Posts

Showing posts from July, 2017

महिला किक्रेट टीम की खिलाडी मानसी जोशी सम्मानित करती-एस एस पी

Image
देहरादून-पुलिस लाइन में भारतीय महिला किक्रेट टीम की खिलाडी मानसी जोशी व उनके कोच विरेन्द्र सिंह रौतेला को पुष्प गुच्छ प्रदान कर सम्मानित करती वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक निवेदिता कुकरेती  कार्यक्रम के दौरान विभिन्न स्कूलों से आये बच्चों द्वारा मानसी जोशी  का अभिवादन कर उनकी सफलता के संबंध में विभिन्न प्रश्न पूछे गए।  जिसके संबंध में मानसी जोशी द्वारा बताया गया कि कठिन परिश्रम व मेहनत के जरिये उनके द्वारा यह मुकाम हासिल किया गया है। उनके द्वारा सभी दून वासियों से अपील की गयी कि सड़क को सुरक्षित बनाने में जनपद पुलिस का सहयोग करें, यातायात नियमों का पालन करें, जीवन अनमोल है सडक पर सावधानी पूर्वक वाहन चलाए, नशे से दूर रहे , राष्ट्र निर्माण में सहयोग करें व दून पुलिस द्वारा चलाये जा रहे नशा विरोधी अभियान से जुडे। उक्त कार्यक्रम के अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा मानसी जोशी की सराहना करते हुए अपेक्षा की कि वह भविष्य में भी देश व जनपद का नाम इसी तरह रोशन करेंगी। पुलिस लाइन देहरादून के प्रांगण में मानसी जोशी  द्वारा वृक्षारोपण किया गया। सम्मान समारोह में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून

भारी वर्षा की सम्भावना पर देहरादून समस्त स्कूलों अवकाश घोषित

Image
मौसम विभाग द्वारा उत्तराखण्ड राज्य में भारी वर्षा  की चेतावनी के पूर्वानुमान के अनुसार 1 अगस्त को भारी वर्षा की सम्भावन व्यक्त की गयी है। जनपद में भारी वर्षा की सम्भावना को देखते हुए एस.ए मुरूगेसन जिलाधिकारी देहरादून के निर्देशों  में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व वीर सिंह बुदियाल ने    जनपद में कक्षा 1 से कक्षा 12 तक  के समस्त शासकीय/गैर शासकीय एवं निजी स्कूलों एवं आंगनवाड़ी केन्द्रों मेें 1 अगस्त 2017 को एक दिन का अवकाश घोषित किया गया है। उन्होने मुख्य शिक्षा अधिकारी देहरादून एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास को जनपद में उक्त आदेशों का अनुपालन कराने के निर्देश दिये हैं। उन्होने समस्त उप जिलाधिकारियों एवं समस्त सम्बन्धित अधिकारियों को जनपद में आदेशों का अनुपालन कराने के आदेश दिये हैं।

गिनीज बुक ऑफ़ रिकार्ड के लिए ढोल दमाऊ की होगी प्रस्तुति

Image
देहरादून--10 अगस्त को हरिद्वार में  गिनीज बुक ऑफ़ रिकार्ड के लिए " ढोल दमाऊ " की प्रस्तुति होगी जिसमे सम्पूर्ण उत्तराखंड से 1500 ढोल वादक भाग लेंगे।05 अगस्त से 10 अगस्त  2017 तक यह कार्यक्रर्म चलेगा,जिसमे बाजीगरों का  रजिस्ट्रेशन 03 तारिख तक ही होगा ।इसमें बाजीगरों को रहने खाने एवम् आने जाने का खर्चा सरकार द्वारा किया जायेगा व प्रतिदिन 500 रुपये मानदेय  एवम्  प्रमाण पत्र  मुख्यमंत्री उत्तराखंड द्वारा दिया जायेगा इस के लिए सभी प्रतिभगी को अपना आधार कार्ड,बैंक पास बुक की काफी व फोन नंबर देना होगा तथा 5 अगस्त को सभी बाजीगरों को देहरादून आना है। जहाँ पर सभी बाजीगरों  को चार दिवसीय  प्रशिक्षण दिया जायेगा तत्पश्चात 10 अगस्त को यह ऐतिहासिक कार्यक्रम हरिद्वार में होगा।उत्तराखंड के ढोल वाद्धको के लिये अपनी  कला को प्रस्तुत करने का इस से सुनहरा अवसर कही नही मिलेगा। आने वाले समय में यह कार्यक्रम हमारी संस्कृति के संवर्धन में मील का पत्थर भी साबित होगा। आप सभी पठकों से करबद्ध निवेदन है कि इस ख़बर को उत्तराखंड व देश में रह रहे  ढोल वादकों  तक पहुँचायें ताकि ज्यादा ज्यादा ढोल वादकों इ

आपका स्वप्न हम मिलकर पूर्ण करेंगे --दिवाकर भट्ट

Image
उतराखंड राज्य आंदोलन के प्रथम अग्रणी नेताओं में से एक वेद उनियाल ने  सुबह इस संसार से विदा ले ली। अभी हाल ही मे वह बीमारी के कारण दो बार सूर्या हस्पताल मे भर्ती हुए थे ।वह काफी समय से अर्थराइटिस से संबंधित गंभीर बीमारी से पीड़ित है पिछले कई दिनों से उनकी तबीयत ज्यादा खराब थी ,उत्तराखंड आंदोलन  के प्रणेता रहे  वेद उनियाल 1994 में शुरू हुऐ उत्तराखंड आंदोलन में सक्रिय आंदोलनकारी रहेे। मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने राज्य आंदोलनकारी  वेद उनियाल के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने दिवंगत की आत्मा की शांति एवं दुःख की इस घड़ी में उनके परिजनो को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से कामना की है।  राज्य आन्दोलनकारी मंच  ने  सभी राज्य आंदोलनकारियों की ओर से श्रद्धांजली अर्पित  की  । वही यूकेडी के केंद्रीय अध्यक्ष दिवाकर भट्ट ने कहां है कि आपका स्वप्न हम मिलकर पूर्ण करेंगे वेद उनियाल मेरे आत्मीय साथी वेद उनियाल  के देहांत की खबर से मैं पथरा सा गया, उनकी तपस्या और त्याग से आंदोलनकारी सदस्य गणों और यूकेडी का मार्गदर्शन होता रहा, अब मेरी ज़िम्मेदारिया और बढ़ गई हैं, आपके कर्मों और विचा

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत ने आश्रम में रहने वाले बच्चों के साथ सुनी ‘‘मन की बात’’

Image
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत  भारतीय जनता पार्टी  प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट  के साथ  आश्रम में रहने वाली        महिलाओं तथा बच्चों  ने  रेडियो पर  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी  के  34 में भाग  ‘‘मन की बात’’ को सुना  । प्रधानमंत्री ने मन की बात में गरीबी हटाने और गरीबों के बारे में सोचने की अपील की , ऐसे में मुख्यमंत्री को अपने बीच जमीनपर बैठ कर उनके साथ रेडियो सुनते देख आश्रम के बच्चों को बहुत हर्ष हुआ। मुख्यमंत्री ने आश्रम की   बालिकाओं का मनोबल बढ़ाया और बाद में सबके साथ तस्वीर भी खिंचवाई। पिछले कई वर्षों से ही उक्त संस्था से जुडे़ हुए है। वर्तमान में अपना घर संस्था द्वारा 42 बच्चों एवं महिलाओं को आश्रय दिया गया है तथा  इनके भरण-पोषण, शिक्षा, चिकित्सा एवं पुर्नवास के लिए संस्था कार्य कर रही है। आश्रम में रहने वाले बच्चो तथा  महिलाओं के साथ ‘‘मन की बात’’ कार्यक्रम सुनने के पश्चात मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र ने उपस्थित महिलाओं तथा बच्चों  के साथ बातचीत भी की और उन्हें अल्पाहार के पैकेट भी वितरित किए। कार्यक्रम के बाद मीडिया से बातचीत में मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र ने कहा कि मै कोशिश करता

व्यक्ति को अपने छोटे से छोटे काम के लिए भी मुख्यमंत्री को फोन करना पड़ेगा

Image
 सवाल यह उठता है कि सरकारी कर्मचारी क्यों नहीं जनता की बात सुनते हैं और उनकी मदद करते हैं क्या हर व्यक्ति को अपने छोटे से छोटे काम के लिए भी मुख्यमंत्री को फोन करना पड़ेगा तभी उसका काम होगा या बिना मुख्यमंत्री के कहीं भी जनता का काम हो सके क्यों नहीं ऐसी व्यवस्था हमारे मुख्यमंत्री करते हैं की पहाड़ी क्षेत्रों में अमूमन ऐसी कई घटनाएं होती हैं इससे पूर्व भी अल्मोड़ा में एक घटना हुई थी जिसमें गर्भवती महिला को 44 किलोमीटर पैदल चलकर नदी जंगल पार करने के बाद भी उसके बच्चे को नहीं बचा पाए थे तो आखिर ऐसा स्थिति क्यों आती है क्यों नहीं यह सुविधाएं क्षेत्रों में मुहिया कराई जाती है ताकि किसी को देहरादून का मुंह ना देखना पड़े। ये अति दुर्गम इलाके की घटना है जोकि जनपद उत्तरकाशी की तहसील पुरोला की है एक महिला अपने बीमार बच्चे की मदद के लिए ऐसे ही काली रात में भटक रही थी।  लेकिन कहीं से उम्मीद की रोशनी नजर नही आ रही थी। 28 जुलाई  को उत्तरकाशी की पुरोला तहसील के सुनाली गांव में एक महिला के नवजात बच्चे की तबीयत बेहद खराब थी। रात के 11 बजे मीरा नाम की महिला को अपने बीमार बच्चे के इलाज के लिए कोई सहारा

उत्तराखण्ड को मिला देश का पहला सरंक्षण आशवस्त बाघ मानक अवार्ड

Image
 नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन के प्लेनरी हाॅल में पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय द्वारा आयोजित “ग्लोबल टाइगर डे“ कार्यक्रम में उत्तराखण्ड के वन एवं वन्य जीव, पर्यावरण एवं ठोस अपशिष्ट निवारण, श्रम, सेवायोजन, प्रशिक्षण, आयुष एवं आयुष शिक्षा मंत्री डाॅ हरक सिंह रावत ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री डाॅ हर्ष वर्धन ने की। उत्तराखण्ड के वन मंत्री डाॅ हरक सिंह रावत को केन्द्रीय मंत्री डाॅ हर्ष वर्धन ने उत्तराखण्ड के लैंसडौन वन प्र्रभाग को देश का पहला सरंक्षण आशवस्त बाघ मानक अवार्ड प्रदान किया। भारत में कैटस् प्रक्रिया का क्रियान्वयन राष्ट्रीय बाघ सरंक्षण प्राधिकरण के निर्देशन में विश्व बाघ मंच  द्वारा किया जा रहा है। लैंसडौन वन प्रभाग, कोटद्वार देश का पहला ऐसा वन क्षेत्र बन गया है जो कि कैटस् के मूल्याकंन में खरा उतरा है। लैन्सडोन वन प्रभाग पूरे विश्व में सरंक्षित क्षेत्रों के बाहर के क्षेत्रों में पहला कैटस् मानकीकृत क्षेत्र हो गया है। उल्लेखनीय है कि विश्व में लैंसडौन वन प्रभाग से पूर्व चितवन राष्ट्रीय पार्क(नेपाल) व शिकोते-अ

भाजपा के खिलाफ महागठबंधन अपनी अंदरूनी समस्याओं के कारण टूट गया- शिव प्रकाश

Image
देहरादून।स्वामी रामतीर्थ आश्रम में प्रारम्भ हुआ भारतीय जनता पार्टी का दो दिवसीय जन प्रतिनिधि प्रशिक्षण वर्ग का उद्घाटन भाजपा राष्ट्रीय सह महामंत्री संगठन शिव प्रकाश ने किया। उदघाटन अवसर पर भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व प्रदेश प्रभारी श्याम जाजू, मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत, प्रदेश अध्यक्ष अजय भटट्, राष्ट्रीय सचिव तीरथ सिंह रावत व प्रशिक्षण संयोजक ज्योति गैरोला उपस्थित थे। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भटट् ने अपने स्वागत संबोधन में प्रशिक्षण के महत्व पर प्रकाश डाला और कहा कि इससे कार्यकर्ता की वैचारिक दृढ़ता व मुखरता और बढ़ती है। भाजपा संगठन आधारित दल है और प्रशिक्षण की भूमिका वैसी ही है जैसी शांतिकाल में सेना की गतिविधियां रहती हैं। वही अपने उद्घाटन संबोधन में शिव प्रकाश ने कहा कि भाजपा देश को विश्व में सर्वोच्च लक्ष्य तक ले जाने के लिये समर्पित  तरीके से कार्य कर रही है और इसमें सभी कार्यकर्ताओं का योगदान महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि एक समय जब देश में कांग्रेस बहुत शक्तिशाली थी भाजपा व उससे पहले जनसंघ के रूप में हमने कांग्रेस के विकल्प के लिए गठबंधन बनाये। आज हम कांग्रेस मुक्त भार

कांग्रेस पहुंची मृतक किसान राजकुमार के द्वार

Image
उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह एवं पूर्व मुख्यमंत्री  हरीश रावत ने जनपद टिहरी गढ़वाल के विकासखण्ड चम्बा के ग्राम स्वाडी पहुंचकर मृतक किसान स्व राज कुमार के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी तथा प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से 50 हजार रूपये की तात्कालिक आर्थिक सहायता प्रदान करते हुए कांग्रेस पार्टी की ओर से हर संभव सहायता का आश्वासन  दिया। कांग्रेस अध्यक्ष  प्रीतम सिंह ने कहा कि बैंकों द्वारा किसानों पर कर्ज वसूली का दबाव बनाया जा रहा है जिससे किसान अपने को असहाय महसूस कर रहे हैं तथा आत्महत्या को मजबूर हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा ने विधानसभा चुनाव में झूठा वादा कर जनता को भ्रमित करने का काम किया तथा आज प्रदेश के किसान अपने को ठगा महसूस कर रहे हैं। राज्य सरकार की नाकामी के कारण बैंकों द्वारा बार-बार कर्ज वसूली का बनाया जा रहा दबाव किसानों को आत्महत्या के लिए प्रेरित कर रहा है। बैंकों द्वारा जिस प्रकार किसानों पर कर्ज लौटाने के लिए विभिन्न माध्यमों से दबाव बनाया जा रहा है उससे राजकुमार जैसे गरीब असहाय किसानों को आत्महत्या के लिए मजबूर होना पड़ रहा है यह निन्द

कारगिल दिवस पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई को सदैव याद किया जाएगा- मुख्यमंत्री

Image
देहरादून--शौर्य दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने  गांधी पार्क में कारगिल शहीद स्मारक पर शहीदों को पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि कारगिल दिवस पर उस समय के  प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई को  सदैव याद किया जाएगा तथा उन्होंने एक किस्सा हिमाचल प्रदेश का भी सुनाया जिसमें चंडीगढ़ में भर्ती जवानों को देखने हिमाचल के मुख्यमंत्री और मैं गए हुए थे हम एक-एक करके सभी जवानों से मिल रहे थे जवान भी अपने हाथ हिलाकर हमारा अभिवादन स्वीकार कर रहे थे मगर एक जवान ने अपना हाथ बाहर नहीं निकाला हम आगे बढ़ गए लेकिन दिमाग में एक कशमकश सी रही कि आखिर हममें क्या कमी रह गई थी जो  जवान ने हाथ बाहर नहीं निकाला हम फिर वापस हुए और हमने जवान से पूछा तो जवान ने कहा मेरे दोनों हाथ कट गए है हमने पूछा की आपके चेहरे पर कोई शिकन नहीं है। जवान ने कहा की मुझे इस बात की बहुत  खुशी है कि हमने टाइगर हिल पर फतह कर लिया है, इसलिए आपको मेरे चेहरे पर कोई शिकन नहीं दिखी उन्होंने कहा कि कारगिल का युद्ध सामरिक दृष्टि से विषम परस्थितियों में लड़ा गया। जिसमें भारत के वीर सैनिकों ने अदम्य साहस

नये पर्यटन स्थलों पर पतंजलि आयुष ग्राम की स्थापना में सहयोग करेगा -मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत

Image
मुख्यमंत्री  त्रिवेंद्र सिंह रावत और योग गुरू बाबा रामदेव की उपस्थिति में मुख्यमंत्री आवास पर उत्तराखण्ड सरकार और पतंजलि के मध्य ’’सहयोग’’ कार्यक्रम पर विस्तृत विचार विमर्श में बोलते हुऐ मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत  ने कहाकि  13 जिले 13 नये पर्यटन स्थल बनाने के लक्ष्य की सराहना करते हुए योग गुरू बाबा रामदेव ने  सभी नये पर्यटन स्थलों पर पतंजलि आयुष ग्राम की स्थापना में सहयोग देने को तैयार है। इस परिचर्चा में मुख्य रूप से 5 क्षेत्रों में आपस में सहयोग करने पर सहमति बनी। इन क्षेत्रों में उत्तराखण्ड को जैविक कृषि एवं जड़ीबूटी राज्य बनाना, राज्य के मोटे अनाज की व्यवसायिक खपत को बढ़ाना, राज्य में आयुष ग्रामों की स्थापना करना, एक विशाल गौधाम(गौशाला) की स्थापना करना और पर्यटन को बढ़ावा देना सम्मिलित है। मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि यह सारे सेक्टर राज्य की समृद्धि और खुशहाली की दृष्टि से गेम चेंजर साबित होंगे।  विचार-विमर्श में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे एक माह के अन्दर सभी क्षेत्रों में ठोस कार्ययोजना तैयार करें, जिसकी आज की बैठक से ठीक एक माह बाद समीक्षा की जायेगी। ठोस कार्ययो

340 बाघो के साथ क्षेत्रफल के अनुपात में उत्तराखण्ड देश का नम्बर एक राज्य

Image
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के साथ वन मंत्री डाॅ.हरक सिंह रावत और बाबा रामदेव एवं आचार्य बालकृष्ण व मुख्य सचिव एस.रामास्वामी, अपर मुख्य सचिव रणवीर सिंह और ओमप्रकाश ने मुख्यमंत्री आवास पर कार्बेट और राजा जी टाईगर रिजर्व में बाघो की गणना के वर्ष 2016-17 के ताजे आंकडे जारी किये। मुख्यमंत्री रावत ने कहाकि कार्बेट टाईगर रिजर्व में न्यूनतम 208 विशिष्ट बाघ और राजा जी टाइगर रिजर्व में न्यूनतम 34 विशिष्ट बाघो की पहचान की गई है। पिछले वर्ष यह संख्या कार्बेट टाईगर रिजर्व में 163 एवं राजा जी टाईगर रिजर्व में 16 पायी गई थी। मुख्यमंत्री  त्रिवेंद्र सिंह रावत ने वन विभाग को बधाई देते हुए कहा कि बाघो के संरक्षण में उत्तराखण्ड द्वारा शानदार काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि 340 बाघो के साथ क्षेत्रफल के अनुपात में बाघो की संख्या के मामले में उत्तराखण्ड देश नम्बर एक राज्य है। यद्यपि सर्वाधिक संख्या 400 के साथ कर्नाटक प्रथम स्थान पर है।कार्बेट टाइगर रिजर्व की सभी रेंजो में ग्रिड के आधार पर कैमरे लगाए गए थे। गणना कार्य में लगभग 535 कैमरे उपयोग में लाए गए। कार्बेट टाइगर रिजर्व में बाघ गणना फेज-4 मे

जापानी तकनीक से होगा भू-स्खलन का उपचार

Image
देहरादून-वन मंत्री डाॅ हरक सिंह रावत द्वारा जापान से आये दल के साथ जायका परियोजना पर विचार-विमर्श किया गया, तथा उनके द्वारा उत्तराखण्ड में भू-स्खलन  के उपचार के लिए उपयोग होने वाली नवीनतम जापानी तकनीकों पर विचार-विमर्श किया। उन्होंने कहा कि कुछ दशकों में जापान द्वारा सभी प्रकार की प्राकृतिक आपदाओं से होनेवाले नुकसान के समाधान के क्षेत्र में की गयी प्रगति एवं अधिकतम तकनीकी विकास के सम्बन्ध विश्व परिचित हुआ है। जिसे देखते हुए भारत एवं उत्तराखण्ड तथा सभी हिमालयी राज्य प्राकृतिक आपदाओं के प्रबन्धन में अन्य तकनीकों से परिचित होने के लिए जापान से बहुत कुछ सीख सकते हैं।    डाॅ रावत ने कहा कि जापान, भारत सरकार एवं उत्तराखण्ड सरकार के मध्य माह अगस्त, 2016 में एक समझौते पर हस्ताक्षर हुए थे, जिसके अन्तर्गत उत्तराखण्ड राज्य में भू-स्खलन क्षेत्रों के उपचार के लिए नयी जापानी तकनीकों का इस्तेमाल किया जाना सुनिश्चित हुआ। इस परियोजना को वन क्षेत्र में भूस्खलन के प्रबंधन के लिए जेआईसीए तकनीकी सहयोग परियोजना कहा गया है। यह परियोजना पूर्णतया ग्रांट के रूप में है, तथा इस परियोजना पर होने वाला तकनीकि सहय

विलुप्त प्रजाति की मछली का शिकार कर उसे कंधे पर लाद कर ले जाते ग्रामीणों

Image
अल्‍मोड़ा:  मछली का शिकार कर उसे कंधे पर लाद ले जा रहे ग्रामीणों का फोटो सोशल मीडिया में वायरल होने से सल्ट ब्लॉक की इनलो गांव मुसीबत में फंस गया है। गूंज मछली शेड्यूल-वन की विशालकाय लुप्त प्राय मछली है। करीब 150 किलो वजनी यह मछली उत्तरी हिमालय के उत्तराखंड व नेपाल की पर्वतीय नदियों में पाई जाती है। सूत्रों के अनुसार रामगंगा नदी में पाई जाने वाली पहाड़ी व्हेल का हर बरसात में शिकार किया जाता है। इधर, फोटो वायरल होने के बाद इस सबसे बेखबर वन विभाग अब हरकत में आया है। डीएफओ एसआर प्रजापति ने विभागीय टीम मौके की ओर रवाना कर दी है। पता लगा है कि लुप्तप्राय गूंज मछली का शिकार कर ग्रामीण हर बार की तरह इस दफा भी बांट कर खा चुके हैं। ऐसे में पूरे गांव पर कार्रवाई की तलवार लटक गई है।   करीब छह फुट लंबी व डेढ सौ किलो तक वजन वाली पहाड़ी व्हेल पंचेश्वर स्थित काली नदी, शारदा व रामगंगा क्षेत्र में पाई जाती है, जो पीछा कर शिकार करती है। मांसाहारी होने के कारण इसे व्हेल की तरह शिकारी मछली भी कहा जाता है। बताते चले कि सोमवार को पूरे क्षेत्र में यह मछली आकर्षण का केंद्र बनी रही। जानकारों ने बताया कि राम

एम ए गणपति के केन्द्रीय प्रतिनियुक्ति में कार्यमुक्त हुऐ

Image
एम0ए0 गणपति ने वर्ष 1986 में भारतीय पुलिस सेवा में चयनित अधिकारी है।  गणपति आरम्भ में कानपुर, मेरठ, नैनीताल में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के पद पर तथा पुलिस अधीक्षक स्पेशल क्राइम ब्रान्च, नई दिल्ली एवं एन्टी करपशन नई दिल्ली में पुलिस उप महानिरीक्षक के पद पर भी नियुक्त रहें इसके उपरान्त उत्तराखण्ड में वर्ष 2007 से 2011 तक पुलिस महानिरीक्षक, अपराध एवं कानून व्यवस्था, पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र तथा 2010 में पुलिस महानिरीक्षक अर्द्ध कुम्भ एवं अपर पुलिस महानिदेशक प्रशासन के पद पर भी नियुक्त रहे तथा 2016 को उत्तराखण्ड के नवें पुलिस महानिदेशक के रूप में कार्यग्रहण किया।गणपति को विशिष्ट सेवा का पुलिस मेडल- 2002 में तथा  वर्ष 2010 में प्रतिष्ठित सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक से अलंकृत किया जा चुका है। केन्द्रीय प्रतिनियुक्ति में कार्यमुक्त होने के पर उसके सम्मान में एक विदाई समारोह का आयोजन किया गया।जिसमें नवनियुक्त पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड  अनिल के रतूडी,  अशोक कुमार, अपर पुलिस महानिदेशक प्रशासन, राम सिंह मीणा, अपर पुलिस महानिदेशक, अपराध एवं कानून व्यव्यस्था,दीपम सेठ, पुलिस महा

ATM क्लोनिंग अपराधियों की जल्द होगी गिरफ्तारी -एडीजी लॉ एंड ऑर्डर राम सिंह मीणा

Image
एडीजी लॉ एंड ऑर्डर राम सिंह मीणा  द्वारा ATM क्लोनिंग मामले का खुलासा करते हुए पुलिस मुख्यालय में प्रेस ब्रीफिंग करते उन्होंने कहा कि जल्द होगी अपराधियों की गिरफ्तारी। उन्होंने कहा कि पुलिस सूचना प्राप्त हुई कि विभिन्न बैंकों के एटीएम की क्लोंनिग कर खाताधारकों की धनराशि संदिग्धों द्वारा वैध रूप से निकाली जा रही है, जिस पर पुलिस एवं  एसटीएफ द्वारा वादीगण की तहरीर पर एफआईआर पंजीकृत कराते हुये तत्काल कार्यवाही की गई। वर्तमान तक अभियुक्तों द्वारा पीड़ितों के कुल 30,00,000/- (तीस लाख रुपये) निकाले गये। उक्त घटना की गम्भीरता के दृष्टिगत एवं घटना के शीघ्र अनावरण हेतु अपर पुलिस महानिदेश अपराध एवं कानून व्यवस्था के दिशा निर्देशन में देहरादून पुलिस एवं एसटीएफ की टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुये पीड़ित व्यक्तियों के खाते से हुये ट्रांजक्शन के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की गई है तथा उन एटीएम को चिन्हित किया गया है जहां पर क्लोंनिग की घटना घटित हुई है। घटना में प्रयुक्त विभिन्न एटीएम से सी सी टी वी फुटेज प्राप्त की गई। जांच के दौरान प्रकाश में आया कि अभियुक्त द्वारा

न्यूयार्क में आयोजित स्टारडस्ट ग्लोबल आइकाॅन पुरस्कार समारोह में स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने की शिरकत

Image
स्टारडस्ट के सौजन्य से प्लाजा होटल न्यूयार्क में आयोजित स्टारडस्ट ग्लोबल आइकाॅन पुरस्कार समारोह में परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष, ग्लोबल इण्टरफेथ वाश एलायंस के सह-संस्थापक एवं गंगा एक्शन परिवार के प्रणेता स्वामी चिदानन्द कहाकि हमें फैशन के साथ पैशन और कम्पैशन को भी जोड़ना चाहिये, सेवा हमारा पैशन हो, दिल में हमारे कम्पैशन हो।सरस्वती ने आहृवान किया कि हम जल, जंगल, जमीन और हमारी बेटियों की सुरक्षा के लिये आगे आये आज इस ओर कार्य करने की निंतात आवश्यकता है।जीवा की अन्तर्राष्ट्रीय महासचिव साध्वी भगवती सरस्वती ने कहा, ’जीवन अपार सम्भावनाओं से भरा होता है परन्तु पूरे विश्व में आज भी वाटर, सेनिटेशन और हाईजीन की समस्यायें विद्यमान होने के कारण हमारी भावी पीढ़ी का सम्पूर्ण विकास सम्भव नहीं है। उन छोटे-छोटे हमारे बच्चों एवं भाई-बहनों के सुखद भविष्य के लिये मिलकर कदम बढ़ाने की जरूरत है। हमारा छोटा सा प्रयास किसी का पूरा जीवन बदल सकता है।  स्वामी चिदानन्द सरस्वती से आयोजक समिति के सदस्यों ने निवेदन किया कि वे भारतीय संस्कृति, बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाओं, पर्यावरण संरक्षण, सामाजिक एवं सेवा कार्यों के विषय

किसानों की आत्महत्या को लेकर विपक्ष के विधायकों ने मुख्यमंत्री की मुलाकात

Image
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष  प्रीतम सिंह  एवं नेता प्रतिपक्ष  इन्दिरा हृदयेश के संयुक्त नेतृत्व में आज कांग्रेस के विधायकों ने मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से उनके आवास पर भेंट कर राज्य में लगातार हो रही किसानों की आत्महत्या पर गहरी चिन्ता व्यक्त की। प्रीतम सिंह ने कहा कि पर्वतीय राज्य होने के कारण यहां के किसानों की खेती वर्षा जल पर ही निर्भर करती है तथा अधिक वर्षा व ओला वृष्टि होने के कारण यहां के किसानों की सब्जी एवं फल सहित सभी फसलें पूर्णरूप से बरवाद हो जाती है। ऐसी परिस्थितियों में बैंकों तथा साहुकारों से लिया गया कर्ज लौटाने में किसानों को बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि बैेकों द्वारा कर्ज वसूली के लिए लगातार बनाये जा रहे दबाव के कारण किसानों को आत्महत्या करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। मुलाकात के दौरान विधायक मण्डलदल के सदस्यों ने निम्न समस्याओं के अतिरिक्त संलग्न ज्ञापन भी मुख्यमंत्री  को सौंपा। खाद्य विभाग द्वारा सस्ते गल्ले की दुकानों से निम्न स्तर की गुणवत्ता वाला चावल वितरित  किया जा रहा है जिसमें सुधार किये जाने की आवश्यकता है। विधायक

सड़क पर पानी के पाइप से पानी गिरता रहता है

Image
समर वैली स्कूल से थोड़ा आगे सड़क पर निकले पाइप से पानी निकलता हुआ जहां एक तरफ पानी की कमी है वही सड़क पर पानी के पाइप से पानी गिरता रहता है, इस रोड पर दो जगह पर अक्सर सुबह के समय पानी पाइप से बहता हुआ नजर आएगा  एक तरफ सरकार जल संचय जीवन संचय की बात करती है वही सड़क पर इस प्रकार की स्थिति को देखकर पेयजल विभाग की लापरवाही आपको देखने को नजर आयेंगी 

मुख्यमंत्री____ हम पेड़ों, जंतुओं तथा जहरीले सांपो तक को पूजते हैं।

कार्यशाला को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि राज्य सरकार जलवायु परिवर्तन पर स्टेट एक्शन प्लान पर गंभीरता से कार्य कर रही है। उत्तराखंड सरकार द्वारा आरंभ की गई ’’13 जिले-13 नए पर्यटन गंतव्य’’, देहरादून में ’संस्कृति ग्राम’ का विकास, नदियों को पुनर्जीवित करने जैसी योजनाओं में पर्यावरण संरक्षण तथा विकास के सामंजस्य पर बल दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आज विकास की मांग बढ़ती जा रही है तथा मानव और प्रकृति का टकराव भी इसके साथ बढ़ रहा है। प्रकृति प्रेमी तथा प्रकृति संरक्षण से जुड़े लोगों की जलवायु परिवर्तन पर चिंता स्वाभाविक है। भारत में प्रकृति पूजा की प्राचीन काल से ही परंपरा रही है। हम पेड़ों, जंतुओं, विभिन्न प्राणियों तथा जहरीले सांपो तक को पूजते हैं। प्रकृति प्रेम व पर्यावरण संरक्षण हमारी परंपराओं, रीति-रिवाजों तथा संस्कृति में रचा बसा है। आज जलवायु परिवर्तन वैश्विक चिंता का विषय है। यह दुःखद है कि अमेरिका ने इससे स्वयं को अलग कर दिया है। जबकि वैश्विक तापन बढ़ाने में विकसित देशो का अहम योगदान है। प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी ने जलवायु परिवर्तन से लड़ने हेतु 8 सूत्

टाटा ट्रस्ट और राज्य सरकार के मध्य एक ज्वाइंट डिक्लेरेशन साइन किया गया

Image
सचिवालय में टाटा ट्रस्ट और राज्य सरकार के मध्य एक ज्वाइंट डिक्लेरेशन  साइन किया गया। घोषणा पत्र में कहा गया है कि टाटा ट्रस्ट द्वारा राज्य सरकार के सहयोग से पूर्ण विकसित कैंसर केयर केंद्र स्थापित किया जाएगा। ग्रामीण क्षेत्र को डिजिटल विलेज में परिवर्तित करने का लक्ष्य भी रखा गया है। इसके अंतर्गत ग्रामीणों को नगदी डेबिट/क्रेडिट कार्ड आदि रखने की आवश्यकता नहीं होगी। सभी लेन-देन आधार से जुड़े बैंक खाते के माध्यम से किए जा सकेंगे। वर्तमान में टाटा द्वारा चमोली के कालेश्वर और देहरादून के थानों में डिजी कैश पर कार्य किया जा रहा है जहां ग्रामीणों को प्वाइंट आॅफ सेल पर भीम आधार ऐप हेतु प्रशिक्षण दिया जा रहा है। टाटा द्वारा ओपन इग्नाइट योजना के अंतर्गत प्रदेश में विज्ञान के छात्रों को सॉफ्टवेयर स्किल्स में प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। जिससे इन छात्रों को सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में रोजगार के अवसर प्राप्त हो सकें। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की उपस्थिति में   राज्य सरकार की ओर से मुख्य सचिव  एस.रामास्वामी एवं टाटा ट्रस्ट की ओर से सीओओ  वी.रामास्वामी ने घोषणापत्र पर हस्ताक्षर किये। मुख

कुदरत ने उत्तराखंड की युवतियों को सुन्दरता दान में दी है : अनुकृति

Image
देहरादून, एफबीबी कलर्स फैमिना मिस इंडिया के ग्रैंड फाईनल में एफबीबी कलर्स फेमिना मिस ग्रांड इंडिया 2017 का खिताब जीतने वाली कुमारी अनुकृति गुसांई ने कहा कि आगामी अक्टूबर माह में वियतनाम में आयोजित होने वाली मिस ग्रैड इंटरनेशनल प्रतियिगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला है। प्रतियोगिता में करीब 140 देशों की सुंदरियां भाग लेंगी। इस प्रतियोगिता की थीम स्टाप द वार है। मिस ग्रैंड इंटरनेशनल में देश का प्रतिनिधित्व करने जा रही उत्तराखण्ड की बेटी अनुकृति गुसांई ने अपनी पत्रकार वार्ता में कहा कि उसके लिए यह गर्व की बात है कि एक छोटे से हिल स्टेशन में रहने वाली उत्तराखंड की बेटी अंर्तराष्ट्रीय स्तर पर देवभूमि का नाम रोशन करने जा रही है।अनुकृति ने कहा कि उसे अपने  उत्तराखण्ड से गहरा लगाव है और भविष्य में उसकी पूरी कोशिश होगी कि वह अपनी देवभूमि का नाम विश्व में रोशन करे।    जौलीग्रांट हवाई अड्डे पर उतरने के बाद  अनुकृति सीधे प्रेस से मिलिए कार्यक्रम में पहुंची। इस दौरान अनुकृति ने पत्रकारों के सवालों के जवाब में कहा कि देश के बाद अब वह अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर ‘‘ क्लीन गंगा सेव गंगा’

विश्व शांति का पदम पुरस्कार मिलने पर आनंदमार्गी में खुशी का माहौल

Image
देहरादून  आनंद मार्ग प्रचारक संघ एक विश्वव्यापी संगठन है पहले भी संयुक्त राष्ट्र संघ से सेवा मूलक कार्यो को देखते हुए संयुक्त राष्ट्र संघ से मान्यता मिल चुकी है।  न्यूयॉर्क अमेरिका गए आनंद मार्ग प्रचारक संघ के प्रतिनिधि को विश्व शांति पदम से सम्मानित किया गया। देहरादून रामनगर थानो स्थित आश्रम आनंद मार्ग प्रचारक संघ के आनंदमार्गी में काफी खुशी का माहौल है भुक्ति प्रधान भरत भूषण आनंद कुमार  पंकज कुमार रविंद्र तथा अन्य आनंद मार्गी  ने  कहा कि विश्व शांति का पदम पुरस्कार आनंद मार्ग को मिलने से योग के क्षेत्र में विश्व के मानसिक पटल पर आनंदमार्गी की छवि अच्छी हुई है।  वर्ल्ड योगा एकेडमी के द्वारा आयोजित विश्व योगा महोत्सव का आयोजन न्यूयॉर्क अमेरिका में  किया गया इस आयोजन में  विश्व के सभी धर्मों के मानने वालो ने इस कार्यक्रम में भाग लिए आनंद मार्ग प्रचारक संघ के आचार्य  रुद्रा नंद अवधूत ने योग के विषय में बताते हुए कहा कि यम नियम के बिना अष्टांग योग संभव नहीं है योग का मतलब शारीरिक व्यायाम केवल नहीं इसका मतलब होता है आत्मा से परमात्मा का मिलन की प्रक्रिया जब एक छोटा मन बड़े मन में मिलान

एतिहान एक बार अपने एटीएम का पिन अवश्य बदलें--आर बी आई

Image
देहरादून-- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एस टी एफ रिधिम अग्रवाल द्वारा विगत दिनों ए टी एम क्लोनिंग कर अवैध रूप से निकाली गई धनराशि के सम्बन्ध में सम्बन्धित थाना प्रभारी ,विवेचकों, एस ओ जी ,एस टी एफ एवं साईबर थाने के अधिकारीयो व साईबर एक्सपर्ट के साथ बैठक की गई। बैठक के दौरान ए टी एम क्लोनिंग से सम्बन्धित विभिन्न थानों में पंजीकृत अभियोगों की प्रगति रिपोर्ट प्राप्त की गई तथा ए टी एम क्लोनिंग से सम्बन्धित विवेचना की कार्ययोजना निर्गत करते हुये आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान कर निम्नलिखित सावधानियों का पालन करने के लिए कहा एटीएम की ठगी से बचने के लिये अपना एटीएम कार्ड और पिन (PIN) एक साथ ना रखें, अपना कार्ड किसी को न दें। ए टी एम मशीन में पिन नम्बर डालते समय की-पैड को अपने हाथों से छिपाते हुये प्रयोग करें।    भीड़-भाड़ वाले और असुरक्षित स्थानों में ए टी एम का प्रयोग सावधानीपूर्वक करें। अपने डेबिट क्रेडिट कार्ड का नम्बर, पासवर्ड, पिन, 3डी सिक्योर पिन, सी वी वी नम्बर किसी से शेयर ना करें।ए टी एम से पैसे निकालते समय अनजान व्यक्तियों से सहायता कभी न लें।ए टी एम क्लोनिंग से सम्बन्धित वर्तमान तक कुल 80 अभि

मुख्यमंत्री ने पूर्व प्रान्त प्रचारक महेन्द्र सिंह के आवास पर जाकर शोक संवेदना व्यक्त की

Image
जनपद चम्पावत के एक दिवसीय भ्रमण के दौरान मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पूर्व प्रान्त प्रचारक महेन्द्र सिंह के आवास पर जाकर शोक संवेदना व्यक्त की और परिजनों से मिले उन्हें सांत्वना दी और उनके आंगन में पौधारोपण भी किया। मुख्यमंत्री ने टनकपुर में जन संवाद कार्यक्रम के दौरान आम जनता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पंचेश्वर बांध के निर्माण से एनएचपीसी द्वारा पूरे देश में पैदा की जा रही बिजली से अधिक बिजली पैदा होगी साथ ही विकास के नये आयाम स्थापित होंगे, पर्यटन गतिविधियों में इजाफा होगा और स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। उन्होंने कहा कि बांध के निर्माण से कुछ परेशानियां होंगी लेकिन उन्हें दूर किया जायेगा।लोहाघाट एवं चम्पावत विधानसभा की सड़कों के रख-रखाव व निर्माण हेतु 10 करोड़ रूपये देने की घोषणा की। उन्होंने लोहाघाट क्षेत्र हेतु पाटी, देवीधुरा, रीठासाहिब नगरीय क्षेत्र में हाईटेक शौचालय, रीठासाहिब में कार पार्किंग, देवीधुरा व वालिक में टूरिस्ट हट, मायावती में टूरिस्ट हट, एबटमाउण्ट में प्लान के अनुसार पर्यटन स्थल विकास हेतु अवशेष धनराशि का आवंटन, बाणासुर किले हेतु

बच्चों में पढ़ने की आदत को जागृत करे- अभिव्यक्ति संस्था

Image
अभिव्यक्ति संस्था की ओर से कंडोली स्थित जूनियर हाई स्कूल के छात्रों को पढ़ने में रुचि के लिए ज्ञानवर्धक पुस्तकें देकर पढ़ने की आदत को विकसित करने के लिए जागरूक किया गया छात्रों ने पुस्तकों के विषयों और जानकारी में  गहन रुचि दिखाई संस्था के कार्यकर्ताओं ने रायपुर ब्लाँक के कंडोली स्थित जूनियर हाईस्कूल मे छात्रों को पढ़ने की आदत को विकसित करने में जोर दिया संस्था की अध्यक्ष दामिनी ममगाई ने कहा   कि बच्चों में स्कूली पढ़ाई के अलावा देश-दुनिया की जानकारी का विकसित किया जाना जरूरी है। उन्होंने कहा कि विभिन्न विषयक जानकारियां  हासिल  करने के लिए  पढ़ना बेहद महत्वपूर्ण है।यह आदत कैरियर निर्धारण के लिए महत्वपूर्ण हो सकती है उन्होंने कहा कि संस्था के कार्यकर्ताओं ने अपने स्तर से पुस्तकें एकत्र की जिसका इस्तेमाल बच्चों में पढ़ने की आदत को जागृत करने के लिए किया जाएगा संस्था की गीतांजलि ढौढियाल ने बताया कि ऐतिहासिक विभूतियों हास्य - व्यंग कहानी और प्राथमिक उपचार संबंधी पुस्तके छात्रों  को खूब पसंद आई उन्होंने कहा कि पुस्तके कुछ दिनों के लिए स्कूल में ही रखी गई हैं जिस से क्रमवार हर छात्र उ

शिव सेना ने प्रदेश सरकार पर स्मार्ट सिटी परियोजना के सुस्त रवैये पर लगाए आरोप

Image
देहरादून -शिव सेना के प्रदेश प्रमुख गौरव कुमार ने मांग की है कि प्रदेश सरकार को बिना देरी किए स्मार्ट सिटी परियोजना की दिशा में कार्य शुरू कर देना चाहिए। उन्होंने परियोजना की कामयाबी के लिए शहरवासियों की भागीदारी को पूरी तरह से सुनिश्चित किए जाने की बात भी की है।और कहा है कि जब केंद्र सरकार ने स्मार्ट शहरों की चौथी सूची में देहरादून को शामिल किए जाने के बाद परियोजना के क्रियान्वयन को लेकर प्रदेश सरकार के सुस्त रवैये पर  गौरव कुमार ने सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा है कि दूनवाासियों को अपने शहर को स्मार्ट सिटी की सूची में शामिल करने को लेकर लंबा इंतजार करना पड़ा था लेकिन सूची में आने के बाद अब इस दिशा में क्रियान्वयन को लेकर हो रही देरी शर्मशार करने वाली बात है।गौरव कुमार ने कहा कि राजधानी बनने के बाद से लेकर आज तक दून की आवोहवा,  यातायात के बोझ और लोगों की बढ़ती जरूरतों के साथ बेतरतीब निर्माण कार्यों से शहर का स्वरूप अस्तव्यस्त हो चुका है। उन्होंने कहा कि जहां एक ओर देश दुनिया के शहर तेजी से विकसित हो रहे हैं वहीं विकास के नाम पर कंक्रीट के जंगल में तब्दील होते जा रहा दून घुटकर दम तो

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने वेबसाइट का किया विमोचन

Image
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के साथ कैबिनेट मंत्री डाॅ.हरक सिंह रावत,विधायक पुष्कर सिंह धामी दिलीप सिंह रावत राजेश शुक्ला द्वारा  विधानसभा में राज्य में समूह ’ग’ की भर्तियो में पारदर्शिता के लिए एक वेबसाइट  का विमोचन किया यह एक महत्वपूर्ण एवं अभिनव पहल है। उत्तराखण्ड राज्य में समूह ’ग’ की सेवाओं में भर्ती के लिए प्रथम बार यह कदम उठाया गया है। अब भविष्य में अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की सभी परीक्षाओं में परीक्षा परिणाम निकाले जाने के साथ ही सभी अभ्यर्थियों की मूल ओ.एम.आर. शीट की स्कैन प्रति भी आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध होंगी। अभ्यर्थी अपनी जन्मतिथि व अनुक्रमांक डालकर मूल ओ.एम.आर. शीट की स्कैन प्रति देख सकेंगे, जिसके आधार पर संबंधित परीक्षा का परिणाम निकाला गया है।इसके पहले 21 मई, 2017 से उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा प्रथम बार प्रदेश में तीन प्रतियों वाली मूल ओ.एम.आर. शीट का उपयोग प्रारम्भ किया गया था। इनमें प्रथम/मूल ओ.एम.आर. शीट गुलाबी रंग की है। यह परीक्षा परिणाम निकालने के लिए उपयोग में लाई जाती है। द्वितीय प्रति नारंगी रंग की है व यह प्रति परीक्षा केन्द्र से सीधे कोषागार

हरेला पर्व पर एक व्यक्ति एक वृक्ष का नारा

Image
मुख्यमंत्री  त्रिवेंद्र सिंह रावत  ने  ‘‘एक व्यक्ति एक वृक्ष’’ का नारा देते हुए बीएसएफ इंस्टिट्यूट डोईवाला में आयोजित हरेला पर्व 2017 का शुभारंभ किया। हरेला पर्व का शुभारंभ करते हुए मुख्यमंत्री  त्रिवेंद्र सहित वन मंत्री  हरक सिंह रावत, परिवाहन मंत्री यशपाल आर्य, पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ,शिक्षा मंत्री अरविंद पाण्डे ने बीएसएफ इंस्टिट्यूट परिसर में हरण, अमर लता, आवला तथा तेजपात जैसे विभिन्न औषधीय महत्व के पौधों का रोपण किया।मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने राज्य भर में मनाये जा रहे हरेला पर्व के अवसर पर राज्य वासियों से अपील की है कि हरियाली के पर्व हरेला पर राज्य का प्रत्येक व्यक्ति एक वृक्ष जरूर लगाएं। मुख्यमंत्री  त्रिवेंद्र ने राज्य वासियों को हरेला पर्व तथा संग्राद की शुभकामनाएं देते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र ने कहा कि यह अत्यंत प्रसन्नता की बात है कि वन विभाग ने इस वर्षा काल में राज्य भर में 5000000 वृक्षारोपण का लक्ष्य रखा है साथ ही अन्य विभागों,  संगठनों और तथा संस्थाओं द्वारा अन्य 5000000 पौधों का रोपण राज्य भर में किया जाएगा। कुल मिलाकर इस वर्षाकाल में एक करोड़ नए पौधे