Posts

Showing posts from September 15, 2023

डेंगू के लार्वा मिलने पर एचएम टावर पर लगा पच्चीस हजार रुपए का चालान

Image
देहरादून – नगर आयुक्त मनुज गोयल ने डेंगू की रोकथाम के लिए एम0केपी0 रोड में बने टावरों के बेसमेंट का निरीक्षण किया था जहां एच0एम0 टावर के बेंसमेंट पर पानी जमा मिला था तथा उसमें डेगू के लार्वा पाये गये, जिसका नगर आयुक्त ने  25,000 रू का चालान करने के निर्देश नगर निगम के अधिकारियों को दिया था। आज शुक्रवार को नगर आयुक्त मनुज गोयल ने उप नगर आयुक्त को निर्देशित किया कि वह राजपुर रोड में बने बेंसमेंट युक्त माॅल एवं टावरों के बेसमेंट का निरीक्षण करें तथा वहां जमा पानी में/डेंगू लार्वा पाये जाने पर उसे नष्ट करें व उन पर चालानी कार्यवाही करें। जिस पर  रोहिताश शर्मा उप नगर आयुक्त ने सित्वर सिटी से राजुपर रोड तक के बेसमेंट युक्त माॅल व टावरों का निरीक्षण किया। जिसमें कृृष्णा टावर के पार्किंग बेंसमेंट में जमा पानी व मच्छर लार्वा पाये जाने पर उस टावर की सभी 11 दुकानों में प्रत्येक दुकान का 10,000 रू0 का चालान करते हुये लार्वा नष्ट किया गया। टीम में  मनीष दरियाल, भूपेन्द्र पंवार, सीमा रावत व रमेश काला थे। कृष्णा टावर की बेघा ज्वेलर्स, मुफ्ती रेडीमेंट गारमेंन्टस, इन्डुयस लेण्ड बैंक, कर्...

भटवाड़ी के पास ओमनी कार खाई में गिरी तीन की मौत तीन गम्भीर घायल

Image
 उत्तरकाशी –  एस डी आर एफ को सूचना मिली की उत्तरकाशी से भटवाड़ी की ओर जाते हुए गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग-108 पर सेंजी तथा ओंगी के बीच आर्य विहार आश्रम के पास एक वाहन नदी में गिरने से दुर्घटनाग्रस्त हुआ है, जिसमें राहत एवं बचाव कार्य एस डी आर एफ टीम की आवश्यकता है।   सूचना प्राप्त होते ही एस डी आर एफ रेस्क्यू टीम आवश्यक उपकरणों के साथ तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई। घटना में एक ओमनी कार (UK10TA-0941) जिसमें 06 लोग सवार थे, अनियंत्रित होकर नदी में गिरने से दुर्घटनाग्रस्त हो गयी थी जिसमें 03 लोगों की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गयी थी व 03 घायल अवस्था में थे। एस डी आर एफ टीम ने स्थानीय पुलिस, डी डी एम ए, क्यू आर टी के साथ मिलकर संयुक्त रेस्क्यू अभियान चलाते हुए लगभग 200 मीटर गहरी खाई में उतरकर 03 घायलों आदित्य रावत पुत्र  रामचन्द्र, 26 वर्ष, निवासी- द्वारी, उत्तरकाशी। दुर्गा देवी पत्नी धर्म सिंह, 60 वर्ष, द्वारी, उत्तरकाशी। रुद्रा सिंह पुत्र योगेश सिंह, 20 वर्ष द्वारी, उत्तरकाशी।  को निकालकर उपचार हेतु अस्पताल पहुँचाया व इंद्रा देवी पत्नी उत्तम सिंह, द्वारी, उ...