Posts

Showing posts from April 27, 2020

बाबा केदार की पंच मुखी डोली रात्रि प्रवास को लिंचोली पहुंची

Image
गौरीकुंड–उत्तराखंड के चार धामों में एक श्री केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है। इसी क्रम में भगवान केदारनाथ जी की पंचमुखी डोली आज गौरीकुंड से भीमबली होते हुए  देर शाम लिंचोली पहुंच गयी है। भीमबली से आगे बर्फ के ग्लेशियरों को काट कर रास्ता बनाया गया है इसी बर्फीले रास्ते से होते हुए हक-हकूकधारी एवं देवस्थानम बोर्ड के कर्मचारी भगवान केदारनाथ की पंच मुखी डोली को श्री केदारनाथ धाम पहुंचा रहे है।  कल सादगीपूर्वक पंचमुखी डोली शीतकालीन गद्दी स्थल ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ  सड़क मार्ग से गौरीकुंड पहुंची थी। आज प्रात:  गौरामाई मंदिर गौरीकुंड  से पंचमुखी डोली अगले पड़ाव लिंचोली  के लिए रवाना हुई। 28 अप्रैल को पंचमुखी डोली श्री केदारनाथ धाम पहुंच जायेगी। 29 अप्रैल को प्रात:  6 बजकर 10 मिनट पर श्री केदारनाथ धाम के कपाट खुल जायेगे जबकि 15 मई को प्रात: 4.30 पर श्री बदरीनाथ धाम के कपाट खुलेंगे। यहां यह भी उल्लेखनीय है कि कल  26 अप्रैल  अक्षय तृतीया पर श्री गंगोत्री एवं यमुनोत्री धाम के कपाट खुल गये हैं। कोरोना महामारी के संकट के चलत...

सड़क पर चारों तरफ पानी का सैलाब हो और आपको मदद ना मिले

Image
देहरादून–दून की बारिश ने रोड़ पर पानी ही पानी कर दिया कुछ समय हुई वर्षा ने, नाली बंद पानी सड़कों पर बेह बह रहा था क्या कचहरी क्या आई जी का ऑफिस चारों तरफ पानी ही पानी,लेकिन आज बारिश का भी रूद्ररूप, कोरोना की मार और लॉक डाउन,यकायक यह सब की वजह से जो दिक्कत का सामना करना पड़ा वह कुछ इस प्रकार से हैं। मेरी स्कूटी द्रोणा होटल से पहले पंचर हो गई समय लगभग 1:15 बजे करीब लॉक डाउन का समय शुरु हो चुका था और कहीं कोई दुकान खुली हुई नहीं थी। कोई पंचर वाला ना होने की वजह से मैंने स्कूटी को धकेल कर निकट के पेट्रोल पंप पर गया सोचा वही पर  हवा भरवाकर और  कैसे तैसे आगे निकल जाऊंगा लेकिन  ट्यूब में हवा ना भरने के कारण और यकायक बहुत तेज बारिश होने से मैं वही पर कुछ समय के लिए रुक गया जब बारिश कुछ कम हुई तो मैं वहां से स्कूटी को धकेलता हुआ कचहरी की तरफ गया सड़कों पर पानी बह रहा था बड़ी कठिनाई से स्कूटी को धक्का देते हुए मैं किसी प्रकार उत्तराखण्ड परिवाहन के वर्कशॉप तक पहुंचा था कि  सामने से अरुण आ रहे थे। उन्होंने कहा क्या हुआ मैंने कहा स्कूटी का टायर पंचर हो गई तो उन्होंने कहा ऐ...

मुख्यमंत्री का सुझाव प्रधानमंत्री को मनरेगा की अवधि बढ़ाई जाए

Image
देहरादून–मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में आयोजित मुख्यमंत्रियों की वीडियो कांफ्रेंसिग में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के समय पर लिए गए साहसिक निर्णय से देश आज खुद को सुरक्षित महसूस कर रहा है। हर भारतवासी प्रधानमंत्री को अपने अभिभावक के तौर पर देख रहा है। उत्तराखंड में कोरोना वायरस के संक्रमण की स्थिति की जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि अब हम प्रधानमंत्री के द्वारा दिये गये मंत्र 'जान भी जहान भी' पर काम कर रहे हैं। भारत सरकार की गाइडलाइन का सख्ती से पालन करते हुए धीरे-धीरे आर्थिक स्थिति को सुधारने पर काम कर रहे हैं। फार्मा, फूड प्रोसेसिंग की इकाइयां काम कर रही हैं। गाइडलाइन के तहत कई उद्योग शुरू हुए हैं। मुख्यमंत्री ने जानकारी दी कि अक्षय तृतीया पर शारीरिक दूरी बनाए रखते हुए गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट खोले गए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड, पर्यटन विशेष तौर पर धार्मिक पर्यटन का केन्द्र रहा है। लाकडाऊन के कारण पर्यटन में नुकसान हुआ हैं। परंतु पूरा विश्वास है कि प्रधानमंत्री के नेत...