रैबार डेस्क से मिलेगी मरीज के स्वास्थ्य की जानकारी

Image
ऋषिकेश – आईडीपीएल में डीआरडीओ व एम्स  द्वारा तैयार किए गए राइफलमैन जसवंत सिंह रावत कोविड केयर सेंटर में भर्ती होने वाले मरीजों के स्वास्थ्य की जानकारी के लिए यहां ’रैबार डेस्क’ स्थापित की गई है। ’रैबार’ शब्द गढ़वाली भाषा से लिया गया है। जिसका अर्थ संदेश देना होता है। यह डेस्क इस सेंटर के प्रवेशद्वार में स्थापित की गई है।    प्रभारी डा. मधुर उनियाल ने इस बाबत बताया कि रैबार डेस्क में मौजूद तीमारदार को अस्पताल के चिकित्सक लैंडलाइन टेलीफोन के माध्यम से संबंधित मरीज के स्वास्थ्य की जानकारी उपलब्ध कराएंगे। शुरुआत में इस सुविधा का समय सांय 6 से 8 बजे तक रखा गया है। मरीजों की संख्या बढ़ने पर इस समयावधि को और बढ़ाया जा सकता है। राइफलमैन जसवंत सिह रावत कोविड केयर सेंटर में मध्यम लक्षण वाले कोविड मरीज ही भर्ती किए जाएंगे। भर्ती की सभी प्रक्रियाएं अस्पताल के इमरजेंसी विभाग से संचालित होंगी। कोविड केयर सेंटर में मरीजों के एडमिशन का चार्ज निःशुल्क रखा गया है।अस्पताल में प्रत्येक दिवस पर 24 घंटे इमरजेंसी चिकित्सा सुविधाएं भी उपलब्ध रहेंगी। खास बात यह है कि यहां अलग से एडमिशन काउंटर नहीं बनाया गया है।

कर्नल कोठियाल के यूथ फाउंडेशन की टीम ने तैयार किया मिनी मिलिट्री हॉस्पिटल

Image
  देहरादून – कर्नल अजय कोठियाल ने कोरोना महामारी के संकट के वक्त एक बार फिर अपनी नेतृत्व क्षमता को साबित कर दिखाया है। उन्होंने आज कोरोना महामारी से लड़ने के लिए उत्तराखंड की जनता को 20 बेड का सभी सुविधाओं युक्त मिनी मिलिट्री हॉस्पिटल, समर्पित किया। सबसे अहम बात यह है कि इस हॉस्पिटल में पूरा इलाज निशुल्क होगा। कर्नल अजय कोठियाल और उनके सानिध्य में चलने वाले संगठन ‘यूथ फाउंडेशन’ की टीम ने इस हॉस्पिटल को तैयार करने के लिए  युद्धस्तर पर काम किया जिसका परिणाम आज सामने है। यह हॉस्पिटल ‘मैक्सिमा हेल्थ केयर’ नाम से देहरादून के शिमला बाईपास रोड क्षेत्र में बनाया गया गया है। अहम बात यह है कि इसके संचालन के लिए उत्तराखंड प्रशासन तथा  स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी जरूरी अनुमति दी जा चुकी हैं। इस अवसर पर कर्नल अजय कोठियाल ने कहा कि कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई में आज सभी को आगे आने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि इसी बात ने उन्हें इस हॉस्पिटल को तैयार करने के लिए हौसला दिया। कर्नल कोठियाल ने कहा कि बाबा केदारनाथ के आशीर्वाद से उत्तराखंड बहुत जल्द कोरोना रूपी दानव को हराने में सफल होगा।उन्होंने कहा कि इ

मुख्यमंत्री ने राइफलमैन जसवंत सिंह रावत कोविड केयर सेंटर उद्घाटन किया

Image
ऋषिकेश – आईडीपीएल क्षेत्र में डीआरडीओ व एम्स की ओर से राइफलमैन जसवंत सिंह रावत की स्मृति में तैयार किए गए 500 बेड के राइफलमैन जसवंत सिंह रावत एम.वी.सी. कोविड केयर सेंटर का बुधवार को मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने विधिवत उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार के आपसी समन्वय से निर्मित अस्पताल का संचालन एम्स ऋषिकेश द्वारा किया जाएगा,जिससे कोविड संक्रमित मरीजों को काफी हद तक चिकित्सा सहायता मिल सकेगी।                                                                                      बुधवार को अस्पताल के शुभारंभ के लिए आईडीपीएल पहुंचे मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत  का एम्स निदेशक प्रोफेसर रवि कांत, डीआरडीओ के निदेशक बीके दास व अन्य अधिकारियों के साथ स्वागत किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि राइफलमैन जसवंत सिंह रावत की स्मृति में स्थापित अस्पताल से कोरोना मरीजों को भर्ती करने में आ रही बेड व अन्य दूसरी दिक्कतों से निजात मिलेगी। इस अवसर पर सीएम तीरथ सिंह रावत  ने भारत-चीन युद्ध में राइफलमैन जसवंत सिंह रावत के योगदान को याद किया।        निदेशक एम्स  प्रोफेसर रवि कांत

मुख्यमंत्री ने श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में 30 नए आई.सी.यू बेड का वर्चुअल लोकार्पण

Image
  देहरादून – मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में स्थापित 30 नए आई.सी.यू बेड का वर्चुअल माध्यम से लोकार्पण किया।मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि  कोविड के समय में इन आईसीयू बेड की उपलब्धता से विशेषकर पौड़ी, चमोली, रुद्रप्रयाग एवं टिहरी जिले के लोगो को ईलाज में मदद मिलेगी। इन जनपदों से अधिकांश मरीज ईलाज के लिए श्रीनगर आते हैं। कोविड के बाद अन्य बीमारियों के ईलाज के लिए भी इन आईसीयू बेड का उपयोग होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। प्रदेश में आईसीयू, ऑक्सीजन बेड, वेंटिलेटर, ऑक्सीजन की पर्याप्त उपलब्धता है। मेडिकल कॉलेज एवं जिला अस्पतालों में सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध हैं। इनका विस्तार सीएचसी एवं पीएचसी लेवल तक किया जा रहा है।मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि जल्द ही नैनीडांडा, थलीसैंण एवं प्रदेश के अन्य दूरस्थ क्षेत्रों में ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि कोविड की तीसरी लहर के लिए अभी से सतर्कता बरतनी होगी। सभी अस्पतालों में बच्चों के लिए अलग से व्यवस्था हो। इसकी समय से पू

चिकित्सक के बताए उपायों से कोरोना होगा खत्म

Image
 ऋषिकेश – अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, एम्स ऋषिकेश के गठित कोविड -19 कम्युनिटी टास्क फोर्स की ओर से आयोजित  कम्युनिटी संवाद कार्यक्रम में राज्य ही नहीं बल्कि देश के विभिन्न हिस्सों के नागरिकों को कोविड संक्रमण, बचाव एवं उपचार को लेकर जागरुक किया गया। बताया गया कि इसके तहत उन्नत भारत अभियान-क्षेत्रीय समन्वय संस्थान, आईआईटी रुड़की द्वारा कोविड से बचाव व उपचार संबंधी प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के उद्देश्य से "कम्युनिटी संवाद फॉर कोविड-19 पैनडेमिक" कार्यक्रम ऑनलाइन मोड में आयोजित किया गया। जिसमें आईआईटी रुड़की के उप निदेशक प्रो. एम. परीदा ने बताया कि वर्तमान समय में कोविड19 बीमारी गांवों में भी तेजी से अपने पैर पसार रही है, ऐसे में ग्रामीणों को इस बीमारी के प्रति सतर्क रहने की नितांत आवश्यकता है।उन्होंने कहा कि सही जानकारी होने से इस रोग से प्रभावित व्यक्ति चिकित्सक द्वारा बताए गए उपायों को अपनाकर बीमारी से आसानी से निजात पा सकते हैं। उन्नत भारत अभियान निरंतर इस प्रकार के जागरुकता कार्यक्रम आयोजित कर रहा है,जिससे ग्रामीणों व किसानों को इस भयावह दौर में कोविड के संक्रमण से

भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के क्रांतिकारी रास बिहारी बोस का 135 वां जन्मदिवस मनाया

Image
 देहरादून – वन अनुसंधान संस्थान, देहरादून द्वारा भारत के स्वतंत्रता संग्राम के क्रांतिकारी रास बिहारी बोस का 135 वां जन्मदिवस मनाया गया। ऑनलाइन मोड में आयोजित कार्यक्रम में  ए.एस. रावत, महानिदेशक, भारतीय वानिकी अनुसंधान एवं शिक्षा परिषद, देहरादून एवं निदेशक, वन अनुसंधान संस्थान, देहरादून ने मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। इस अवसर पर  ए.एस. रावत ने अपने संबोधन में कहा कि स्व. रास बिहारी बोस का भारतीय क्रांतिकारियों में प्रमुख स्थान है। जिन्होंने अंग्रेजी दासता से मुक्ति हेतु भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनका जन्म 25 मई, 1886 को हुआ था। उनकी प्रारभिक शिक्षा अपने दादाजी की देखरेख में हुई। 1789 की फ्रांस क्रांति का रास बिहारी पर गहरा प्रभाव पड़ा।  उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि बिहारी का देहरादून, उत्तराखंड में आगमन प्रमंथा नाथ टैगोर के आवास में गृहशिक्षक के रूप में हुआ। उन्होंने अपना कुछ समय वन अनुसंधान संस्थान में बिताया तथा वे घोसी गली, पल्टन बाजार, देहरादून में भी रहे। देहरादून की गलियां, यहां का राजा पी.एन. टैगोर गार्डन तथा वन अनुसंधान संस्

म्यूकर माइकोसिस से दिमाग,आंख और नाक पर बुरा असर पड़ता हैं

Image
 ऋषिकेश – प्रदेश में  म्यूकर माइकोसिस के मरीजों की संख्या में लगातार हो रही बढ़ोत्तरी के मद्देनजर ग्रसित मरीजों के लिए एम्स, ऋषिकेश में 100 बेड तैयार किए गए हैं। इनमें आईसीयू सुविधा वाले 10 बेड शामिल हैं। म्यूकर माइकोसिस के मरीजों के समुचित उपचार के लिए एम्स में विशेषज्ञ चिकित्सकों की 2 टीमें गठित की गई हैं। इन टीमों में ईएनटी, न्यूरो, नेत्र, डेंटल और माइक्रोबायोलॉजी के चिकित्सक शामिल हैं। इस बाबत डीन हॉस्पिटल अफेयर्स प्रोफेसर यूबी मिश्रा  ने बताया कि वर्तमान में एम्स में म्यूकर माइकोसिस के 70 पेशेंट भर्ती हैं। कोविड पाॅजिटिव और कोविड नेगेटिव रोगियों को अलग-अलग वार्डों में रखा गया है। म्यूकोर माइकोसिस के मरीजों की सर्जरी के लिए अलग-अलग ऑपरेशन थिएटर आरक्षित किए गए हैं।                                                 उन्होंने बताया कि संस्थान में म्यूकर माइकोसिस रोगियों की संख्या लगातार बढ़ रही है। इसे देखते हुए अस्पताल में 10 आईसीयू बेडों समेत कुल 100 बेडों की व्यवस्था की गई है। वर्तमान स्थिति को देखते हुए इनमें अधिकांश बेड कोविड पॉजिटिव मरीजों के लिए आरक्षित हैं। उन्होंने यह भी बताया कि

एस डी आर एफ पहुंचे गोद लिए गाँवों में किया सैनिटाइज और स्वास्थ्य परीक्षण

Image
 देहरादून – एस डी आर एफ पुलिस कोविड संकट काल में जनमानस की वेदना को समझती है। और इसे न्यूनतम ओर समाप्त करने के लिए हर सम्भव प्रयासरत है। ज्ञातव्य हो कि एस डी आर एफ उत्तराखंड पुलिस द्वारा सम्पूर्ण प्रदेश में 20 गावो को कोविड सुरक्षा के दृष्टिगत गोद लिया है। जिसमे से 14 गढ़वाल मंडल ओर 6 गाँव कुमाऊँ मंडल में स्थित है       वर्तमान में एस डी आर एफ पुलिस द्वारा सभी गोद लिए गाँवों में अनेक स्तर पर कोविड सुरक्षा कवच अभियान चलाया जा रहा है जो मिशन हौशला के अंतर्गत ही एक कड़ी है। एस डी आर एफ  बल के द्वारा प्रथम दिवस सभी गोद लिए गावों को भली भांति सेनेटाइज किया, तद्पश्चात अन्य दिवसों में प्राथमिकता के आधार पर थर्मल स्केंनिग ओर एंटीजन टेस्ट किया, द्वितीय क्रम में जवानों के द्वारा सम्पूर्ण गाँव में जरूरतमन्द को आवश्यक मेडिसिन, सेनेटाइज और मास्क का वितरण किया, वर्तमान में सम्पूर्ण गाँवों में ग्रामीणों को  मास्क पहनने और सेनेटाइज का उपयोग हेतु प्रेरित किया जा रहा है,साथ ही घरों में रहने और सामाजिक दूरी के नियम और आवश्यकता की जानकारी भी जवानों के द्वारा दी जा रही है। इस अभियान को ग्रामीणों द्वारा बेहद

द्वितीय केदार भगवान श्री मदमहेश्वर जी के कपाट खुले

Image
  रूद्रप्रयाग: -  पंचकेदार में प्रसिद्ध द्वितीय केदार भगवान मदमहेश्ववर जी के कपाट आज  बैशाख शुक्ल त्रयोदशी कर्क लग्न स्वाति नक्षत्र में  सोमवार ‍ 24 मई को 11 बजे मंत्रोचार एवं विधि विधानपूर्वक खोल दिये गये हैं।श्री मदमहेश्वर भगवान के कपाट खुलने के साथ ही सभी पंचकेदार मंदिरों के कपाट अब खुल चुके है। उल्लेखनीय है कि श्री केदारनाथ धाम, श्री तुंगनाथ जी, श्री रूद्रनाथ जी के कपाट पहले ही खुल चुके है तथा पंचम केदार  श्री कल्पेश्वर जी ( उर्गम) के कपाट वर्षभर खुले रहते है। श्री मदमहेश्वर भगवान की उत्सव डोली आज प्रात: गोंडार गांव से  12किमी पैदल चलकर श्री मदमहेश्वर के बुग्यालों में पहुंची जहां यदकदा अभी बर्फ विद्यमान है। भगवान मदमहेश्वर जी जब मंदिर प्रांगण में पहुंचे  तो उन्होंने मंदिर की परिक्रमा की तथा अपने साज सामग्री पूजा पात्रों आदि का भी अवलोकन किया। सभी उपस्थित जनमानस को आशीर्वाद दिया। साढ़े दस बजे पुजारी शिवलिंग चपटा ने कपाट खुलने की प्रक्रिया शुरू की तथा पंचोपचार पूजा अर्चना कर भगवान गणेश, एवं  क्षेत्रपाल भैरवनाथ  का आवह्वान कर कपाट खुलने की रस्म पूरी हुई तथा 11 बजे पुर्वाह्न में श्री म

कोविड कर्फ़्यू 1 जून तक बढ़ा खुलेगी दुकान 8 से11बजे तक

Image
  देहरादून – उत्तराखंड में कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के लिए राज्य सरकार ने प्रदेश में कोविड कर्फ़्यू को आगामी 1 जून तक बढ़ाने का निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के निर्देशों के बाद राज्य सरकार ने यह फैसला लिया है। सरकार के शासकीय प्रवक्ता कैबिनेट मंत्री  सुबोध उनियाल ने बताया कि प्रदेश में कोविड कर्फ़्यू को 1 जून तक बढ़ाया गया है। शासकीय प्रवक्ता  सुबोध उनियाल ने बताया कि व्यापारियों की मांग के अनुरूप मुख्यमंत्री  के साथ विमर्श के बाद बाजार खुलने के समय को 7:00 से 10:00 के बजाए सुबह 8:00 बजे से 11:00 बजे तक खोलने का निर्णय लिया गया है। जिसमें पूर्व की भाँति आवश्यक सेवाओं दूध, मीट मछली, फल, सब्जी की दुकानें खोली जा सकेगी। उन्होंने बताया कि राशन और किराने की दुकानों हेतु आम जनता को 28 मई को सुबह 8:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक आवश्यक वस्तुओं के क्रय हेतु आवाजाही में छूट रहेगी। शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने कहा कि पिछले कई दिनों से कोविड का ग्राफ प्रदेश में कम होता हुआ दिख रहा है, लेकिन अपने स्तर से सरकार पूरी तरीके से इसकी रोकथाम में जुटी हुई है। श्री उनियाल ने कहा कि प्रदे

मुख्यमंत्री पीपीई किट पहन पंहुचे कोविड वार्ड में मिले कोरोना मरीजों से

Image
पिथौरागढ़ – कोरोना महामारी की व्यवस्थाओं को देखने के लिए  दो दिवसीय दौरे पर पंहुचे पिथौरागढ़। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने जिले में कोरोना महामारी की रोकथाम को किए गए प्रबंधन एवं स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया। मुख्यमंत्री रावत जनपद मुख्यालय पंहुचते ही सीधे  जिला बेस चिकित्सालय गए जहाँ उन्होंने कोविड केअर सेंटर का निरीक्षण करने के साथ ही ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट भवन एवं एवं आर टी पीसीआर लैब के कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने बेस चिकित्सालय में भर्ती कोविड पॉजिटिव मरीजों के स्वास्थ्य के बारे में भी जानकारी ली। बेस चिकित्सालय भ्रमण के दौरान मुख्यमंत्री द्वारा 26 लाख 92 हजार रुपये की बेस चिकित्सालय में बनने वाले ऑक्सीजन जसनरेस हॉल का भी शिलान्यास किया गया गया।बेस चिकित्सालय के निरीक्षण के उपरांत मुख्यमंत्री वहॉ से जिला चिकित्सालय पंहुचे जहाँ उन्होंने चिकित्सालय का निरीक्षण करने के साथ ही चिकित्सालय में भर्ती कोविड पॉजिटिव मरीजों के स्वास्थ्य के बारे में तथा जिला चिकित्सालय में उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में प्रमुख चिकित्साधीक्षक से जानकारी ली गई। इस दौरान मुख्यमंत्री द्

एजिथ्रोमाइसिन के कुछ साइड इफेक्ट्स

Image
 देहरादून – कोविड-19 महामारी में कोरोना संक्रमित रोगियों  को डॉक्टर एलोपैथिक की दवाई लिखते हैं इसमें यह दवा एजिथ्रोमाइसिन भी हैं।एजिथ्रोमाइसिन के साइड इफेक्ट्स भी हो सकते हैं, जैसे मतली या उलटी, दस्त, सिरदर्द आदि। इनके अलावा एजिथ्रोमाइसिन के कुछ अन्य दुष्प्रभाव भी हो सकते हैं,सामान्य तौर पर एजिथ्रोमाइसिन के साइड इफेक्ट लंबे समय तक बने नहीं रहते हैं और एक बार जब इलाज खत्म हो जाता है तो ये भी ठीक हो जाते हैं। अपने डॉक्टर से संपर्क करें अगर ये साइड इफेक्ट और ज्यादा बदतर हो जाते हैं या फिर लंबे समय तक रहते हैं।एजिथ्रोमाइसिन डॉक्टर के लिखे गए पर्चे पर मिलने वाली दवा है। यह दवाई टैबलेट में मिलती है। यह दवाई खासतौर से कान में संक्रमण, टॉन्सिल, निमोनिया के उपचार के लिए इस्तेमाल की जाती है। एजिथ्रोमाइसिन का उपयोग कुछ अन्य स्थितियों के लिए भी किया जा सकता है,  एजिथ्रोमाइसिन को कितनी मात्रा में लेना है, यह पूर्ण रूप से रोगी के वजन, लिंग, आयु और पिछले चिकित्सकीय इतिहास पर निर्भर करता है। यह खुराक मरीज की परेशानी और दवा देने के तरीके पर निर्भर करती है। गर्भवती महिलाओं पर एजिथ्रोमाइसिन का प्रभाव सु

श्री गुरु हरकिशन साहिब कीर्तन एकैडमी के सदस्य कोरोना रोगी को ऑक्सीजन सिलेंडर और ऑक्सीजन कंसंट्रेटर

Image
 देहरादून – कोरोना वायरस विश्व भर में फैला हुआ है और रोगियों को ऑक्सीजन की आवश्यकता है।  तो कुछ लोग ऑक्सीजन की कालाबाजारी कर रहे हैं।  वहीं दूसरी ओर श्री गुरु गोबिंद सिंह साहिब जी के हुकुम अनुसार मानस  की जात सबै एकै  पहचानबो का पालन करते हुए सिख समुदाय के श्री गुरु हरकिशन साहिब कीर्तन एकेडमी के सदस्य गुरु साहिब का आसरा लेते हुए। तन, मन, धन से कोरोना ग्रसित रोगियों के लिए फ्री ऑक्सीजन बैंक की सेवा निभा रहे हैं। श्री गुरु हरकिशन साहिब कीर्तन एकैडमी 1 मई 2021से देहरादून के भिन्न-भिन्न क्षेत्रों में जाकर यह सेवा निभा रही है संस्था के कन्वीनर सरदार देवेंद्र पाल सिंह ने बताया की संस्था के पास एक अपना ऑक्सीजन बैंक कोरोना रोगियों के लिए बनाया गया है। जिसमें लगभग 200 ऑक्सीजन सिलेंडर और 45 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर है जिसके द्वारा जिस भी रोगी को ऑक्सीजन की आवश्यकता होती है तो श्री गुरु हरकिशन साहिब कीर्तन एकैडमी के सदस्य वहां पहुंच कर उनको ऑक्सीजन सिलेंडर और ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध कराते हैं और  गुरु की कृपा से उनके जीवन को बचाया जाता है संस्था के मुख्य सेवादार सरदार सुखचैन सिंह  ने बताया जो व्यक्त

कोविड की तीसरी लहर से पहले सारी तैयारियां पुख्ता कर ली जाएं-मुख्यमंत्री

Image
  देहरादून – मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने शासन के वरिष्ठ अधिकारियों और जिलाधिकारियों के साथ सचिवालय में वीडियो कांफ्रेंसिग द्वारा प्रदेश में कोविड की रोकथाम और बचाव कार्यों की समीक्षा की।मुख्यमंत्री ने ऐसे बच्चों के लिए विशेष योजना बनाने के निर्देश दिये जिनके माता-पिता या परिवार के मुखिया की मृत्यु कोविड के कारण हुई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसे बच्चों की सहायता की जा सके, इसके लिये जल्द से जल्द इनका चिन्हीकरण सुनिश्चित किया जाए।  मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड की तीसरी लहर के लिये तैयारियों को शीघ्रता से धरातल पर लागू किया जाए। वर्तमान में कोविड के मामलों में कमी देखने को मिल रही है, फिर भी हमें पूरी तरह से सावधान रहना है। किसी तरह की ढिलाई नहीं होनी चाहिए। तीसरी लहर में बच्चों पर फोकस करना है। जिला व ब्लॉक स्तर तक इसकी मैपिंग हो। फील्ड में काम करने वालों को मालूम होना चाहिए कि किसी तरह की परिस्थिति में उन्हें क्या करना है। कोविड की तीसरी लहर से पहले सारी तैयारियां पुख्ता कर ली जाएं। इसमें किसी तरह की कोई कमी न हो। जिलाधिकारी ग्रामवार इसकी पूरी प्लानिंग रखें।  मुख्यमंत्री ने कहा कि मास्

अगर मांग ना मानी तो दो जून को एच एमएन संविदा कर्मचारी रहेंगे सामूहिक होम इसोलेशन पर

Image
देहरादून –राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी कोविड-19 मारी में जान हथेली पर रखकर कर रहे हैं लोगों की सेवा लेकिन सरकार को नहीं आए इनकी चिंता इसीलिए उन्होंने अपनी मांगों को सामने रखते हुए होम आइसोलेशन में जाने की चेतावनी दी है।                ( फाइल फोटो प्रदर्शन करते संविदा कर्मचारी) राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मियों की मांग कि हम जान पर खेल कर कोविड में कार्य कर रहे हैं, समस्त कर्मचारियों गोल्डन कार्ड/सामूहिक स्वास्थ्य बीमा का लाभ मिले। दो सेवाकाल में मृत्यु होने पर उचित आर्थिक सहायता परिवार को मिले। एक सदस्य को अनुकंपा के आधार पर नौकरी।तीन 2018 से भारत सरकार द्वारा दिया गया लॉयल्टी लंबित है, बोनस राज्य स्तर से निर्गत करने के मांग। चार पूर्व में कई गयी वेतन विसंगति दूर की जाए। पांच 15 वर्ष से सेवा कर रहे कर्मियों को स्वास्थ्य विभाग के ढांचे में समान पद पर समायोजन/पद सृजन किया जाय। छ: कर्मियों की सेवा नियमावली बनाई जाय। सात राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में आउटसोर्स के माध्यम से नियुक्ति तत्काल रोकी जाए। आठ स्वास्थ्य विभाग के ढांचागत पदों की नियमित नियुक्ति में, राष्ट्रीय स्वास्

एस डी आर एफ ने नदी में फसे लोगो का किया रेस्क्यू

Image
 हरिद्वार – शुक्रवार की सुबह एस डी आर एफ को कंट्रोल रूम से सूचना प्राप्त हुई कि रात्रि अतिवृष्टि होने से बल्ला वाला, लक्सर हरिद्वार में बरसाती नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया जिस पर बने टापू पर लगभग 70 से 75 लोग फंस गए है। सूचना मिलते ही ढालवाला से  एस डी आर एफ की डीप डाइविंग रेस्क्यू टीम फ्लड इक्विपमेंट के साथ तत्काल घटनास्थल पर पहुँची और रेस्क्यू कार्य शुरू किया। ये लोग गुर्जर है जो नदी किनारे खेतीबाड़ी का काम करते हैं, भारी बारिश से अचानक नदी का जलस्तर बढ़ने से वही फस गए। एस डी आर एफ की रेस्क्यू टीम द्वारा तत्काल घटनास्थल पर पहुँचकर रेस्क्यू करते हुए 40 से 50 लोगो को सुरक्षित निकाल लिया है, टीम वही मोके पर मौजूद है व रेस्क्यू कार्य चल रहा है।  वही टनकपुर पुलिस उपाधीक्षक द्वारा एस डी आर एफ को सूचित किया गया कि शारदा बैराज, टनकपुर में कुछ लोग नदी का जलस्तर बढ़ने से दूसरी ओर फस गए है, जिन्हें सुरक्षित निकालने के लिए एस डी आर एफ टीम की आवश्यकता है। इस सूचना पर पोस्ट हल्द्वानी से एस डी आर एफ  डीप डाइविंग रेस्क्यू टीम मय रेस्क्यू उपकरणों के SI राजेश जोशी के हमराह तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई

नही रहे पर्यावरणविद् सुन्दरलाल बहुगुणा

Image
ऋषिकेश–कोविड उपचार के लिए एम्स ऋषिकेश में भर्ती पर्यावरणविद् सुन्दरलाल बहुगुणा का निधन हो गया। सुन्दरलाल बहुगुणा पिछले कुछ दिनों  से लाइफ सपोर्ट पर थे। एम्स के चिकित्सकों की टीम लगातार उनके स्वास्थ्य पर नजर बनाए हुई थी। उनकी स्थिति कई दिनों से स्थिर बनी हुई थी।  पर्यावरणविद् सुन्दरलाल बहुगुणा का शुक्रवार को दोपहर करीब 12 बजे अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, एम्स ऋषिकेश में उपचार के दौरान देहांत हो गया। वह डायबिटीज व हाईपरटेंशन के पेशेंट थे और उन्हें कोविड निमोनिया की शिकायत थी।                                गौरतलब है कि 94 वर्षीय बहुगुणा को कोरोना संक्रमित होने के बाद से बीती 8 मई को एम्स, ऋषिकेश में भर्ती किया गया था। संस्थान के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल ने बताया कि  सुन्दरलाल  बहुगुणा को उपचार के दौरान शुक्रवार को निधन हो गया। वह मधुमेह व उच्चरक्तचाप के मरीज थे व पिछले कुछ दिनों से लाइफ सपोर्ट पर थे।

प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने 25 करोड़ मुख्यमंत्री राहत कोष में दिये

Image
देहरादून – वन एवं पर्यावरण मंत्री डा. हरक सिंह रावत ने प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से कोरोना से जंग लड़ने के लिए 25 करोड़ की धनराशि का योगदान मुख्यमंत्री राहत कोष में दिया है। इस धनराशि का चेक उन्होंने आज मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को सचिवालय स्थित कार्यालय में भेंट किया। मुख्यमंत्री ने इस सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर प्रमुख सचिव वन आनंद वर्धन, सदस्य सचिव प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड एसपी सुबुद्धि भी उपस्थित थे।   इसके बाद मीडिया सेन्टर में आयोजित पत्रकार वार्ता में वन एवं पर्यावरण मंत्री डा. हरक सिंह रावत ने प्रदेश के सभी व्यक्तियों, संस्थाओं व संगठनों से आग्रह किया है कि वैश्विक महामारी की वजह से पैदा हुए इस संकट में अपना यथासंभव आर्थिक योगदान मुख्यमंत्री राहत कोष में दें ताकि सरकार इससे पर्याप्त संसाधन जुटाकर मजबूती के साथ कोरोना से लड़ाई लड़ सके। उन्होंने कहा कि पिछले साल भी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने 50 करोड़ की राशि कोरोना काल में मुख्यमंत्री राहत कोष में प्रदान की थी। उन्होंने कहा कि प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड हर साल पर्यावरण शुल्क लेता है। इससे हुई आमदनी से बोर्ड हमेशा सामुद

आटीपीसीआर टैस्ट में ओवर रेटिंग करने वाले 02 लैब संचालको को किया गिरफ्तार

Image
ऋषिकेश –कोरोना काल में लोगों की मजबूरी का फायदा उठाकर जीवन रक्षक दवाओ/ उपकरणों की ओवर रेटिंग व कालाबाजारी करने वाले व्यक्तियों की धरपकड़ को गठित की गयी टीमों द्वारा आटीपीसीआर टैस्ट के एवज में ओवर रेटिंग करने वाले 02  लैब संचालको को रानीपोखरी व ऋषिकेष क्षेत्र से किया गिरफ्तार।दून पुलिस द्वारा आम जनमानस तक दवाईयों , जीवन रक्षक उपकरणों व अन्य आवश्यक सामग्रियों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए निरन्तर प्रयास किये जा रहे है। दून पुलिस के कार्यो से प्रेरित होकर, कई सामाजिक संस्थाओं /व्यक्तियो द्वारा आगे आते हुये लोगो की हर सम्भव सहायता की जा रही है परन्तु विपदा के इस दौर में कई लोगो द्वारा अपने निजी स्वार्थ की पूर्ति के लिए जीवन रक्षक दवाईयों, उपकरणों की कालाबाजारी व कोरोना से सम्बन्धित जॉचो में ओवर रेटिंग की जा रही है। ऐसे व्यक्तियो के विरुद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही करने तथा दवाईयों, जीवन रक्षक उपकरणों की कालाबाजारी व कोरोना से सम्बन्धित जॉंचो में ओवर रेटिंग को रोकने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून महोदय द्वारा जनपद के नगर व ग्रामीण क्षेत्रो में एस0ओ0जी0 व थाना पुलिस का अलग-अलग टीमें

क्वांसी के बिजनाड छानी में बादल फटा तीन लापता

Image
  देहरादून – तहसील चकराता के अंतर्गत ग्राम पंचायत जोगियों के ग्राम क्वांसी के  बिजनाड छानी में बादल फटने के कारण दबे हुए  एक व्यक्ति की बॉडी निकाल दी गई ।  2 लड़किया अभी लापता है। जिनका ख़ोज एवं बचाव कार्य एस डी आर एफ की टीम,पुलिस और  ग्रामीणों द्वारा जारी है। लापता में मुना 32 वर्ष,काजल 13 वर्ष, साक्षी 13 वर्ष हैं।

ब्लैक फंगस के लिए एम्स में अलग से विशेष वार्ड

Image
 ऋषिकेश –अत्यधिक संक्रामक बीमारी म्यूकोर माइकोसिस (ब्लैक फंगस) के निदान के लिए अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, एम्स ऋषिकेश में अलग से एक विशेष वार्ड स्थापित किया गया है। जिसमें ब्लैक फंगस से ग्रसित रोगियों का उपचार विभिन्न विभागों के 15 विशेषज्ञ चिकित्सकों की देखरेख में किया जाएगा।  निदेशक एम्स प्रोफेसर रवि कांत ने बताया कि म्यूकोर माइकोसिस एक घातक एंजियोइनवेसिव फंगल संक्रमण है, जो मुख्यरूप से नाक के माध्यम से हमारी श्वास नली में प्रवेश करता है। मगर इससे घबराने की नहीं बल्कि सही समय पर इलाज शुरू कराने की आवश्यकता है।                      एम्स के नोडल ऑफिसर कोविड डाॅ. पी.के. पण्डा ने बताया कि म्यूकोर माइकोसिस के उपचार के लिए गठित 15 सदस्यीय चिकित्सकीय दल इस बीमारी का इलाज, रोकथाम और आम लोगों को जागरुक करने का कार्य करेगी। टीम के हेड और ईएनटी के विशेषज्ञ सर्जन डा. अमित त्यागी जी ने बताया कि म्यूकोर माइकोसिस के रोगियों के इलाज के लिए अलग से एक म्यूकर वार्ड बनाया गया है। जिसमें सीसीयू बेड, एचडीयू बेड और अन्य आवश्यक संसाधन उपलब्ध हैं।म्यूकोर के प्रमुख लक्षण- तेज बुखार, नाक बंद होना, सिर द