Posts

Showing posts from February 24, 2020

एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने वाला पुलिस की गिरफ्त में

Image
 ऋषिकेश–  पल्लवी पुत्री रघुनाथ प्रसाद निवासी दयानंद मार्ग चंद्रेश्वर नगर ऋषिकेश ने शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया कि 4 अगस्त 2019 को समय करीब 1बजे पीएनबी ऋषिकेश के एटीएम में पैसे जमा कराते समय, उनके पीछे खड़े हुए व्यक्ति द्वारा उनका एटीएम धोखाधड़ी कर बदल दिया गया व उनके खाते से लगभग ₹41000 निकाल लिए गए। शिकायतकर्ता की शिकायत पर कोतवाली ऋषिकेश में तत्काल मुकदमा अपराध संख्या 90/2020, धारा 420 आईपीसी पंजीकृत कर विवेचना प्रारंभ की गई थी। घटनास्थल के आसपास स्थित 32(बत्तीस) से अधिक संस्थानों, घरों दुकानों, बैंक व एटीएम की सीसीटीवी फुटेज निकालकर उसका बारीकी से अध्ययन किया गया। जिस पर घटनास्थल के आसपास एक संदिग्ध हौंडा सिटी कार व दो लड़कों का होना पाया गया। जिस पर मुखबिर तंत्र को उक्त हौंडा सिटी व लड़कों की फोटो देकर सक्रिय किया गया। मुखबिर की सूचना पर सीसीटीवी से प्राप्त हुलिए से मिलते जुलते एक अभियुक्त को टीएचडीसी गेट के सामने लगे पीएनबी बैंक के एटीएम के पास से विवेक कुमार पुत्र विजयपाल निवासी ग्राम बाबू थाना जिला बागपत उत्तर प्रदेश  हाल पता- निवासी मकान नंबर H/226 अल्फा 2, थाना बीटा-

फिल्म पद्मावती के लेखक तेजपाल धामा पहुंचे-परमार्थ

Image
ऋषिकेश–परमार्थ निकेतन में फिल्म पद्मावती के लेखक तेजपाल धामा संगीत निर्देशक कुमार चंद्रहास, निर्माता निर्देशक नीरा नागिन, विश्वबंधु, सीईओ सनातन टीवी लोकेश शर्मा आये उन्होंने परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती से भेंटवार्ता की। चर्चा के दौरान स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने कहा कि फिल्मों के माध्यम से भारत की गौरवमयी संस्कृति और राष्ट्र के कार्यो को आगे बढ़ाने तथा जन मानस को इसके प्रति जागृत करने और राष्ट्रवादी संस्कृति के साथ भारत का गौरवशाली इतिहास पर आधारित फिल्में बनायी जानी चाहिये। साथ ही अप्रैल माह में परमार्थ निकेतन में एकल विद्यालयों को समर्पित कथा का आयोजन किया जा रहा है इस पर भी विस्तृत चर्चा हुई। एकल विद्यालय फाउंडेशन द्वारा वनवासी, पिछड़े क्षेत्रों, आदिवासी बहुल सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षण संस्थान संचालित किये जाते हैं। स्वामी चिदानन्द सरस्वती के पावन सान्निध्य में प्रसिद्ध ’अग्नि की लपटें’ पुस्तक के लेखक तेजपाल धामा जिन्होेंने लगभग 200 से अधिक पुस्तकें लिखी हैं। तथा हिन्दी पाकेट बुक्स पेंगुइन पब्लिकेशन द्वारा प्रकाशित की गयी हैं। इनके साथ गीतकार नीरज ज

कांग्रेस शराब कि बोतलों की माला पहनाकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन

Image
देहरादून – महानगर महिला कांग्रेस द्वारा महानगर अध्यक्ष कमलेश रमन के नेतृत्व में कांग्रेस नें भाजपा सरकार का पुतला दहन किया व शराब कि बोतलों की माला पहनाकर प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया।महानगर अध्यक्षा कमलेश रमन नें कहा की प्रदेश में शराब सस्ती किये जाने के फैसले का महानगर महिला काग्रेस कड़ा विरोध करती है। उन्होंने भाजपा सरकार के इस निर्णय को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि राज्य सरकार की आबकारी नीति पूरी तरह से शराब माफिया को संरक्षण देने, शराब की तस्करी को बढ़ावा देने तथा गांव-गांव घर-घर तक शराब पहुंचाने वाली है, भाजपा सरकार आम जरूरत की चीजों रसोई गैस सिलेण्डर, परिवहन निगम की बसों के किराये की दरों में भारी वृद्धि कर आम जनता को परेशान कर रही हैं। वहीं शराब  को बढ़ावा देकर उत्तराखण्ड को शराब प्रदेश बनाकर लोगों के स्वास्थ्य से भी खिलवाड़ करना चाहती हैं। राज्य सरकार शराब को मोबाईल वैनों के माध्यम से घर-घर पहुंचाने का प्रयास कर उत्तराखण्ड को कलंकित कर रही है।भाजपा सरकार द्वारा सत्ता में आते ही जिस प्रकार शराब माफियाओं के साथ मिलकर देवभूमि उत्तराखण्ड में घर-घर शराब पहुंचाने का काम कि