Posts

Showing posts from October 31, 2018

जवानों ने भारतीय अखंडता की शपथ ली

Image
उत्तराखंड – भारत वर्ष के प्रथम ग्रह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की  जयंती पर  उत्तराखंड के  विभिन्न  दुर्गम स्थानों पर तैनात  स्टेट डिजास्टर रिलीफ फोर्स के  जवानों ने  अपनी अपनी पोस्टों पर  तैनात रहते हुए  सरदर बल्लभ भाई  पटेल के जन्मदिवस पर राज्य भर  की विभिन्न पोस्टों केदारनाथ , बद्रीनाथ , पिथौरागढ़ , गंगोत्री, उत्तरकाशी, इत्यादि  में स्टेट डिजास्टर रिलीफ फोर्स के जवानों ने भारत की अखंडता के लिए ली शपथ, विषम परिस्थितियों में और  मौसम एवं ऊँचाइयों में तैनात जवानों ने सरदार बल्लभ भाई पटेल के योगदान को याद किया और शपथ ली जो इस कि इस तरह से हैं  “ मैं सत्य निष्ठा से शपथ लेता हूं कि मैं राष्ट्र की एकता अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्वयं को समर्पित करूंगा । और अपने देशवासियों के बीच यह संदेश फैलाने का भी भरसक प्रयत्न करूंगा मैं यह शपथ अपने देश की एकता की भावना से ले रहा हूं जिसे सरदार बल्लभ भाई पटेल की दूरदर्शिता एवं कार्यों द्वारा संभव बनाया जा सका मैं अपने देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपना योग...

पटेल के हृदय से दिखेगी नर्मदा की सुंदरता

Image
गुजरात–प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' का अनावरण किया। यह देश के पहले गृहमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल के सम्मान में तैयार 182 मीटर ऊंची प्रतिमा है।और यह गुजरात के 182 विधान सभा क्षेत्रों का भी प्रतीक है इसीलिए इसकी ऊंचाई 182मीटर रखी गई जो की सन 2013 से इसकीआधारशिला रखी गई थी जब नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे, उनका यह सपना था कि सरदार पटेल की एक भव्य मूर्ति नर्मदा नदी के किनारे बनाई जाए और साथ में वैली ऑफ फ्लावर भी है, बहुत ही  खूबसूरत नजारा देखने को मिलेगा आने वाले पर्यटकों को वहीं सरदार पटेल की मूर्ति में लिफ्ट  भी लगाई गई है जो सीधे उनके हृदय तक जाती है और वहां से पर्यटक वैली ऑफ फ्लावर का नजारा भी देखेंगे,मूर्ति की  ऊंचाई स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी से दोगुनी है। इसके निर्माण में 70,000 टन सीमेंट, 18,500 टन मजबूत लोहा, 6,000 टन स्टील और 1,700 मीट्रिक टन कांसे का प्रयोग किया 200 से अधिक चीन कर्मचारी भी इस मूर्ति के निर्माण में लगे थे, मोदी ने अपने संबोधन में कहाकि पूरा देश सरदार पटेल की जयंती पर राष्ट्रीय एकता दिवस मना रहा ह...