Posts

Showing posts from September 29, 2023

पॉलिथीन को ना फेंका सड़कों पर करो इकट्ठा और बेचों छावनी परिषद पर

Image
 देहरादून – देहरादून छावनी परिषद यानी कैंट बोर्ड ने  अपनी तीन चुंगियों को बंद कर दिया। छावनी परिषद ने शहर में चारों तरफ फैली पॉलिथीन का समाधान निकालने के लिए अपनी तीनों चुंगियों पर पॉलिथीन कलेक्शन सेंटर खोले हैं। पॉलिथीन इकट्ठा करने के बाद इनसे फर्नीचर बनाया जा रहा है।  जब भी हम लोग दुकान में खरीदारी करते हैं तो सभी सामानों को ज्यादातर प्लास्टिक के पैक में ही रेप किया हुआ होता है और वही सामान हम अपने घर ले जाते हैं और फिर उसे कूड़े में फेंक देते हैं। जिसके कारण कूड़े के ढेर लगा चुके हैं। और इससे निजात पाने के लिए कोई समाधान नहीं निकाल पाए थेजिसमें आप अपने घर की पॉलिथीन,  बिस्कुट के पैकेट के रैपर, चिप्स के रैपर, चॉकलेट के रैपर किसी भी प्रकार की प्लास्टिक को ले जाकर वहां पर ₹3 किलो के हिसाब से बेच सकते हैं। यह सुविधा देहरादून में राज भवन के पास बनी चुंगी में  दे सकते हैं। वही बिंदल नदी के पास एक थी चुंगी  उसे को कलेक्शन सेंटर बना दिया गया है वहां पर आप पॉलिथीन भेज सकते हैं। और तीसरी प्रेम नगर पुलिस थाने के पास कलेक्शन सेंटर और इनका  मैंन ऑफिस है।

तीनधारा धौलधार के पास ट्रक खाई में गिरा ड्राइवर की मौत

Image
 टिहरी -  पुलिस चौकी ब्यासी ने एस डी आर एफ टीम को सूचना दी की तीनधारा के पास  धौलधार में ऋषिकेश से देवप्रयाग जाते समय एक ट्रक अनियंत्रित होकर लगभग 500 मीटर नीचे गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गया है, जिसमें राहत एवं बचाव कार्य को एस डी आर एफ टीम की आवश्यकता है।  सूचना पर एस डी आर एफ टीम आरक्षी गौतम चन्द  आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हुई। एस डी आर एफ टीम ने तत्काल घटनास्थल पर पहुँचकर त्वरित कार्यवाही करते हुए रोप द्वारा खाई में उतरकर उक्त वाहन तक पहुँच बनायी। वाहन में एक व्यक्ति सवार था जिसकी मौके पर ही मृत्यु हो चुकी थी। एस डी आर एफ टीम द्वारा कड़ी मशक्कत करते हुए। मनोज पुजारी, उम्र 28 साल निवासी चम्पावत के शव को रोप स्ट्रेचर की सहायता से वैकल्पिक मार्ग से होते हुऐ मुख्य मार्ग तक लाकर जिला पुलिस के सुपुर्द किया।     

ओल्ड मसूरी रोड़ पर दो युवक खाई में गिरे एक की मौत एक घायल य

Image
 देहरादून  – देहरादून कण्ट्रोल रूम नं एसडीआरएफ टीम को सूचना दी की ओल्ड मसूरी मार्ग, राजपुर में दो युवक खाई में गिर गये जिनके रेस्क्यू को एस डी आर एफ टीम की आवश्यकता है। यह सूचना प्राप्त ही एस डी आर एफ टीम के मुख्य आरक्षी संतोष सिंह रावत आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हुई। एस डी आर एफ ने त्वरित कार्यवाही करते हुऐ तत्काल घटनास्थल पहुँचकर लगभग 100 मीटर नीचे खाई में उतरकर इन युवकों तक पहुँच बनायी जिसमे विनीत चौधरी उम्र 35 वर्ष पुत्र बिल्लू, निवासी :- सुभाष नगर बणत शामली की मौके पर ही मृत्यु हो चुकी थी व दूसरा कपिल चौधरी उम्र 30 वर्ष पुत्र ब्रजपाल निवासी सुभाष नगर बणत शामली घायल अवस्था में मिला। एस डी आर एफ टीम ने घायल को कड़ी मशक्कत करते हुए खाई से बाहर निकालकर एम्बुलेंस की सहायता से अस्पताल भिजवाया गया व मृतक को खाई से बाहर निकालकर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।