Posts

Showing posts from June 19, 2019

कैलाश खेर संगीत के माध्यम से देंगे पर्यावरण संरक्षण संदेश

Image
ऋषिकेश–  सूफी गायक कैलाश खेर ने परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती और जीवा की अन्तर्राष्ट्रीय महासचिव साध्वी भगवती सरस्वती से वार्ता की कैलाश खेर एकेडमी आंफ आर्ट के विषय में भी स्वामी चिदानन्द सरस्वती से विस्तृत चर्चा की। चर्चा के दौरान सबसे अच्छी बात यह थी की उत्तराखण्ड में संगीत का प्रशिक्षण देने हेतु एकेडमी खोलने के लिये शीघ्रता से प्रयास किये जाये। कैलाश खेर ने कहा कि मुम्बई में इस पर विस्तार से चर्चा कर इस कार्य को आगे बढ़ाया जायेगा। इस एकेडमी में संगीत के रूचि रखने वाले युवाओं की प्रतिभा को निखरने का अवसर दिया जायेगा और जो युवा आर्थिक रूप से सशक्त नहीं है उन्हें इस एकेडमी में संगीत का प्रशिक्षण दिये जाने के विषय में चर्चा की।कैलाश खेर आज परमार्थ निकेतन से 20 रूद्राक्ष के पौधे भी अपने साथ मुम्बई लेकर गये ताकि वहां अपने बगीचे में रूद्राक्ष वाटिका तैयार कर उस सुरम्य वातावरण में संगीत की साधना कर सके। इससे दूसरे लोगों को भी पेड़-पौधे लगाने की प्रेरणा मिलेगी।  स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने कहा कि भारत का युवा प्रतिभा सम्पन्न है उनकी प्रतिभा को निखारने और त...

सरकारी कार्यालयों में एलईडी बल्बों का उपयोग किया जाय- सी एम

Image
देहरादून –प्र देश में स्वरोजगार बढ़ाने के लिए स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा दिया जाय। उत्पादों की ब्रांडिंग व पैकेजिंग पर विशेष ध्यान दिया जाय। स्वयं सहायता समूहों को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए उनके कौशल विकास पर ध्यान दिया जाय। यह बात मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने सचिवालय में एल.ईडी. ग्राम लाईट प्रशिक्षण व उत्पादन कार्यक्रम की बैठक के दौरान कही।         मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र ने कहा कि पर्वतीय क्षेत्रों से पलायन को रोकने के लिए स्थानीय लोगों को स्वरोजगार उपलब्ध कराना राज्य सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि  महिला स्वयं सहायता समूहों को स्वरोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए एल.ई.डी ग्राम लाईट प्रशिक्षण कार्यक्रम को प्रत्येक जनपद व ब्लॉक लेबल पर किये जाय। प्रारम्भिक चरण में 50 ब्लॉकों से एलईडी ग्राम लाईट प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाये जायेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि महिला स्वयं  सहायता समूहों को एलईडी के उपकरणों को बनाने के लिए जो रॉ मैटीरियल उपलब्ध कराया जा रहा है, वह उच्च क्वालिटी का हो। उन्होंने कहा कि स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए लोगों ...