Posts

Showing posts from November 2, 2018

चिंतन व मनन द्वारा ज्ञान के दीप को प्रज्वलित करें

Image
नैनीताल–लाल बहादुर शास्त्री राजकीय महाविद्यालय हल्दूचौड़ के बी.एड व्याख्यान कक्ष में आज प्रकाशोत्सव दीप पर्व सप्ताह के उपलक्ष्य में महाविद्यालय के बी.एड विभाग में रंगोली, स्वरचित कवितापाठ, पोस्टर, चार्ट प्रतियोगिता व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया । महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉक्टर ललित मोहन पांडे द्वारा प्राध्यापकों, शिक्षणेत्तर कर्मचारियों, राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवियों, बी.एड. के अध्यापकों ,अध्यापिकाओं व महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को पूर्व दीपावली पर्व पर आयोजित कार्यक्रमों के लिए बधाई एवं शुभकामनाएँ प्रदान की तथा रचनात्मक कार्यों द्वारा अपने व्यक्तित्व का विकास व सांस्कृतिक कार्यक्रमों में इसी प्रकार प्रतिभाग करने के लिए प्रेरित किया । कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के प्राध्यापकों, शिक्षणेत्तर कर्मचारियों, बी.एड. छात्र अध्यापकों एवं नव निर्वाचित छात्रसंघ के पदाधिकारियों ने प्रतिभाग किया । कार्यक्रम में प्राध्यापकों व छात्र-छात्राओं ने प्रकाशोत्सव दीपावली पर्व के विषय में अपने-अपने विचारों के साथ बी.एड छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न प्रकार की रंगोली प्र...

आप जल्द जारी करेंगा विज़न डॉक्यूमेंट

Image
देहरादून–आदमी पार्टी उत्तराखंड द्वारा प्रेस क्लब देहरादून मे प्रदेश प्रभारी राकेश सिन्हा के नेतृत्व मे समस्त प्रत्याशियो की उपस्थिति के साथ "चुनाव प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया एवं पत्रकारों को भी संबोधित किया गया।आम आदमी पार्टी के प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान नगर निगम चुनाव के दृष्टिकोण से कई मुद्दों पे चर्चा की गई। राकेश सिन्हा ने कहा जल्द सभी वार्ड का विज़न डॉक्यूमेंट जारी किया जाएगा जिसमे मोहोल्ला क्लीनिक, बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं, विश्वस्तरीय सड़के एवं सफाई के साधन, स्वच्छ पीने का पानी एवं सफाई की समस्याओं के निदान , रेन वाटर हार्वेस्टिंग हेतु योजनाएं , निगम भ्रष्टाचार पे कड़े कदम आदि जैसे मुद्दे शामिल है। राकेश सिन्हा ने कहा की इस नगर निगम चुनाव में हर वार्ड हर गली में आम आदमी पार्टी को जनता का सम्पूर्ण समर्थन एवं सहयोग मिल रहा है ।उन्होंने कहा कि चुनाव प्रसार के दौरान जनता आम आदमी पार्टी की सदस्यता भी ले रही है जिससे यह साबित होता है कि देहरादून की जनता  इस बार आम आदमी पार्टी को भारी बहुमत से जिताने का मन बना चुकी है एवं इस विश्वास को आम आदमी पार्टी निगम के चुनाव जीतने...