Posts

Showing posts from November 26, 2021

गांधी पार्क से सचिवालय तक तीर्थ पुरोहितों की अभिशाप रैली

Image
  देहरादून – देवस्थानम एक्ट के विरोध में देहरादून में चार धाम तीर्थ पुरोहित महापंचायत की जनाक्रोश एवं अभिशाप रैली आयोजित की जाएगी । इसके साथ ही  श्राइन बोर्ड के प्रस्ताव के 2 वर्ष पूर्ण होने पर तीर्थ पुरोहित एवं हक हकूकधारी काला दिवस भी मनाएंगे।तीर्थ पुरोहित  अपनी बाहों में काली पट्टी बांधकर विरोध दर्ज करेंगे । चारों धामों के शीतकालीन पूजा स्थलों में भी तीर्थ पुरोहित एवं इन मंदिरों से जुड़े हकहकूकधारी  प्रदर्शन कर अपना विरोध दर्ज करेंगे। मिली जानकारी के अनुसार राज्यसभा सांसद व देश के वरिष्ठ अधिवक्ता सुब्रमण्यम स्वामी भी रैली को दूरभाष के माध्यम से संबोधित कर सकते हैं। यहां प्रेस को जारी बयान में चार धाम तीर्थ पुरोहित महापंचायत के प्रवक्ता डॉ बृजेश सती ने बताया कि शनिवार को तयशुदा कार्यक्रम के तहत देहरादून के गांधी पार्क से सचिवालय तक जनाक्रोश एवं अभिशाप रैली आयोजित की जाएगी ।जिसमें चारों धामों के सैकड़ों तीर्थ पुरोहित एवं हकहकूकधारी  शामिल होंगे।  डा सती ने बताया कि गुप्तकाशी में केदार सभा के अध्यक्ष एवं चार धाम महापंचायत के उपाध्यक्ष विनोद शुक्ला के नेतृत्...

मुखामंत्री धामी ने सेममुखेम मेले में देव डोलियों का आशिर्वाद लिया

Image
 टिहरी गढ़वाल –मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जनपद के प्रतापनगर के सेम- मुखेम स्थित गड़वागीसौड़ मैदान में आयोजित सेमनागराजा त्रिवार्षिक मेला एवं जात्रा सेममुखेम में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री धामी ने सेमनागराजा को नमन किया।मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि मुख्य सेवक का पदभार संभालने के बाद  मेरे द्वारा राज्य हित व जनहित में अनेक महत्वपूर्ण फैसले लिए गये हैं।  राज्य का वित्तीय आंकलन करने के बाद ही राज्य हित व जनहित में निर्णय लिये जाते हैं।  उन्होंन कहा कि जो घोषणाएं की जा रही है उन्हें पूरा भी जरूर किया जाएगा। मुखामंत्री धामी ने मेले में देव डोलियों का आशिर्वाद लिया तथा विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये स्टॉलों का भी निरीक्षण किया। इस अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री धामी ने सेमनागराजा के त्रिवार्षिक मेले को राज्य स्तरीय मेला घोषित किये जाने, मड़वागीसौड़ से सेम नागराजा मन्दिर तक रास्ते में टिनशेड का निर्माण, राइका गरवाण गांव के अधूरे भवन निर्माण हेतु अवशेष धनराशि अवमुक्त किये जाने, ग्रामसभा पडिया में मिनी स्टेडियम का अवशेष कार्य पूर्ण कराये जाने, डोबरा- चांठी पुल स...

बाबाओं के तरीके से परिवार की समस्याओं का समाधान करने दो शातिर ठग गिरफ्तार

Image
 ऋषिकेश – कोतवाली ऋषिकेश मे शिकायतकर्ता डबल सिंह रावत ने  एक प्रार्थना पत्र दिया गया कि दो व्यक्तियों, जिसमें से एक ने डॉक्टर का पता पूछने के बहाने से मुझे रोका व दूसरा व्यक्ति कपड़े का व्यापारी बता कर बात करने लगा, इसी बीच पहला व्यक्ति अपने को वृंदावन का पुरोहित बताकर व प्रार्थी को धोखे में रखकर मेरा बैग, जिसमें कुल ₹32000/- नगद व अन्य कागजात थे, लेकर मेरे साथ धोखाधड़ी कर भाग गए। शिकायतकर्ता की इस शिकायत पर कोतवाली ऋषिकेश में मुकदमा अपराध संख्या 549/2021 धारा 420 आईपीसी बनाम अज्ञात पंजीकृत किया।      क्षेत्र में ठगी की इस घटना की गंभीरता को देखते हुए तत्काल टीम गठित की।  मुकदमे के शत-प्रतिशत खुलासे व अभियुक्तों की गिरफ्तारी करें। 25 नवंबर 21 की सायं मुखबिर की सूचना पर बस अड्डे के पीछे से दोंनो अभियुक्तों अमजद पुत्र महिउद्दीन निवासी ग्राम गोपालपुर मोहर टोला थाना ठाकुरगंगती, जिला गोड्डा झारखंड, उम्र 50 वर्ष। कबीर अंसारी पुत्र मोहिउद्दीन निवासी ग्राम गोपालपुर मोहर टोला थाना ठाकुरगंगती, जिला गोड्डा झारखंड, उम्र 42 वर्ष को नकद कुल ₹33,500/- व वादी का आधार कार्ड...