श्री बदरीनाथ धाम के रावल एवं उनके सहयोगियों की दूसरी कोरोना रिपोर्ट नैगेटिव
ऋषिकेश – विश्व प्रसिद्ध श्री बदरीनाथ धाम के रावल ईश्वरी प्रसाद नंबूदरी तथा उनके तीन सहयोगियों की द्वितीय कोरोना रिपोर्ट नैगेटिव आयी है। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ऋषिकेश में 20 अप्रैल को उनकी पहली कोरोना रिपोर्ट भी नैगेटिव आयी थी उसके पश्चात उन्हें 14 दिन होम क्वारंनटाईन की सलाह दी गयी थी। वह14 दिनों से शिवानंद आश्रम ऋषिकेश में क्वारंटाईन में थे।4 मई को उनका दूसरा कोरोना सेंपल लिया गया था। जोकि नैगेटिव आया है। उनके सहयोगियों का कोरोना सेंपल भी नैगेटिव आया है वह पूरी तरह स्वस्थ है। श्री बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की धार्मिक परंपराओं के निर्वहन के लिए वह आज ऋषिकेश के शिवानंद आश्रम से नृसिंह मंदिर जोशीमठ चले गये हैं।शनिवार की शाम तक जोशीमठ पहुंच जायेंगे।उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम बोर्ड के मीडिया प्रभारी डा.हरीश गौड़ ने बताया कि 13 मई को रावल ईश्वरी प्रसाद नंबूदरी आदि गुरू शंकराचार्य जी की गद्दी के साथ रात्रि विश्राम के लिए योग ध्यान बदरी मंदिर पांडुकेश्वर पहुंचेगे। 14 मई शांयकाल वह आदि गुरू शंकराचार्य जी की गद्दी, श्री उद्धव जी एवं कुबेर जी एवं गाड...