Posts

Showing posts from April 25, 2018

झील में खड़ी वोटों को काफी हुआ नुकसान

Image
नई टिहरी-टिहरी झील में देर शाम भयानक लहरे चलने से झील में खड़ी वोटों को काफी हुआ नुकसान । वही टिहरी झील विकास प्राधिकरण में कर्मचारीयों की कमी भी बताया जा रहा है कारण।सरकार के प्रतिनिधियों के कर्मचारीयों के छटनी के बढते दबाव व नये कर्मचारीयों के तैनाती न होने के कारण टिहरी झील में लगातार फैल रही अवस्था का मात्र यह एक नमुना है I  दिन में पर्यटकों के साथ कुछ वोट मालिकों द्वारा जबरन पकड़ धकड़ कर बिना रोस्टर के घुमाने का मामला लगातार बढ़ने से पर्यटकों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दुसरा टाडा के राजस्व में लगातार गिरावट आ रही है। साथ ही कुछ वोट मालिक तो पैसा वाटोर रहे है कुछ वोट मालिक बैंक के किस्त व टाडा का राजस्व भरने में अस्मर्थ है साथ ही जिसके कारण जिला प्रशासन वोट स्थल में  आवश्यक सामान नही आ पा रहे है। सरकार की अनदेखी व जिला प्रशासन द्वारा वोट क्षेत्र में लगाम न लगाने के कारण इस तरहां की घटना लगातार बढ़ने लगी है।

हमें वनों को बचाना जरूरी-उपराष्ट्रपति

Image
देहरादून-उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने कहा कि जो राज्य वनों के संरक्षण और संवर्धन में अच्छा काम कर रहे है उन्हें इसका लाभ मिलना चाहिए , उन्हें इन्सेंटिव दिया जाना चाहिए। वनों को बचाए रखने के लिए स्थानीय लोगों को , पंचायतों तथा स्थानीय निकायों को इन्सेंटिव दिया जाय , उनको ऑपरेशनल राइट्स दिए जाएँ। इससे राज्यों को , लोगों को ग्रीन कवर बढ़ाने के लिए प्रोत्साहन मिलेगा। अपने बच्चों और आने वाली पीढ़ियों के लिए हमें वनों को बचाना जरूरी है । प्रशिक्षु अधिकारियों को कर्तव्य निष्ठा और देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत करते हुए उप राष्ट्रपति ने कहा की हर राष्ट्रीय कारक्रम को जनांदोलन का रूप देना जरूरी है । समाज की अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति का उत्थान पहले होना चाहिए। फ़ॉरेस्ट का अर्थ है फ़ॉर फ़्रम रेस्ट , लोगों के साथ जुड़कर जनसेवा करे । सतत वैज्ञानिक उपायों से एकीकृत ईकोसिस्टम को बनाए रखना और उसको मज़बूत बनाना जरूरी है। वन सेवा एक चुनौती पूर्ण कार्य है । वन सम्पदा को बचाने में कई फ़ॉरेस्ट अधिकारियों ने प्राणो का बलिदान तक दिया है । वनअधिकारियों को वनों में निवास करने वाले आदिवासी समुदायों का वि