Posts

Showing posts from May 31, 2020

पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज के कर्मचारियों को किया गया होम कोरेंटिन

Image
देहरादून – उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज की पत्नी और पूर्व पर्यटन मंत्री अमृता रावत की कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट मैं कोरोना पॉजिटिव निकला हैं। जिन्हें आज सुबह एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं वहीं उनके घर में कार्य करने वाले लगभग 40 से 41 लोगों को भी होटल होम कोरेंटिन किया गया हैं।   ।  जिन्हें उत्तराखंड पुलिस ने घर से ले जाकर होटल मे होम कोरेंटिन किया हैं। वही नगर निगम ने उस इलाके को सैनिटाइज करना स्टार्ट कर दिया है जहां पर पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज का घर है।

होम क्वारंटीन स्टीकर से छेड़छाड़ करने पर होगी कानूनी कार्रवाई ?

Image
देहरादून–कुछ प्रश्न मन में उठ रहे थे तो सोचा समझा कर लूं सभी से कल जब पूर्व पर्यटन मंत्री अमृता रावत का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया हैं।पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज जो इतने बड़े घर में रहते हैं। अमूमन क्षेत्रीय लोगों से कम ही मिलते हैं। तब  उनके घर के अंदर कोरोना वायरस कैसे पहुंचा ? जानकारों से पता चला कि मई माह में करीब कुछ भक्त उनसे मिलने दिल्ली से आए थे। जिनमें से कोई एक कोरोना पॉजिटिव रहा होगा ? और उससे यह कोरोना वायरस अमृता रावत को संक्रमित कर गया हैं। आज लगभग 40 लोगों को एक होटल में क्वारंटीन किया गया हैं।  जबकि घर के 20 से 22 लोग कोरोना संक्रमितों में शामिल हैं। अब जब यह लोग दिल्ली से यहां देहरादून पहुंचे तो इस बीच कहीं भी इनकी थर्मल स्कैनिंग या अन्य जांच हुई कि नहीं। और इसके बाद जब यह लोग देहरादून पहुंचे तो 14 दिन का जो सरकारी आदेश है जिसके अनुसार किसी भी बाहरी व्यक्ति के प्रदेश में आने पर होम क्वारंटीन होना पड़ता हैं। तो क्या यह होम क्वारंटीन ना होकर सीधे पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज से मुलाकात करने पहुंच गए। और उसके बाद यह लोग वापस दिल्ली चले गए। जानकारी मिली कि इन लोगो...

गाजियाबाद से बिना अनुमति के आने पर दो व्यक्ति गिरफ्तार व मुकदमा दर्ज

Image
 रायवाला–कोरोनावायरस के कारण प्रदेश में जारी लॉक डाउन के दृष्टिगत सम्पूर्ण थाना क्षेत्र व जनपद की  सीमा सप्तऋषि बेरियर पर सघन चेकिंग करते संदिग्ध व्यक्तियों या वाहनों के विरुद्ध कार्यवाही करने के आदेश हैं।इसी के अनुपालन में आज 31-05-20 को कोविड-19 कंट्रोल रूम से प्राप्त सूचना पर दो व्यक्तियों विवेक शर्मा पुत्र रामगोपाल शर्मा निवासी प्लॉट नंबर 14/18 सी ब्लॉक, गॉड पोस्टेड राजनगर एक्सटेंशन गाजियाबाद उत्तर प्रदेश व दूसरा सुनील भदौरिया पुत्र योगेंद्र प्रताप सिंह भदौरिया निवासी मकान नंबर 75/2 जेपी नगर दिल्ली  जिनके द्वारा गाजियाबाद उत्तर प्रदेश से अपनी उपस्थिति छुपाते हुए अनाधिकृत रूप से बिना अनुमति के जनपद सीमा मे प्रवेश किया गया हैैं। चूंकि वर्तमान में जनपद देहरादून क्षेत्र में बाहरी क्षेत्रों से आवागमन कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत सरकार द्वारा प्रतिबंधित किया गया हैं। तथा उपरोक्त दोनों व्यक्तियों द्वारा जनपद देहरादून में बिना अनुमति के बिना किसी वैध कारण गाजियाबाद उत्तर प्रदेश से आकर लॉक डाउन के नियमो का उल्लंघन किया गया हैैं। जिससे कोरोना संक्रमण फैलने की पूर्ण संभावना है...