Posts

Showing posts from April 27, 2018

हरीश रावत ने सादगी के साथ मनाया जन्मदिन

Image
देहरादून- पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के जन्म दिन के अवसर पर कांग्रेस नेताओं, महिला कांग्रेस, एन0एस0यू0आई, युवक कांग्रेस आदि नेताओं द्वारा केक काट कर उनके मसूरी रोड़ निवास पर मनाया गया, हालाकि पूर्व मुख्यमंत्री को अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत कहीं जाना था कार्यकर्ताओं ने उनके जनमदिन को केक भेंट कर सरप्राईज देकर मनाया, पूर्व मुख्यमंत्री भी कार्यकर्ताओं के आग्रह को टाल नही कर पायें। उनके साथ उनकी धर्मपत्नी रेनुका रावत तथा परिवार के अन्य सदस्यों ने भी कार्यकर्ताओं को केक काटने के बाद केक व मिठाई वितरित की। इस अवसर पर बोलते हुए रावत ने कहा कि मैं ईश्वर से यह प्रार्थना करता हूॅ यथा शक्ति आप लोगों के सहयोग से राज्य की जनता की अविरल सेवा करता रहूॅ, उन्होने यह भी कहा कि राज्य में कटुता व वैमनस्य के वार्तावरण से बाहर निकलकर हमें राज्य की जनता की सेवा करनी है, उनकी प्राथमिकता राज्य निर्माण की अवधारणा के अनुरुप राज्य के विकास को लेकर आगे जाना है, कहा कि मैं किसी भी रुप में रहूॅ परन्तु राज्य के विकास व कांग्रेस को मजबूत करने की दिशा देने के अपने कार्यक्रम से पीछे नही हटुंगा, उन्होने का...

दिव्यांग जनों का दल हुआ बाबा-केदार के लिए रवाना

Image
ऋषिकेश-अपने हौसलों के बूते दम रखने वाले दिव्यांग जनों का दल  देहरादून से बद्री केदार धाम के लिए रवाना हो गया है, दिव्यांग जनों की है चौथी साहसिक केदारनाथ यात्रा है इस साहसिक यात्रा में 2013 के आपदा पीड़ित राकेश लाल भी अपनी चौथी यात्रा को पूरी करेंगे सरकार से आर्थिक सहायता ना मिलने पर भी हताश ना होने वाले राकेश लाल मदमस्त होकर बाबा बद्री-केदार के दर्शनों को जाते हैं और उन से यही मनोकामना होती है कि जैसे भी रहे जिस हाल में रहें खुशहाल रहें, दल को हरी झंडी दिखाते हुए  विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने दल को शुभकामनाएं दी दिव्यांग दलों के इस दल में 10 दिव्यांग यात्री शामिल है ऋषिकेश से यह दल सुबह 10 बजे रवाना हुआ ,आपको बता दें कि दिव्यांग जनों का  यह दल दो धाम बद्री केदार यात्रा पर है दिव्यांग दल ऋषिकेश से रवाना होकर रात्रि विश्राम सीतापुर में  करेंगे जिसके बाद सुबह 4:00 बजे यह दल पैदल केदारनाथ धाम के लिए 20 किलोमीटर की लंबी चढ़ाई तय करेगा साथ ही 29 तारीख को कपाट खुलने पर बाबा के दर्शन कर यह दल वापसी आएगा और फिर भगवान बद्रीनाथ के दर्शन करेगा 5 दिनों तक चलने वाली इ...