Posts

Showing posts from August 24, 2021

दून में बारिश का कहर, कई स्थानों पर हुआ जलभराव

Image
 देहरादून –दून में  मंगलवार की रात को हुई मूसलाधार बारिश मुसीबत का पहाड़ ले कर आई। दून में कई जगह अतिवृष्टी के कारण नदी नालों का पानी लोगों के घरों व अन्य संस्थानों में घुसने लगा। पूर्व के दिशा निर्देशों के अनुसार एस डी आर एफ पूर्णतः अलर्ट मोड़ पर है व अलर्ट टीमें त्वरित रेस्क्यू हेतु मौके पर रातभर डटी रही।प्रथम घटना देहरादून के IT पार्क से है। जहां एक  कॉलर नाम डा० गिरीश चन्द्र जोशी द्वारा फ़ोन से बताया गया कि IT पार्क में स्थित राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण बिल्डिंग में बारिश का पानी आने के कारण 10-12 लोग फंस गए है। हमें एस डी आर एफ  टीम की आवश्यकता है। इस सूचना पर  एस डी आर एफ पोस्ट सहस्त्रधारा  से टीम तुरंत मौके पर पहुची और लोगों को सुरक्षित रेस्क्यू कर बिल्डिंग से बाहर निकाला गया।वहीं बाहर का मंज़र भी डराने वाला था जहां IT पार्क रोड पर बारिश का पानी  उफनती नदी सा प्रतीत हो  रहा था व दोनों ओर लोग और वाहन फंसे हुए थे। जिन्हें सुरक्षित आर  पार करवा सुरक्षित स्थान पर पहुचाया गया । IT पार्क से आमवाला की और जाती हुई रोड पर भी चौक पर जलभराव क...

खाई में गिरी अल्टो कार, एक की मौत एक घायल

Image
 रुद्रप्रयाग –पोस्ट रतूडा में व्यवस्थापित एस डी आर एफ टीम को जिला नियंत्रण कक्ष रुद्रप्रयाग से सूचना प्राप्त हुई कि तिलवाड़ा से 4 किलोमीटर आगे एक अल्टो कार गिरने की सूचना है।इस सूचना पर एस डी आर एफ टीम के इंस्पेक्टर अनिरुद्ध भंडारी अपनी टीम के साथ तत्काल घटनास्थल पर पहुंची, जहां आल्टो कार नम्बर UK11 8180 सड़क से करीब 70 मी नीचे गिरी हुई थी।  एस डी आर एफ की टीम द्वारा बिना वक़्त गवाए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर कार में सवार लोगों को सकुशल निकालने की कवायद शुरू की। कार में सवार एक व्यक्ति उमेश सिंह नेगी पुत्र  जितेंद्र सिंह निवासी तोणजी पोखरी की मौके पर ही मौत हो गयी। जबकि दूसरा व्यक्ति यतेंद्र सिंह भंडारी पुत्र गजेंद्र सिंह भंडारी उम्र 42 निवासी जौरासी, पोखरी घायल अवस्था में था। जिसे स्ट्रेचर की मदद से मोटरमार्ग तक लाया गया। जहाँ से उन्हें उचित उपचार हेतु अस्पताल भेज दिया गया है।  एस डी आर एफ टीम  प्रभारी, इंस्पेक्टर अनिरुद्ध भंडारी द्वारा बताया गया कि दोनों व्यक्ति तिलवाड़ा से पोखरी की ओर जा रहे थे। रेस्क्यू टीम में इंस्पेक्टर अनिरुद्ध भंडारी, सब इंस्पेक्टर कर्ण सिंह, हे...

कांग्रेस विधायक धरने पर बैठे मुख्यमंत्री ने उनकी मांग पर कार्यवाही का आश्वासन

Image
देहरादून –उत्तराखंड विधानसभा का मानसून सत्र चल रहा है, और भाजपा सरकार का यह अंतिम सत्र भी है। इसके बाद प्रदेश सीधे चुनाव  की दहलीज पर होगा।आज मानसून सत्र के दूसरे दिन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी विधानसभा पहुंचे। विधानसभा परिसर में अपनी मांगों को लेकर धरने पर  बैठे धारचूला विधायक  हरीश धामी और केदारनाथ विधायक  मनोज रावत से मुलाकात की और उन्हें अपने कक्ष में आमंत्रित किया।  विधायक हरीश धामी ने अपने विधानसभा क्षेत्र धारचूला में मोबाईल कनेक्टीवीटी की समस्या की बात कहते हुए मोबाइल टावर लगाए जाने का अनुरोध किया। साथ ही उन्होंने क्षेत्र की सङकों के संबंध में भी अपनी बात कही। विधायक केदारनाथ  मनोज रावत ने कहा कि कोविड संक्रमण मे कमी को देखते हुए चारधाम यात्रा को पुनः शुरू किया जाए।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों को निर्देशित किया है। कि धारचूला क्षेत्र में मोबाईल कनेक्टीवीटी के लिए जल्द से जल्द आवश्यक कार्यवाही की जाए। इसके लिए केंद्र सरकार से भी अनुरोध किया जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि चारधाम यात्रा के संबंध में राज्य सरकार ने न्यायालय में अपना पक्ष रखा...