Posts

Showing posts from October 18, 2020

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार

Image
देहरादून  –  ऊमा कुमार पत्नी स्व0 चन्द्र प्रकाश कुमार निवासी 19/39 ई0सी0 रोड थाना डालनवाला के द्वारा 12 अगस्त को थाना डालनवाला आकर लिखित तहरीर दी कि वर्ष: 2018 में उनके पति की मृत्यू हो गयी थी, अगस्त 2019 में उनके मोबाइल नम्बर पर एक अज्ञात मोबाइल नम्बर धारक व्यक्ति,  जिसके द्वारा अपना नाम कृष्णानन्द मण्डल बताया गया, के द्वारा फोन कर खुद को फण्ड क्लेयरेन्स डिपार्टमेन्ट दिल्ली का कर्मचारी बताते हुए उनके पति के नाम पर रू0 64,90000 (चौसठ लाख नब्बे हजार रूपये) की बीमा पालिसी होने की जानकारी दी गयी, उसके पश्चात अलग-अलग नंबरों से अन्य व्यक्तियों द्वारा भी पुलिस इस प्रक्रिया के संबंध में उनसे संपर्क किया गया तथा  पालिसी की धनराशि को प्राप्त करने की विधिक प्रक्रिया को पूर्ण करने की एवज में अलग-अलग खातों में वादिनी से लगभग 36 लाख रूपये ले लिये गये।लिखित तहरीर के आधार पर थाना डालनवाला में मु0अ0सं0: 150/20 धारा: 420, 406, 120 बी भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया। केेेेस के खुलासे और अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने साइबर सेल तथा थाना डालनवाला की संयुक्त टीम गठित की गयी। गठित टीम द्वारा अभियु

छ:ग्राम स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार

Image
 सहसपुर –  देहरादून में पुलिस के  द्वारा नशे के विरुद्ध अभियान चलाया गया हैं।इसी क्रम में  पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी विकासनगर इस अभियान के अंतर्गत गठित पुलिस टीम के द्वारा  ग्राम माजरी रोड से अभियुक्त संजू को 6.14 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया, इस संबंध में  चौकी सभावाला थाना सहसपुर पर अभियुक्त के विरुद्ध धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।