Posts

Showing posts from July 2, 2023

यहां एसबीआई के एटीएम को कटकर चुराऐ लाखों रुपए

Image
 देहरादून – कोतवाली डोईवाला में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के ATM से रुपए चोरी के सम्बन्ध में ATM की देखरेख करने वाली कम्पनी के मैनेजर गौरव कुमार नेटवर्क सपोर्ट मैनेजर Financial Software Systems (P) Ltd) Kalpataru Park, थाणे महाराष्ट्र ने अज्ञात अभियुक्तों के विरूद्ध मु0अ0स0 209/2023 धारा 380 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत करवाया। जांच के दौरान पीड़ित ने बताया गया कि 26 मई 23 की  सुबह एटीएम में 8 लाख रू0 एजेन्सी द्वारा डाले गये थे। पुलिस ब वादी को घटना के समय तक एटीएम में शेष कुल धनराशि का विवरण उपलब्ध करने का अभिलेख प्रस्तुत करने कहा गया।प्रभारी निरीक्षक डोईवाला ने कोतवाली डोईवाला तथा एस.ओ.जी. देहात की 04 पुलिस टीमें गठित की गई। वरिष्ठ उ0नि0 डोईवाला, थानाध्यक्ष रानीपोखरी, प्रभारी एसओजी देहात तथा चौकी प्रभारी हर्रावाला के नेतृत्व में गठित टीमों को अलग-अलग टास्किंग देकर घटना के खुलासे को रवाना किया गया। सीसीटीवी फुटेजों के देखने पर दिल्ली नम्बर की सफेद रंग का कार से आना व जाना ज्ञात हुआ, जिससे सम्बन्ध में जानकारी करने पर  कार मे लगी नम्बर प्लेट का फर्जी होना पाया गया।  साथ ही ...