Posts

Showing posts from May 9, 2020

श्री बदरीनाथ धाम के रावल एवं उनके सहयोगियों की दूसरी कोरोना रिपोर्ट नैगेटिव

Image
ऋषिकेश – विश्व प्रसिद्ध श्री बदरीनाथ धाम के रावल ईश्वरी प्रसाद नंबूदरी तथा उनके तीन सहयोगियों की द्वितीय कोरोना रिपोर्ट नैगेटिव आयी है। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ऋषिकेश में 20 अप्रैल को उनकी पहली कोरोना रिपोर्ट भी  नैगेटिव आयी थी उसके पश्चात उन्हें  14 दिन होम क्वारंनटाईन की सलाह दी गयी थी। वह14 दिनों से शिवानंद आश्रम ऋषिकेश में क्वारंटाईन में थे।4 मई को उनका दूसरा कोरोना सेंपल लिया गया था। जोकि नैगेटिव आया है। उनके सहयोगियों का कोरोना सेंपल भी नैगेटिव आया है वह पूरी तरह स्वस्थ है। श्री बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की धार्मिक परंपराओं के निर्वहन के लिए वह आज ऋषिकेश के शिवानंद आश्रम से नृसिंह मंदिर जोशीमठ चले गये हैं।शनिवार की शाम तक जोशीमठ पहुंच जायेंगे।उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम बोर्ड के मीडिया प्रभारी डा.हरीश गौड़ ने बताया कि 13 मई को रावल  ईश्वरी प्रसाद नंबूदरी आदि गुरू शंकराचार्य जी की गद्दी के साथ रात्रि विश्राम के  लिए योग ध्यान बदरी मंदिर पांडुकेश्वर पहुंचेगे। 14 मई शांयकाल वह आदि गुरू शंकराचार्य जी की गद्दी, श्री उद्धव जी एवं कुबेर जी  एवं गाड...

विभिन्न राज्यों में फंसे नई टिहरी के लोगों की घर वापसी

Image
नई टिहरी:- कोरोनावायरस के कारण किये गए देशव्यापी लॉक डाउन में देश के विभिन्न राज्यों में फंसे जनपदवासियों की घर वापसी लगातार जारी है।शुक्रवार देर रात तक मुनिकीरेती पहुंचे 87 जनपदवासियों को 5 वाहनों से प्रातः उनके गंतव्यों के लिये रवाना कर दिया गया है। उपजिलाधिकारी नरेंद्रनगर युक्ता मिश्र ने बताया की रात को देश के विभिन्न राज्यो से 87 जनपदवासी मुनिकीरेती पऊँचे। जिनके ठहरने, भोजन इत्यादि की व्यवस्था मुनिकीरेती में की गई। आज प्रातः सभी का  स्वास्थ्य परीक्षण करवाकर वाहनों में बैठाकर उनके गांवों के लिए रवाना किया गया। उन्होंने बताया की आगंतुको को जिन वाहनों में बैठाया जा रहा है । उनका बखूबी सेनिटाइजेशन किया जा रहा है। इस दौरान सोशल डिस्टनसिंग का भी विशेष ध्यान रखा जा रहा है। गांवों के लिए रवाना किये गए व्यक्तियों में  तहसील टिहरी के  07,  कीर्तिनगर 09,  देवप्रयाग 07, कंडिसोड 09,  गजा 04, नरेंद्र नगर 01,  धनोल्टी 18, जाखणीधार 01,  घनसाली 14,  प्रताप नगर 17 शामिल है। देश के विभिन्न राज्यों से जनपद में आने वाले व्यक्तियों को 14 दिन के कोरें...