एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने वाला पुलिस की गिरफ्त में
ऋषिकेश– पल्लवी पुत्री रघुनाथ प्रसाद निवासी दयानंद मार्ग चंद्रेश्वर नगर ऋषिकेश ने शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया कि 4 अगस्त 2019 को समय करीब 1बजे पीएनबी ऋषिकेश के एटीएम में पैसे जमा कराते समय, उनके पीछे खड़े हुए व्यक्ति द्वारा उनका एटीएम धोखाधड़ी कर बदल दिया गया व उनके खाते से लगभग ₹41000 निकाल लिए गए। शिकायतकर्ता की शिकायत पर कोतवाली ऋषिकेश में तत्काल मुकदमा अपराध संख्या 90/2020, धारा 420 आईपीसी पंजीकृत कर विवेचना प्रारंभ की गई थी। घटनास्थल के आसपास स्थित 32(बत्तीस) से अधिक संस्थानों, घरों दुकानों, बैंक व एटीएम की सीसीटीवी फुटेज निकालकर उसका बारीकी से अध्ययन किया गया। जिस पर घटनास्थल के आसपास एक संदिग्ध हौंडा सिटी कार व दो लड़कों का होना पाया गया। जिस पर मुखबिर तंत्र को उक्त हौंडा सिटी व लड़कों की फोटो देकर सक्रिय किया गया। मुखबिर की सूचना पर सीसीटीवी से प्राप्त हुलिए से मिलते जुलते एक अभियुक्त को टीएचडीसी गेट के सामने लगे पीएनबी बैंक के एटीएम के पास से विवेक कुमार पुत्र विजयपाल निवासी ग्राम बाबू थाना जिला बागपत उत्तर प्रदेश हाल पता- निवासी मकान नंबर H/226 अल्फा ...