Posts

Showing posts from December 7, 2017

छात्र छात्राओं को विधानसभा विवेकाधीन कोष राहत राशि

Image
गैरसैंण-उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष  प्रेमचंद अग्रवाल ने भराड़ीसैंण स्थित विधानसभा परिसर में विभिन्न स्कूलों के 400 छात्र छात्राओं को विधानसभा विवेकाधीन कोष से ₹80000 के चेक विद्यालय के प्रधानाचार्य को भेंट किए । इस अवसर पर अग्रवाल ने कहा है कि 15 अगस्त 2017 को भराड़ीसैंण में हुई  कार्यक्रम के अवसर पर इन विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किए। अग्रवाल ने कहा है कि छात्र छात्राओं को प्रोत्साहन करने की दृष्टि से यह राशि भेंट की गई ।विभिन्न विद्यालयों के 400 छात्र-छात्राओं को दो ₹200 पर छात्र भेंट किए गए ।इस अवसर पर स्थानीय विधायक सुरेंद्र सिंह नेगी आदि सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थेl

गढ़वाल रायफल की चौथी बटालियन ने अपना स्थापना दिवस

Image
देहरादून- देश सेवा, गौरवशाली परम्परा, वीरता और देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने की परिपाटी वाली गढ़वाल रायफल की चौथी बटालियन ने अपना स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया। बालावाला स्थित सरदार भगवान सिंह बायोमेडिकल साइंस कॉलेज में आयोजित एक भव्य समारोह में सेना में भर्ती का प्रशिक्षण ले रही यूथ फ़ाउंडेशन की सैकड़ों लड़कियों ने विभिन्न प्रस्तुतियाँ देकर उपस्थित लोगों का दिल जीत लिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि  हरेंद्र पाल कौर थीं। इसके अलावा सरदार भगत सिंह इंस्टिट्यूट के चेयरमेन एसपी सिंह, ब्रिगेडियर (रि) राजू रावत, आईजी (रि) एस एस कोठियाल, कर्नल अजय कोठियाल ने चौथी गढ़वाल के शहीद हुए सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित की। भर्ती प्रशिक्षण ले रही लड़कियों ने खुख़री डाँस, पिरामिड, बेम्बों क्लाइमिंग एवं एरोबिक्स का प्रदर्शन किया। जिसे उपस्थित लोगों ने ख़ूब सहारा। इस अवसर पर कर्नल कोठियाल ने चौथी गढ़वाल के इतिहास के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस पलटन ने अपनी शौर्य और वीरता के दम पर 1962 के भारत-चीन युद्ध की तस्वीर बदल दी थी। इस युद्ध में चौथी गढ़वाल के तीन अफ़सर, चार जेसीओ, 147 सैनिक और 7...

विधानसभा सत्र शुरू होने पहले ढोल दमोह से स्वागत किया

भराड़ीसेंण- विधानसभा भवन में विधानसभा सत्र शुरू होने पहले ढोल दमोह से स्वागत किया गया

जिलाधिकारी ने जल विद्युत गृह ढालीपुर का निरीक्षण किया

Image
देहरादून- जिलाधिकारी एस.ए मुरूगेशन द्वारा विकासनगर क्षेत्रान्तर्गत संचालित हो रही जल विद्युत परियोजना, जिसमें  बैराज नियंत्रण कक्ष डाक पत्थर खोदरी पावर हाउस एवं जल विद्युत गृह ढालीपुर का आकस्मिक निरीक्षण  किया गया, जिसमें उत्पाद हो रही विद्युत के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की गयी। निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी विकासनगर जितेन्द्र कुमार भी मौजूद रहे। जिलाधिकारी एस.ए मुरूगेशन द्वारा विकासनगर क्षेत्रान्तर्गत संचालित हो रही जल विद्युत परियोजनाओं का औचक निरीक्षण किया गया जिसमें उनके के द्वारा सर्वप्रथम डाकपत्थर जल विद्युत परियोजना, खोदरी पावर हाऊस एवं जल विद्युत परियोजना ढालीपुर  का निरीक्षण कर इन जल विद्युत परियोजनाओं में उत्पादित हो रही विद्युत के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की गयी। जिस पर अधिशासी अभियन्ता ढालीपुर ने जिलाधिकारी को अवगत कराया है कि इस विद्युत परियोजना में तीन ट्रबाईन का संचालन किया जाता है जिसमें  17×3 कुल 51 मेगावाट का विद्युत जनरेट होता है।  उन्होने अवगत कराया कि उक्त पावर हाऊस 11 केवी में वोल्टेज जनरेट करता है। इसे स...

मैक्स जीप खाई में गिरी तीन की मौत

Image
चितई मंदिर जालीधार के समीप सुबह 8:30 बजे अल्मोडा से भैसियाछाना ब्लाक के टीचरों को ले जा रही मैक्स जीप गहरी खाई में गिरी जिससे तीन लोगो की मृत्यु व उसमे सवार कई अन्य टीचरों की हालत गंभीर। मैक्स (uk01 2208) हुई दुर्घटनाग्रस्त मे मृतकों के नाम-लक्ष्मी शाही w/o नरेंद्र सिंह निवासी चौधरी खोला जाखन देवी अल्मोड़ा उम्र47-कान्ताबल्लभ बावड़ी जूनियर हाई स्कूल-मोहन चंद पंत s/o कमलकांत निवासी पांडे खोला अल्मोड़ा  ,घायलों में-गीता नयाल w/oभगत सिंह नयाल प्राइमरी पाठशाला कपीना उम्र40-कमला बिष्ट w/oआर एस बिष्ट निवासी दुखिया अल्मोड़ा उम्र40 -कविता जीना d/oसंतोष जीना नियर आरटीओ ऑफिस अल्मोड़ा उम्र 20-चित्रा पुरोहित w/oमनोज पुरोहित पीलीकोठी हल्द्वानी उम्र 35-दीपिका बिष्ट w/oगोकुल बिष्ट सरकारी अध्यापिका बसोली उम्र 35-मीरा गुसाई w/oकृष्णा गुसाई जाखन देवी अल्मोरा उम्र 47-राजकुमार जोशी s/oहेमचंद्र जोशी नरसिंहवाडी अल्मोड़ा उम्र 40-खजान राम निवासी पेट साल अल्मोड़ा को हल्द्वानी रेफर किया गया है पांडे खोला लोअर माल रोड डाइट मॆदान के पास (uk01 1732) टाटा सूमो दुर्घटनाग्रस्त मैं घायलों के नाम -रेखा बिष्ट w...

ग्रीष्मकालीन राजधानी में शीतकालीन सत्र

Image
 भराड़ीसैण- ग्रीष्मकालीन राजधानी में शीतकालीन सत्र का आयोजन किया! जिसमें उत्तराखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र के प्रारंभ होने से पूर्व विधानसभा अध्यक्ष  प्रेम चंद्र अग्रवाल ने विधिवत हवन पूजा करके विधानसभा सत्र का शुभारंभ किया इस अवसर पर स्थानीय सांस्कृतिक कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुति दी गई साथ ही विधानसभा अध्यक्ष द्वारा समस्त विधायकों का शॉल ओढ़ाकर एवं टोपी पहना कर सम्मान भी किया!