चिंतन व मनन द्वारा ज्ञान के दीप को प्रज्वलित करें
नैनीताल–लाल बहादुर शास्त्री राजकीय महाविद्यालय हल्दूचौड़ के बी.एड व्याख्यान कक्ष में आज प्रकाशोत्सव दीप पर्व सप्ताह के उपलक्ष्य में महाविद्यालय के बी.एड विभाग में रंगोली, स्वरचित कवितापाठ, पोस्टर, चार्ट प्रतियोगिता व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया । महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉक्टर ललित मोहन पांडे द्वारा प्राध्यापकों, शिक्षणेत्तर कर्मचारियों, राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवियों, बी.एड. के अध्यापकों ,अध्यापिकाओं व महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को पूर्व दीपावली पर्व पर आयोजित कार्यक्रमों के लिए बधाई एवं शुभकामनाएँ प्रदान की तथा रचनात्मक कार्यों द्वारा अपने व्यक्तित्व का विकास व सांस्कृतिक कार्यक्रमों में इसी प्रकार प्रतिभाग करने के लिए प्रेरित किया । कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के प्राध्यापकों, शिक्षणेत्तर कर्मचारियों, बी.एड. छात्र अध्यापकों एवं नव निर्वाचित छात्रसंघ के पदाधिकारियों ने प्रतिभाग किया । कार्यक्रम में प्राध्यापकों व छात्र-छात्राओं ने प्रकाशोत्सव दीपावली पर्व के विषय में अपने-अपने विचारों के साथ बी.एड छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न प्रकार की रंगोली प्र...