बाबा केदार की पंच मुखी डोली रात्रि प्रवास को लिंचोली पहुंची
गौरीकुंड–उत्तराखंड के चार धामों में एक श्री केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है। इसी क्रम में भगवान केदारनाथ जी की पंचमुखी डोली आज गौरीकुंड से भीमबली होते हुए देर शाम लिंचोली पहुंच गयी है। भीमबली से आगे बर्फ के ग्लेशियरों को काट कर रास्ता बनाया गया है इसी बर्फीले रास्ते से होते हुए हक-हकूकधारी एवं देवस्थानम बोर्ड के कर्मचारी भगवान केदारनाथ की पंच मुखी डोली को श्री केदारनाथ धाम पहुंचा रहे है। कल सादगीपूर्वक पंचमुखी डोली शीतकालीन गद्दी स्थल ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ सड़क मार्ग से गौरीकुंड पहुंची थी। आज प्रात: गौरामाई मंदिर गौरीकुंड से पंचमुखी डोली अगले पड़ाव लिंचोली के लिए रवाना हुई। 28 अप्रैल को पंचमुखी डोली श्री केदारनाथ धाम पहुंच जायेगी। 29 अप्रैल को प्रात: 6 बजकर 10 मिनट पर श्री केदारनाथ धाम के कपाट खुल जायेगे जबकि 15 मई को प्रात: 4.30 पर श्री बदरीनाथ धाम के कपाट खुलेंगे। यहां यह भी उल्लेखनीय है कि कल 26 अप्रैल अक्षय तृतीया पर श्री गंगोत्री एवं यमुनोत्री धाम के कपाट खुल गये हैं। कोरोना महामारी के संकट के चलत...