Posts

Showing posts from December 24, 2021

मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुशील चंद्रा ने दिव्यांग रथ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया

Image
 देहरादून – उत्तराखण्ड में होने वाले विधानसभा निर्वाचन-2022 की तैयारियों की समीक्षा के लिए उत्तराखण्ड आये भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुशील चंद्रा, निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार, अनूप चंद्र पाण्डेय व भारत निर्वाचन आयोग के वरिष्ठ अधिकारी, उत्तराखण्ड की मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या एवं जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ0 आर राजेश कुमार द्वारा मतदाता जागरूकता दिव्यांग रथ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। यह दिव्यांग रथ जनपद में विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में भ्रमण कर जनमानस को जागरूक करेगा।होटल के प्रागंण में राज्य के समस्त जनपदों द्वारा लगाये गये स्टाॅल का भी अवलोकन किया। इस दौरान निर्वाचन आयोग द्वारा जनपद देहरादून की चुनावी पत्रिका “भूली” निर्वाचन गाईड का विमोचन किया। इस दौरान मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुशील चन्द्रा ने जनपद देहरादून के स्टाॅल “समग्र समावेशी एवं सुरक्षित मतदान का भी अवलोकन किया। जनपद देहरादून के स्टाॅल के अवलोकन के दौरान जिलाधिकारी डाॅ0 आर राजेश कुमार ने माननीय निर्वाचन आयुक्त को जनपद में चलाये जा रहे मतदाता जागरूकता कार्यक्रम की भी जानकारी दी।  ...

अविवाहित बहन की नृशंक हत्या में भाई और भाभी गिरफ्तार

Image
 देहरादून –  ग्राम प्रधान प्रवेश कुमेटी ने थानाध्यक्ष रायपुर को  टेलीफोन से सूचना दी कि ग्राम सोडा सरोली के जंगलो मे एक शव पडा हुआ है, जिससे दुर्गन्ध आ रही है। इस सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी रायपुर अमरजीत सिंह रावत व0उ0नि0 रायपुर,  चौकी प्रभारी मालदेवता व पुलिस बल के मौके पर पहुचे तो ग्राम सोडा सरोली से करीब 02 कि0मी0 जंगल मे एक रपटे पर एक शव पत्थरों से दबा हुआ था। जो करीब एक से डेढ़ माह पुराना लग रहा था तथा काफी सड़ी- गली अवस्था मे था। शव के पहने कपडो से शव एक महिला का होना ज्ञात हुआ।  जिस पर शव की मौके पर पंचायतनामें की कार्यवाही की गयी।  शव की शिनाख्त को सोशल मीडिया / न्यूज पेपर / बस स्टैन्ड /रेलवे स्टैन्ड/ विक्रम स्टैन्ड आदि स्थानो पर फोटो/ पम्पलेट चस्पा कर शिनाख्त के प्रयास किये गये।  20 दिसम्बर 21 को एक व्यक्ति मुनटुन भगत निवासी राजीव नगर रिस्पना पुल ने थाने पर आकर उस महिला की शिनाख्त अपनी साली रीना पुत्री प्रभुभगत निवासी कोटवा जिला मोतीहारी, बिहार हाल निवासी राजीव नगर, रिस्पनापुल थाना नेहरूकलोनी के रूप मे की गयी,  जिसकी तहरीर पर  ...