Posts

Showing posts from June 11, 2019

छात्र दोस्त के रूप में एक पौधा लगाएगा

Image
देहरादून– स्कूली छात्र कल प्रदेश के भविष्य हैं। छात्रों को वृक्ष मित्र बनाकर उन्हें जीवित रखने के लिए स्कूली छात्रों में वृक्षों  के प्रति मित्रता की भावनाओं को जागृत कर उनके संरक्षण के सम्बंध में पर्यावरणविद व वृक्षमित्र डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी प्रदेश के विद्यालयी शिक्षा महानिदेशक ज्योति यादव से मिले और सुझावा दिया कि पर्यावरणीय असंतुलन कारकों से  कल के भवष्य निर्माता नौनिहाल  स्कूलों के छात्र भी प्रभावित होंगे क्योंकि कल इन्होंने ही वैज्ञानिक, अविष्कार, अधिकारी, कर्मचारी, जनप्रतिनिधि, समाजसेवी बनना हैं। इन छात्रों में अच्छी सोच विकसित कर समाज को शिक्षित, सुसज्जित व संवृद्धि बनाना शिक्षक का प्रथम दायित्व हैं। हमारा उद्देश्य पर्यावरण संतुलन बनाने के लिए पेड़ो का संरक्षण एक दोस्त के रूप में होना चाहिए। इस सम्बंध में डॉ सोनी ने विद्यालयी शिक्षा महानिदेशक से अनुरोध किया कि उत्तराखंड के समस्त माध्यमिक व प्राथमिक विद्यालयों में इस वर्षात में पौधारोपण "मेरा पेड़-मेरा दोस्त" योजना के तहत किये जाय ताकि छात्र दोस्त के रूप में एक पौधा लगाएगा और उसका परवरिश भी वह दोस्त या मित्र के रूप म

पुलिस ने जसप्रीत व यसप्रित को किया कश्मीर के हवाले

Image
 चमोली – उत्तराखंड में चार धाम यात्रा अपने चरम पर है और पांचवें धाम की यात्रा अभी शुरू हुई हैं। जिसमें पंजाब के साथ ही देश के विभिन्न इलाकों से श्रद्धालु हेमकुंड साहिब की तरफ आ रहे हैं। इसी यात्रा पर निकले एक परिवार के मासूम बच्चे अपने मां बाप से बिछड़ गए जिसकी सूचना थाना गोविन्दघाट को मिली, वही क्षेत्र में ड्यूटी पर नियुक्त पुलिसकर्मी कैलाश गोस्वामी व महिला कांस्टेबल आरती को मोटर पुल पर 02 बच्चे रोते हुये दिखाई दिये,   पुलिस कर्मियों द्वारा तत्काल दोनों बच्चों को चुप कराया गया एवं उनसे उनका नाम एवं माता पिता के बारे मे पूछा गया, बच्चों ने अपना नाम जसप्रीत सिह उम्र 7 वर्ष व यसप्रित सिंह उम्र 5 वर्ष बताया गया एवं बताया गया की वो अपने माता पिता के साथ आये थे एवं उनसे बिछड़ गये हैं, पुलिस कर्मियों द्वारा त्वरित कार्यवाही करते उक्त बच्चों के परिजनों की खोज शुरु की गई, काफी खोज करने के पश्च्यात उनके परिजन गोविन्दघाट में श्री बद्रीनाथ तिराहे पर मिले जिनके द्वारा काफी समय से अपने बच्चों को ढूंढा जा रहा था, पुलिस कर्मियों द्वारा दोनों बच्चों को सकुशल उनके माता पिता के सुपुर्द किया गया, परिज