पॉलिथीन को ना फेंका सड़कों पर करो इकट्ठा और बेचों छावनी परिषद पर
देहरादून – देहरादून छावनी परिषद यानी कैंट बोर्ड ने अपनी तीन चुंगियों को बंद कर दिया। छावनी परिषद ने शहर में चारों तरफ फैली पॉलिथीन का समाधान निकालने के लिए अपनी तीनों चुंगियों पर पॉलिथीन कलेक्शन सेंटर खोले हैं। पॉलिथीन इकट्ठा करने के बाद इनसे फर्नीचर बनाया जा रहा है। जब भी हम लोग दुकान में खरीदारी करते हैं तो सभी सामानों को ज्यादातर प्लास्टिक के पैक में ही रेप किया हुआ होता है और वही सामान हम अपने घर ले जाते हैं और फिर उसे कूड़े में फेंक देते हैं। जिसके कारण कूड़े के ढेर लगा चुके हैं। और इससे निजात पाने के लिए कोई समाधान नहीं निकाल पाए थेजिसमें आप अपने घर की पॉलिथीन, बिस्कुट के पैकेट के रैपर, चिप्स के रैपर, चॉकलेट के रैपर किसी भी प्रकार की प्लास्टिक को ले जाकर वहां पर ₹3 किलो के हिसाब से बेच सकते हैं। यह सुविधा देहरादून में राज भवन के पास बनी चुंगी में दे सकते हैं। वही बिंदल नदी के पास एक थी चुंगी उसे को कलेक्शन सेंटर बना दिया गया है वहां पर आप पॉलिथीन भेज सकते हैं। और तीसरी प्रेम नगर पुलिस थाने के पास कलेक्शन सेंटर और इनका मैंन ऑफिस है।