Posts

Showing posts from September 1, 2017

उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलन के शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया

Image
मसूरी स्तिथ शहीद स्थल पहुंच कर उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलन के शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह  व अन्य वरिष्ठ नेतागणों ने। उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलन के दौरान पहाड़ों की रानी मसूरी में दो सितंबर 1994 को हुए गोलीकांड के शहीदों की स्मृति में आयोजित श्रद्धाजंलि कार्यक्रम व सर्वधर्म सभा में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत, विधायक गणेश जोशी व प्रीतम पंवार, पूर्व विधायक जोत सिंह गुनसोला, नगरपालिका अध्यक्ष मनमोहन मल्ल, वरिष्ठ कांग्रेस नेता लालचन्द शर्मा, प्रदेश समन्यवक राजेन्द्र शाह, प्रदेश सचिव कांग्रेस कमेटी गिरीश चंद्र, दीप बोहरा, भरत शर्मा, नवीन सिंह पयाल, सुनित राठौर व अन्य शामिल रहे।

डीएवी कॉलेज में अध्यक्ष पद पर एबीवीपी की ग्यारहवीं बार जीत दर्ज की

Image
देहरादून- डीएवी पीजी कॉलेज में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने 11वीं जीत दर्ज की है। अध्यक्ष पद पर विद्यार्थी परिषद के शुभम सिमल्टी ने एनएसयूआई के विकास नेगी को 35 वोट से हराया, जबकि नोटा पर 37 वोट पड़े। महासचिव पद पर आर्यन के आकाश गौड़ ने सत्यम संगठन के अरविंद चौहान को 344 वोट से हराया। जीत के बाद एबीवीपी और आर्यन से जुड़े छात्रों ने बारिश के बावूजद विजय जुलूस निकाला।उत्तराखंड के सबसे बड़े पीजी कॉलेज में छात्र संघ चुनाव पर राजनैतिक दलों की नजरें भी टिकी हुई थी। देहरादून में एमकेपी पीजी कॉलेज और एसजीआरआर पीजी कॉलेज में एबीवीपी को हराकर एनएसयूआई ने जीत दर्ज की थी। ऐसे में डीएवी के नतीजे कई मायनों में अहम हो गए थे। यहां गुरुवार को मतदान हुआ था।  52 फीसदी छात्रों ने वोटिंग की थी। शुक्रवार सुबह 9 बजे से मतगणना शुरू हुई। जिसमें विद्यार्थी परिषद ने जीत दर्ज की। एनएसयूआई ने गुटबाजी के बावजूद कड़ी टक्कर दी। एनएसयूआई के बागी उम्मीदवार को सौरभ ममगाईं 700 वोट प्राप्त किए।पिछले 10 साल से अभाविप अध्यक्ष पद पर कब्जा करता आया है। इस बार अभाविप ने इतिहास बरकरार रखा। उपाध्यक्ष पद पर हिमांशू नेगी...

राज्यपाल व मुख्यमंत्री ने मुस्लिम भाईयों एवं बहनों को ईद-उल-जुहा की शुभकामनाएं दी

देहरादून-राज्यपाल डाॅ. कृष्ण कांत पाल व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने प्रदेशवासियों विशेष रूप से मुस्लिम भाईयों एवं बहनों को ईद-उल-जुहा के त्यौहार पर शुभकामनाएं दी है। इस अवसर पर जारी अपने संदेश में राज्यपाल ने अपने बधाई संदेश में कहा है कि ‘ईद-उल-जुहा’ त्याग, बलिदान व ईश्वर के प्रति समर्पण का त्यौहार है। यह मानव कल्याण व जरूरतमंदों की सहायता की प्रेरणा देता है। राज्यपाल ने कामना की है कि ‘ईद-उल-जुहा’ का पर्व सभी प्रदेशवासियों के जीवन में सुख, समृद्धि व खुशहाली लाएगा। तथा मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र ने कहा कि ईद-उल-जुहा त्यौहार हमें नेक राह पर चलने, अमन व भाईचारे के साथ रहने तथा समाज एवं राष्ट्र के लिए अपना सर्वस्व समर्पित करने की सीख देता है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि उत्तराखण्ड में साम्प्रदायिक सद्भाव और पारस्परिक सौहार्द की अनूठी मिसाल रही है। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड में सभी त्यौहारों को मिलजुलकर मनाने की श्रेष्ठ परम्परा रही है, जिसे हमें आगे भी बनाये रखना है। उन्होंने इस त्यौहार को आपसी सद्भाव व भाईचारे से मनाने की जनता से अपील की है। 

साध्वी ने स्काटलैण्ट से आये शिष्ठ मण्डल को रूद्राक्ष का पौधा भेंट किया

Image
ऋषिकेश- परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष, ग्लोबल इण्टरफेथ वाश एलायंस के सह-संस्थापक एवं गंगा एक्शन परिवार के प्रणेता स्वामी चिदानन्द सरस्वती से भेंट करने स्काटलैण्ट से 21 वैज्ञानिकों का एक शिष्ठ मण्डल, आई आई टी कानपुर के प्रोफेसर विनोद तारे, सिविल एवं पर्यावरण इंजीनियरिंग विभाग, डाॅ रजनीश मेहरा एवं संमित सिंह आहुजा के निर्देशन में परमार्थ निकेतन पहुंचा।स्काटलैण्ड से आये शिष्ठ मण्डल के सदस्य नील कैमरून किचिंग, डोरेन रीड, बैरी राॅबर्ट ग्रिग, गैलन यारो फल्फोर्ड, माइकल शाॅ, स्टेफनी एलिजाबेथ टेरेनी ब्राउन, हाॅवर्ड ड्रडेन, निकोलस एंडरसन माॅन्टगोमेरी, जानिक मौरिस मान, मार्क विलियम सिमर्स, मार्टिन टैंन्नो, एलन जेम्स रीड, पाॅल कैंपबेल, लिंडसे जेन सेलम्स, कैलुम पीटर मैककिन्नोन एवं एंड्रयू केलिनाक ने परमार्थ निकेतन का भ्रमण किया तथा वल्र्ड शौचालय काॅलेज के पाठ्यक्रम एवं काॅलेज की गतिविधियों के बारे में जानकारी प्राप्त की।प्रोफेसर विनोद तारे और शिष्ठ मण्डल के सभी सदस्याें ने जीवा की अन्तर्राष्ट्रीय महासचिव एवं डीवाइन शक्ति फाउण्डेशन की अध्यक्ष साध्वी भगवती सरस्वती  से मुलाकात कर  स्वामी चि...

राज्यपाल ने कहा कि गंगा नदी की स्वच्छता में जर्मनी का सहयोग महत्वपूर्ण

Image
    देहरादून- जर्मनी के राजदूत डाॅ. मार्टिन नी  ने राज्यपाल डाॅ. कृष्ण कांत पाल से  राजभवन में शिष्टाचार भेंट की। जर्मनी के राजदूत डाॅ मार्टिन नी ने कहा कि जर्मन सरकार उत्तराखण्ड के विकास में सहयोग विशेष तौर पर तकनीकी सहयोग देने के लिए तत्पर है।नमामि गंगे कार्यक्रम में सहयोग के लिए जर्मनी से भारत सरकार का है समझौता।राईन व डैन्यूब नदियों में प्रयोग की गई रिवर मैनेजमेंट स्ट्रेटिजीज को अपनाया जाएगा। राज्यपाल ने कहा कि गंगा नदी की स्वच्छता में जर्मनी का सहयोग महत्वपूर्ण रहेगा। राईन व डैन्यूब नदियों की सफाई का जर्मनी के अनुभव का लाभ भारत में गंगा के पुनरूद्धार में मिलेगा। गौरतलब है कि विगत वर्ष गंगा के पुनरूद्धार के लिए भारत सरकार के जल संसाधन मंत्रालय व जर्मन सरकार के जर्मन इंटरनेशनल कापरेशन के बीच समझौता हुआ है। इसके अनुसार राईन व डैन्यूब नदियों में सफलतापूर्वक इस्तेमाल की गई रिवर मैनेजमेंट स्ट्रेटिजीज को अपनाया जा रहा है। इस अवसर पर राज्यपाल के सचिव रविनाथ रमन व जर्मन दूतावास के अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे। 

मुख्यमंत्री से सचिवालय में भारत में जर्मनी के राजदूत डाॅ.मार्टिन नी ने शिष्टाचार भेंट की।

Image
देहरादून -मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र सिंह रावत से  सचिवालय में भारत में जर्मनी के राजदूत डाॅ.मार्टिन नी ने शिष्टाचार भेंट की।  उन्होंने मुख्यमंत्री को बताया कि जर्मनी द्वारा उत्तराखण्ड के लिए लगभग 125 मिलियन यूरो का निवेश लक्षित किया गया है। उन्होंने बताया कि मुख्य रूप से वह हरिद्वार और ऋषिकेश में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट और सीवरेज प्रबंधन में रुचि रख रहे हैं। उन्होंने बताया कि इन दोनों शहरों के कार्य के साथ ही देहरादून के कुछ हिस्सों में भी सीवरेज प्रबंधन का कार्य किया जा सकता है। डाॅ.मार्टिन ने कहा की वह उत्तराखण्ड की विकास दर और प्रति व्यक्ति आय जो कि राष्ट्रीय औसत से अधिक है, उससे बहुत प्रभावित हैं। जर्मनी के राजदूत ने बताया कि भारत के प्रधानमंत्री से हुई पिछली मुलाकात में  मोदी ने उनको उत्तराखंड जाकर, राज्य में निवेश पर विचार करने का सुझाव दिया था।मुख्यमंत्री ने जर्मनी के राजदूत को बताया कि उत्तराखण्ड सरकार, गुड गवर्नेंस और आखिरी व्यक्ति तक सर्विस डिलीवरी पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है। राज्य सरकार, ग्रामीण अर्थव्यवस्था में सुधार लाने और किसानों की आय को दोगुना कर...

शांतिकुंज में सात दिवसीय रोवर लीडर, स्काउट मास्टर एवं गाइड कैप्टन का शिविर एक साथ शुभारंभ हुआ

Image
हरिद्वार -प्रादेशिक प्रशिक्षण केन्द्र शांतिकुंज में सात दिवसीय रोवर लीडर, स्काउट मास्टर एवं गाइड कैप्टन का शिविर एक साथ शुभारंभ हुआ। शिविर का शुभारंभ स्काउट ध्वज फहराने के साथ हुआ। अलग-अलग चलाई जा रही इन शिविरों में स्काउट जनपद शांतिकुंज, टिहरी, हरिद्वार व देहरादून के डेढ़ सौ से अधिक प्रतिभागी भाग ले रहे हैं।इस अवसर पर उत्तराखण्ड के स्काउट सचिव रविन्द्र मोहन काला ने कहा कि समाज के युवा वर्ग को जीवन जीने की कला में स्काउट गतिविधियों का प्रशिक्षण लीडरों की ट्रेनिंग के द्वारा ही उत्कृष्टता प्रदान करता है। कोर्स लीडर  शेखावत ने कहा कि स्काउट अपने जीवन में स्काउट नियम, प्रतिज्ञा का पालन करते हुए ईश्वर के कार्य में अपनी सहभागिता करते हुए जीवन आनंदपूर्वक और सुखमय व्यतीत करते हैं।शिविर का संचालन हेतु राजस्थान प्रांत के अंतर्राष्ट्रीय प्रशिक्षक रघुवीर सिंह शेखावत, लाजपत राय, सतेन्द्र कुमार अपनी टीम मौजूद हैं। कैम्प में नरेन्द्र सिंह, सीताराम सिन्हा, बी.एस.बिष्ट, श्रीमती सोलंकी सहयोगी हैं। रोवर मंगल सिंह, नरेन्द्र, अतुल द्विवेदी, सूर्यनाथ, सूरत सिंह, शैलेन्द्र कुमार सिंह, डॉ. महीपाल सिंह, ...

मुख्यमंत्री ने सचिवालय में अधिकारियों-कर्मचारियों को हिमालय बचाओ अभियान की शपथ दिलाई

Image
देहरादून -मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने  सचिवालय में अधिकारियों-कर्मचारियों को हिमालय बचाओ अभियान की शपथ दिलाई। मुख्यमंत्री ने कहा कि 09 एवं 10 सितम्बर को हिमालय दिवस का आयोजन किया जाएगा और हिमालय के पर्यावरण पर पड़ रहे प्रतिकूल प्रभावों को लेकर व्यापक स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम चलाया जायेगा। मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र ने कहा कि वैश्विक स्तर पर पर्यावरण को सन्तुलित करने में हिमालय की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। हिमालय जल, जीवन और  पर्यावरण का मूल आधार है। पर्यावरण के संरक्षण एवं संवर्द्धन के लिए सभी को आगे आना होगा। उन्होंने कहा कि सभी को संकल्प लेना होगा कि हिमालय को किसी प्रकार से नुकसान नहीं पहुंचाएं। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड के लिए हर दिन हिमालय दिवस है। यहाँ का आर्थिक, सामाजिक और सांस्कृतिक ताना बाना हिमालय पर पूर्ण रूप से आधारित है। हिमालय के संरक्षण और समृद्धि में ही हमारी समृद्धि है। इस अवसर पर मुख्य सचिव  एस.रामास्वामी सहित शासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

अल्ट्रासाउण्ड केन्द्रों का नियिमत रूप निरीक्षण किया जाय जिलाधिकारी

Image
देहरादून - जिला सलाहकार समिति की  बैठक जिलाधिकारी एस.ए मुरूगेशन की अध्यक्षता में कैम्प कार्यालय में आयोजित की गयी। जिलाधिकारी ने जनपद में पंजीकृत अल्ट्रासाउण्ड केन्द्रों एवं निरस्त किये गये केन्द्रों के पंजीकरण के सम्बन्ध में भी जानकारी चाही गयी, जिस पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ टी.सी पंत ने अवगत कराया है कि जनपद में अब तक कुल पंजीकृत अल्ट्रासाउण्ड केन्द्र 233 है तथा अब तक 119 केन्द्रों के पंजीकरण निरस्त किये गये हैं। वर्तमान में जनपद में कार्य कर रहे अल्ट्रासाउण्ड 114 हैं, जिसमें विकासनगर में 16, ऋषिकेश में 13, डोईवाला में 4, मसूरी में 2 एवं देहरादून शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में 79 अल्ट्रासाउण्ड केन्द्र संचालित हो रहे हैं।  उन्होने कहा कि माह जनवरी से अगस्त 2017 तक 73 अल्ट्रासाउण्ड केन्द्रों का निरीक्षण किया गया है, जिसमें माह जनवरी से अगस्त 2017 तक 26 केन्द्रों के पंजीकरण को नवीनीकरण की कार्यवाही की गयी है। निरीक्षण के दौरान 15 मशीनें सील की गयी हैं तथा 7 केन्द्रों का पंजीकरण निरस्त किया गया है, 4 केन्द्र निलंबित किये गये हैं।  जिला समुचित प्राधिकारी पी.सी.पी.एन.डी.टी...

राजेश गुलाटी को आजीवन कारावास कैद की सजा

Image
 एपीजी पंचम विनोद कुमार की अदालत ने दिया आदेश बृहस्पतिवार को ठहराया गया था दोषी ,शुक्रवार को दी गई सजा !एक दिन पहले दोषी ठहराए गए राजेश गुलाटी को अदालत ने अपनी पत्नी की जघन्य हत्या करने के आरोप में आजीवन कारावास की सजा सुनाई एडीजी पंचम विनोद कुमार की अदालत ने भरी अदालत में इसका ऐलान किया इसके पहले दोनों पक्षों ने सजा के मामले पर लंबी बहस की बचाव पक्ष की तरफ से आजीवन कारावास की मांग की गई जबकि सरकारी पक्ष के वकील ने इस मामले को जघन्यतम से भी ज्यादा क्रूर मानते हुए फांसी की सजा की मांग की सरकारी पक्ष के वकील ने बहस के दौरान बताया कि यह मामला  पूरे भारत में अकेला है जिसने अपने घर में पत्नी की हत्या करके शव के टुकड़े किए दोनों पक्ष के सुनवाई दोनों पक्षों का तर्क सुनने के बाद अदालत ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई गौरतलब है कि आज से 7 साल पहले पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर राजेश गुलाटी ने पत्नी अनुपमा गुलाटी की हत्या कर दी हत्या करने के बाद 2 महीने तक शव के साथ रहा उसने शव के टुकड़े किए तथा कुछ पाट  पोस्ट डीप फ्रीज में रखा था कुछ-कुछ जंगल में फेंक दिया मृतक महिला के भाई ने जब उ...