Posts

Showing posts from June 26, 2022

राष्ट्रीय राजमार्ग में रात को लूट करने वाले चार लुटेरे गिरफ्तार

Image
रायवाला – दून पुलिस को मिली बडी कामयाबी, छिद्दरवाला क्षेत्रान्तर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग पर देर रात लूट करने वाले अन्तरजनपदीय गिरोह के चार सदस्यों को रायवाला पुलिस व एसओजी ग्रामीण की संयुक्त टीम ने किया गिरफ्तार।अभियुक्तों के कब्जे से लूटी गयी धनराशी 92000/- बयानवे हजार रुपये (नकद) व घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल अपाचे को किया बरामद।थानाध्यक्ष रायवाला ने छिद्दरवाला क्षेत्र में लूट की घटना में फरार चल रहे अभियुक्तो की शीघ्र गिरफ्तारी ।  घटना 21 जून 22 की है वादी तजिन्दर सिंह ग्रोवर पुत्र मोहन सिंह ग्रोवर निवासी 18 गांधी रोड़ ने लिखित तहरीर दी गयी कि 20 जून 22 को अपने दोस्त रघुवीर सिंह पटवाल के साथ वाहनों की नीलामी में भाग लेने के लिए अपने साथ कैश लेकर अपनी स्कूटी से प्रातः09:30 बजे के समय रुड़की के लिए निकले और 11:30 बजे  वहां पहुंच गये थे। नीलामी खत्म होने पर हम रात 11:45 बजे रुड़की से देहरादन के लिए चले, रास्ते में हम लोगों ने मनसा ढाबा पर खाना खाया था, फिर हम स्कूटी से रात समय लगभग 01:20 से 01:30 के बीच हम घर को चल दिये थे। रात समय लगभग 01:40 बजे एक  मोटर साइकल पर सवार 03 व्...