स्कूटी, मोबाईल व रूपये चुराने वाला शातिर चोर गिरफ्तार
देहरादून– दिनेश कुमार निवासी साईलोक GMS रोड देहरादून द्वारा थाना बसंत विहार पर तहरीर दी कि उनके घर का ताला खुला हुआ था तथा किसी अज्ञात चोर द्वारा घर से एक्टिवा स्कूटी, ओप्पो कम्पनी का मोबाईल फोन व 3000/- रुपए चोरी कर लिये गये हैैं। तहरीर के आधार पर थाना बसंत विहार पर अज्ञात चोर के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना आरम्भ की गई । माल मुल्जिमान की तलाश के लिए प्रभारी निरीक्षक बसंत विहार के निर्देशानुसार पुलिस टीम द्वारा आस-पास के सीसीटीवी फुटेज का देेख कर सघन चैकिंग के उपरान्त मुखबिर की सूचना पर काली मन्दिर बसंत विहार के पास से कल बृहस्पतिवार को ही रात 21.15 बजे शातिर चोर को गिरफ्तार किया गया, जिसके कब्जे से चोरी की स्कूटी, मोबाईल फोन व नगद धनराशि 260 रुपए बरामद हुए । शेष धनराशि अभियुक्त द्वारा खर्च होना बताया । गिरफ्तार अभियुक्त आकाश शाह उर्फ तमन्चा उर्फ गोलू पुत्र जगदीश शाह निवासी वाणी विहार जैन प्लॉट थाना रायपुर देहरादून उम्र 20 वर्ष को न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक हिरासत मे जेल भेजा गया है । गिरफ्तार अभियुक्त एक शातिर किस्म का अपराधी है तथा नशे का आदी ...