Posts

Showing posts from March 14, 2021

एनडीआरएफ कमांडेंट सुदेश दराल ने कि मुख्यमंत्री तीरथ रावत से मुलाकात

Image
देहरादून – भारत सरकार द्वारा  उत्तराखंड राज्य में  बढ़ती आपदाओं को देखते हुए एनडीआरएफ की एक बटालियन  को तैनात किया है, जिसका अभी प्रशिक्षण चल रहा है। हाल ही में 15वीं बटालियन एनडीआरएफ के कमांडेंट सुदेश कुमार दराल द्वारा कार्यभार संभालने के उपरांत प्रदेश का दौरा किया तथा देहरादून में मुख्यमंत्री कार्यालय में तीरथ सिंह रावत से मुलाकात की  कमांडेंट ने मुख्यमंत्री को उत्तराखंड के  संभावित आपदाओं के संवेदनशील तथा अति संवेदनशील  इलाकों के बारे में अवगत किया। एनडीआरएफ बटालियन की तैनाती बटालियन मुख्यालय के स्थान तथा आरआरसी (रीजनल रिस्पांस सेंटर) उत्तरकाशी, पिथौरागढ़, चमोली, देहरादून में जल्द से जल्द जमीन उपलब्ध करवाने का अनुरोध कििया। इस दौरान मुख्यमंत्री द्वारा आश्वासन दिया गया कि एनडीआरएफ की नई बटालियन के लिए तथा आरआरसी के लिए हर संभव तत्काल जमीन उपलब्ध कराई जाएगी एवं जो भी प्रशासनिक मदद की आवश्यकता होगी वह तुरंत  की जाएगी। इस अवसर पर कमांडेंट दराल ने बताया कि जैसे ही जमीन की उपलब्धता हो जाएगी तो प्रदेश के सभी आपदाओं के दृष्टिकोण से संवेदनशील तथा अति संवेदनश...

कुम्भ में लोग बे रोकटोक के आएं, पर गाइडलाइन का पालन जरूरी

Image
हरिद्वार – मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि दिव्य और भव्य कुम्भ बनाने के लिए हमारी तैयारी पूरी है। जनता आए और पूरी तरह गंगा स्नान करके जाए, कोई रोक-टोक शासन-प्रशासन की तरफ से नहीं होगी। इतना जरूर है कि भारत सरकार की ओर से जारी कोविड गाइडलाइन जैसे मास्क लगाना, सेनेटाइजर का इस्तेमाल करना, साबुन से हाथ धोना आदि का पालन करें, बाकी कोई रोकटोक या सख्ती नहीं रहेगी। मुख्यमंत्री रावत राजकीय ऋषिकुल आयुर्वेदिक महाविद्यालय एवं चिकित्सालय के मदन मोहन मालवीय ऑडिटोरियम में रविवार को समदृष्टि, क्षमता विकास एवं अनुसंधान मंडल (सक्षम) की ओर से आयोजित नेत्र महाकुम्भ का उदघाटन करने के बाद पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे।रावत ने कहा कि सक्षम संस्था के द्वारा नेत्र महाकुम्भ आयोजित किया गया है, जिसके शुभारंभ के अवसर पर मुझे आने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। उन्होंने कहा कि नर सेवा नारायण सेवा, वसुधैव कुटुम्बकम और सर्वे भवंतु सुखिना, सर्वे संतु निरामया का भाव लेकर हम भारतीय चलते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि सक्षम संस्था के द्वारा उन दिव्यांगों को, जो पांव से कमजोर हैं, दृष्टि से कमजोर हैं, को उपकरण देने का जो काम कि...