छात्र छात्राओं को विधानसभा विवेकाधीन कोष राहत राशि
गैरसैंण-उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने भराड़ीसैंण स्थित विधानसभा परिसर में विभिन्न स्कूलों के 400 छात्र छात्राओं को विधानसभा विवेकाधीन कोष से ₹80000 के चेक विद्यालय के प्रधानाचार्य को भेंट किए । इस अवसर पर अग्रवाल ने कहा है कि 15 अगस्त 2017 को भराड़ीसैंण में हुई कार्यक्रम के अवसर पर इन विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किए। अग्रवाल ने कहा है कि छात्र छात्राओं को प्रोत्साहन करने की दृष्टि से यह राशि भेंट की गई ।विभिन्न विद्यालयों के 400 छात्र-छात्राओं को दो ₹200 पर छात्र भेंट किए गए ।इस अवसर पर स्थानीय विधायक सुरेंद्र सिंह नेगी आदि सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थेl