Posts

Showing posts from April 13, 2023

अल्टो K10 खाई में गिरी दो की मौत तीन घायल

Image
देहरादून –  रायगी रोड पर एक गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना डिस्टिक कंट्रोल रूम से थाना त्यूणी को प्राप्त हुई। सूचना मिलते ही थाना पुलिस घटनास्थल को  रवाना हुए।  घटनास्थल पर एक अल्टो K10 वाहन संख्या uk07 DZ 2955 जो ग्राम छुमरा से त्यनी की तरफ आ रहा था, जो ग्राम रायगी के पास अनियंत्रित होकर सड़क से करीब तो 200 मीटर नीचे गिर गया, घायलों व मृतकों को स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस निकाला गया। वाहन में कुल वाहन में 5 लोग सवार होने बताए गए,जिसमें तीन व्यक्ति घायल हैं।तथा चंदन पुत्र पदम सिंह उम्र 30 वर्ष और बंटी पुत्र दीवान सिंह उम्र 14 वर्ष दोनों निवासी ग्राम छुमरा की मृत्यु हो गई। घायलों में कार चालक दीवान सिंह s/o जुंकरू उम्र 40 वर्ष, रितिक चौहान पुत्र दीवान सिंह उम्र 16, नक्क्ष चौहान पुत्र चंदन सिंह उम्र 6 वर्ष, सभी निवासी ग्राम छुमरा के है।मृतकों को मोर्चरी भेजा जा रहा है व घायलों को 108 के माध्यम से अस्पताल त्यूणी भेजा गया है। 

दो गुटों के बीच चले जमकर लाठी-डंडे

Image
 देहरादून – उत्तराखंड में अपराधियों को नहीं है वर्दी का जरा सा भी खौफ खुलेआम दिनदहाड़े अपराध को अंजाम देकर बदमाश फरार हो रहे हैं। बुधवार को प्रेम नगर में महिला की हत्या हुई तो वहीं दूसरी घटना देर रात 11:00 से 11:30 के बीच क्लेमेंट टाउन के टर्नर रोड स्थित दो पक्षों के युवकों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसमें दो गाड़ी दिख रही है. कुछ युवक एक युवक की कार पर डंडे से हमला करते हैं और साथ ही कार चालक को भी गंभीर रूप से घायल कर देते हैं जिसका इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है. युवक की हालत काफी गंभीर है. मामले में एसपी सिटी संरिता डोभाल ने बताया कि पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और जो युवक मारपीट कर रहे हैं उनकी पहचान करके कार्रवाई की जाएगी।

घर में रह रही अकेली बुजुर्ग महिला की निर्मम हत्या

Image
 देहरादून –  प्रेमनगर थाना क्षेत्र में अकेली घर में रहने वाली बुजुर्ग महिला की बीती रात गला रेतकर हत्या कर दी गई। खून से लथपथ शव ड्राइंग रूम से मिला। घर का सारा सामान व्यवस्थित था। लिहाजा, पुलिस लूट की आशंका से इनकार कर रही है।  आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज जांची जा रही है। एसपी सिटी सरिता डोभाल ने जानकारी दी कि मृतिका की बेटियां गाजियाबाद में रहती है उन्हें सूचना देकर पुलिस को इस मामले की जानकारी दी कि 2 दिन से उनकी मां फोन नहीं उठा रही है और उनसे बात नहीं हो पा रही है जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस को बंद मकान से बुजुर्ग महिला का शव बरामद हुआ।इस मामले में आसपास के लोगों से पूछताछ करके अग्रिम कार्रवाई की जाएगी. मौके से साक्ष्य भी जुटाए जा रहे हैं. बता दे की घटना प्रेमनगर के विंग नंबर-एक की है। यहां संकरी गली में 1 नंबर वाले मकान में मंजीत कौर (77 वर्ष) अकेली रहती थीं। वे एफआरआई में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी रह चुकी हैं और उनका तलाक हो चुका था। उनकी बेटी बलविंदर कौर दिल्ली और इंदरप्रीत कौर फरीदाबाद में रहती हैं। इंदरप्रीत रोजाना मां को फोन करती थीं। बुधवार को फोन ...

नशा मुक्ति केंद्रों पर होगी कार्यवाही

 देहरादून – उत्तराखंड की अस्थाई राजधानी देहरादून में नशा मुक्ति केंद्रों की बाढ़ आई हुई है हर गली मोहल्ले में कुकुरमुत्ता की तरीके से इनको देखा जा सकता है आज जिस प्रकार उत्तराखंड का युवा नशे की ओर बढ़ रहा है और नशा जैसी चीजों को अपना रहा है उसको देखते हुए परिवार जन वाले उसकी इस लत को छुड़ाने के लिए नशा मुक्ति केंद्र की ओर रुख करते हैं और अपने बच्चों का जीवन बचाने के लिए वहां उनको इस लत को छुड़ाने के लिए भर्ती करा दिया जाता है परंतु आज आलम यह है कि नशा मुक्ति केंद्र खुद संदेह के घेरे में आ रहे हैं क्योंकि पिछले दिनों नशा मुक्ति केंद्र में एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई थी वहीं दूसरी ओर अभी हाल ही में एक और व्यक्ति को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा और आलम यह हुआ कि नशा मुक्ति केंद्र के लोगों ने उसके शव को रातों-रात गाड़ी से परिजनों के घर के बाहर डालकर फरार हो गए इसको लेकर समाज कल्याण मंत्री चंदन राम दास ने कहा कि यह एक गंभीर विषय है क्योंकि आज जिस प्रकार नशा मुक्ति केंद्र  में इस तरह के कारनामे हो रहे हैं वह जरूर सोचने वाली बात है क्योंकि नशा मुक्ति केंद्र जिलाधिकारी के अधीन होते है...