इंस्टाग्राम आई डी में नाबालिक लड़की की आपत्तिजनक फोटो लगकर........
देहरादून – सहस्त्रधारा रोड निवासी ने थाना राजपुर पर आकर एक लिखित तहरीर दी जिसमें उन्होंने बताया गया कि उनके भाई की पुत्री जो की कक्षा 09 में अध्ययनरत है उसकी एक लड़के से जान पहचान हो गयी थी। उसका नाम सुरजीत उम्र 23 वर्ष पुत्र जुबेर सिंह नि0 जम्मू कश्मीर बताया वह व्यक्ति मेरी भतीजी जो की नाबालिग है। वह उसे झांसा देकर अपने जाल में फंसाकर उसकी कुछ आपत्तिजनक फोटो खिच ली तथा बाद में मेरी भतीजी को ज्ञात हुआ कि सुजित चौहान एक संदिग्ध प्रकृति व खराब चरित्र का व्यक्ति है। तो मेरी भतीजी ने सुजीत चौहान से सम्बन्ध समाप्त कर दिया। तब वह मेरी भाभी और मेरी भतीजी को फोन करके तंग व परेशान करने लगा, मेरी भतीजी ने उसका नम्बर ब्लॉक कर दिया तो सुजित ने मेरी भतीजी की एक फेक आईडी इन्सटाग्राम पर बनाई जिसकी प्रोफाईल पिक्चर में आपत्तिजनक फोटो लगायी है।जिसका विरोध करने पर सुजीत चौहान मेरी भतीजी को धमकाता है, कि उससे सम्पर्क समाप्त करने पर वह मेरी भतीजी व अपने सम्बन्ध के आपतिजनक फोटोग्राफ जग जाहिर कर उसे व उसके पूरे परिवार को मुह दिखाने लायक नही छोडेगा । मेरा परिवार सुजीत चौहान की सभी हरकतों को लोक-लज्ज...