Posts

Showing posts from November 2, 2017

खेल मंत्री ने जाना नारायण दत्त तिवारी के स्वस्थ का हाल

Image
नई दिल्ली- उत्तराखंड के खेलमंत्री अरविंद पाण्डेय ने नारायण दत्त तिवारी का कुशलक्षेम लेने के लिए  साकेत स्थित मैक्स हॉस्पिटल नई दिल्ली पहुंचे और उन्होंने वरिष्ठ नेता नारायण दत्त तिवारी के जल्दी स्वस्थ होने की कामना कि तथा उन्होंने रोहित शेखर तिवारी से नारायण दत्त तिवारी के स्वास्थ की जानकारी ली ।

मुख्यमंत्री ने कमलेश्वर मंदिर में बैकुण्ठ चतुर्दशी पर पूजा अर्चना की

Image
श्रीनगर-मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत व उच्च शिक्षा राज्य मंत्री डाॅ.धन सिंह रावत ने  कमलेश्वर मंदिर में  बैकुण्ठ चतुर्दशी पर पूजा अर्चना की और बैकुण्ठ चतुर्दशी मेला एवं विकास प्रदर्शनी-2017 का शुभारम्भ किया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की मूर्ति पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। क्षेत्रीय जनता को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र ने कहा कि केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी रेलवे लाइन तथा आॅल वेदर रोड परियोजनाओं से पहाड़ के युवाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। इन परियोजनाओं से पहाड़ से लगातार हो रहे पलायन पर भी अंकुश लगेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार भ्रष्टाचार पर जीरो टोलरेंस की नीति पर कार्य कर रही है। भ्रष्टाचारियों पर पूर्ण नकेल कसने एवं प्रदेश से भ्रष्टाचार दूर करने के लिए सरकार पूर्ण पारदर्शिता से कार्य कर रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी भी प्रकार की भ्रष्टाचार की शिकायत 1905 टोल फ्री पर करके भ्रष्टाचारियों के खिलाफ शिकायत की जा सकती है। सचिवालय, जिला, तहसील और ब्लाॅक स्तर पर प्राप्त सभी समस्याओं के निराकरण के लि...

डकैती की योजना बनाते हथियारों के साथ चार शातिर बदमाश गिरफ्तार

Image
 ऋषिकेश -कोतवाली ऋषिकेश जनपद देहरादून पुलिस को प्रातः गस्त के दौरान सूचना प्राप्त हुई कि IDPL ऋषिकेश में पुराने खंडहर पड़े मकान में कुछ संदिग्ध लोग मौजूद है जो किसी संगीन वारदात को अंजाम देने की फ़िराक में है। इस सूचना पर तत्काल उच्चाधिकारियों के आदेश पर ए एस पी ऋषिकेश के निर्देशन एवम् प्रभारी निरीक्षक  ऋषिकेश के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन कर बदमाशो की धर पकड़ हेतु रवाना किया गया। पुलिस टीम द्वारा दबिश देकर मौके से अभियुक्त  कल्पेश s/o स्व0 दयानंद नि0 ग्राम गंगाना थाना बरौदा जनपद सोनीपत (हरियाणा)।  मनीष उर्फ़ मीसा s/o स्व0 वीरेंदर सिंह नि0 ग्राम सादीपुर जुलाना जनपद जींद (हरियाणा)  नीरज s/o जयवीर सिंह नि0 ग्राम बुढ़ाखेड़ा लादड थाना जुलाना जनपद जींद (हरियाणा)  कलम सिंह रावत s/o स्व0 शिव सिंह रावत नि0 ग्राम कैच कमान पट्टी जुवा जनपद टिहरी गढ़वाल (उत्तराखंड) को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों से वारदात को अंजाम देने के लिए हथियार भी बरामद हुए है। पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा ऋषिकेश में डकैती डालने की योजना थी। पुलिस द्वारा अल्प समय में तत्प...

डकैती की योजना बनाते हथियारों के साथ चार शातिर बदमाश गिरफ्तार

 ऋषिकेश -कोतवाली ऋषिकेश जनपद देहरादून पुलिस को प्रातः गस्त के दौरान सूचना प्राप्त हुई कि IDPL ऋषिकेश में पुराने खंडहर पड़े मकान में कुछ संदिग्ध लोग मौजूद है जो किसी संगीन वारदात को अंजाम देने की फ़िराक में है। इस सूचना पर तत्काल उच्चाधिकारियों के आदेश पर ए एस पी ऋषिकेश के निर्देशन एवम् प्रभारी निरीक्षक  ऋषिकेश के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन कर बदमाशो की धर पकड़ हेतु रवाना किया गया। पुलिस टीम द्वारा दबिश देकर मौके से अभियुक्त  कल्पेश s/o स्व0 दयानंद नि0 ग्राम गंगाना थाना बरौदा जनपद सोनीपत (हरियाणा)।  मनीष उर्फ़ मीसा s/o स्व0 वीरेंदर सिंह नि0 ग्राम सादीपुर जुलाना जनपद जींद (हरियाणा)  नीरज s/o जयवीर सिंह नि0 ग्राम बुढ़ाखेड़ा लादड थाना जुलाना जनपद जींद (हरियाणा)  कलम सिंह रावत s/o स्व0 शिव सिंह रावत नि0 ग्राम कैच कमान पट्टी जुवा जनपद टिहरी गढ़वाल (उत्तराखंड) को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों से वारदात को अंजाम देने के लिए हथियार भी बरामद हुए है। पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा ऋषिकेश में डकैती डालने की योजना थी। पुलिस द्वारा अल्प समय में तत्परता...

बैडमिंटन खिलाडी तान्या चौहान को सम्मानित करते-विधान सभा अध्यक्ष

Image
देहरादून -खेल हमारी संस्कृति की पहचान है खेल शारीरिक और मानसिक विकास में सहायक है उत्तराखण्ड राज्य ने अनेक खेल प्रतिभाओं को जन्म दिया है यह बात विधान सभा अध्यक्ष प्रेमचन्द्र अग्रवाल ने देहरादून के पैवेलियन ग्राउण्ड में आयोजित 2 दिवसीय राष्ट्रीय कब्बड्डी प्रतियोगिता के समापन दिवस पर कही। वीर शहीद केशरी चन्द्र के 98 वें जन्म दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले खेल प्रतियोगिता के सन्दर्भ में, उन्होंने कहा की भारत की ख्याति में उत्तराखण्ड की अहम भूमिका है। सरकार गढ़वाली कुमाऊनी संस्कृति के विकास हेतु प्रयास करेगी। प्रदेश के नगर विकास मंत्री मदन कौशिक ने कहा की उत्तराखण्ड में खेलों के विकास हेतु अनेक अवसर हैं। सरकार खेल में प्रतिभावों को तरासने एवं खोजने के लिए खेल महाकुम्भ का आयोजन करने जा रही है। इस प्रकार के आयोजन से प्रदेश में खेल के प्रति एक माहौल तैयार होगा तथा आने वाले राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में उत्तराखण्ड का नाम रोशन करने का अवसर भी मिलेगा। इस अवसर पर बैडमिंटन के क्षेत्र में पहचान बनाने वाली तान्या चौहान को सम्मानित भी किया गया। इस अवसर विधायक एंग्लो इंडि...

दुनिया में भारतीय युवाओं का डंका बज रहा है-विधान सभा अध्यक्ष

Image
देहरादून-उत्तराखण्ड विधान सभा अध्यक्ष प्रेम चन्द अग्रवाल ने  मुख्य अतिथि के रूप में डी0ए0वी0 पी0जी0 कालेज, देहरादून के छात्र संघ उद्घाटन समारोह का दीप प्रज्जवलित कर शुभारम्भ किया। मसूरी के विधायक गणेश जोशी भी उपस्थित थे।उद्घाटन समारोह में विधान सभा अध्यक्ष ने छात्र संघ के नव निर्वाचित पदाधिकारियों को शुभकामना देते हुए कहा कि छात्र राजनीति से निकले नेताओं ने देश की राजनीति के वृहत्तर फलक पर अपनी सक्रिय भागीदारी निभाई है। उन्होंने कहा कि छात्रों को प्रदेश में शैक्षणिक माहौल बनाने में सहयोग करना चाहिए। विधान सभा अध्यक्ष अग्रवाल ने कहा कि दुनिया में भारतीय युवाओं का डंका बज रहा है और वह ढ़ाका में होने वाली सी0पी0ए कान्फ्रेंस में भारत के विकास में युवाओं की भागीदारी पर ही चर्चा करने वाले है। विधान सभा अध्यक्ष अग्रवाल ने सभी छात्र-छात्राओं से आग्रह किया कि समाज में फैल रही नशे की बिमारी से अपने प्रदेश को मुक्त रखने के लिए मुहीम चलाए क्योंकि नशा ही युवाओं की ऊर्जा को नष्ट कर रहा है। विधान सभा अध्यक्ष  द्वारा मेधावी छात्रों, खेल में उच्च प्रदर्शन करने वाले तथा एन0सी0सी कैडेटों को स...

रिस्पना नदी के जल को हाथ में लेकर इसके पुनर्जीवीकरण का संकल्प-मुख्यमंत्री

Image
देहरादून -मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के निर्देश पर राज्य स्थापना समारोह श्रृंखला के अन्तर गत आगामी 6 नवम्बर को रिस्पना और कोसी नदी के पुनर्जीवीकरण हेतु व्यापक जन अभियान का शुभांरभ किया जायेगा। देहरादून में रिस्पना नदी के पुनर्जीवीकरण अभियान के शुभारंभ के अवसर पर प्रख्यात पर्यावरणविद् मैग्सेसे पुरस्कार विजेता डाॅ.राजेन्द्र सिंह जो जलपुरूष भी प्रतिभाग करेंगे। सचिदानन्द भारती को भी इस कार्यक्रम में आंमत्रित किया जायेगा। कोसी नदी का पुनर्जीवीकरण कार्यक्रम अल्मोड़ा में प्रभारी मंत्री एवं स्थानीय विशेषज्ञों की उपस्थिति में प्रारम्भ किया जायेगा। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने मुख्यमंत्री आवास में ईको टास्क फोर्स के सीओ कर्नल एच आर एस राणा के साथ रिस्पना नदी के पुनर्जीवीकरण हेतु कार्य योजना की रूपरेखा पर चर्चा भी की। 6 नवम्बर को रिस्पना नदी से कूड़ा-कचरा, मलबा हटाने व डिसिल्टिंग का कार्य आरम्भ कर दिया जाएगा। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि आगामी 6 नवम्बर को रिस्पना नदी के जल को हाथ में लेकर इसके पुनर्जीवीकरण का संकल्प लेना होगा। उत्तराखण्ड सरकार का सिंचाई विभाग इस विभाग ...

15 एमएलडी वाटर ट्रीटमेंट प्लांट पुरूकुल गांव में

Image
देहरादून -मुख्य सचिव  उत्पल कुमार सिंह ने सचिवालय में उत्तराखंड अर्बल सेक्टर डेवलपमेंट इंवेस्टमेंट प्रोग्राम के सामान्य निकाय की बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में बताया गया कि एडीबी द्वारा ट्रांच एक में 435 करोड़ रूपये और ट्रांच दो में 510 करोड़ रूपये स्वीकृत हुए थे। इसके तहत देहरादून में 70.69 करोड़ रूपये से 68 एमएलडी का सीवर ट्रीटमेंट प्लांट(एसटीपी)। इससे 2027 तक 6.4 लाख लोगों को लाभ मिलेगा। इसके साथ ही 126 किमी सीवर पाइप लाइन बिछाने का कार्य भी पूर्ण हो गया है। बैठक में बताया गया कि 41.72 करोड़ रूपये से 15 एमएलडी वाटर ट्रीटमेंट प्लांट(डब्लूूटीपी) पुरूकुल गांव में, 14 एमएलडी शहंशाही में और 7.5 एमएलडी दिलाराम में बनाया गया। इससे 3.5 लाख लोगों को फायदा होगा। इसके अलावा रामनगर में 11 एमएलडी का डब्लूटीपी, 4 ओवरहेड टंकी, 57.3 किमी पाइप लाइन, 7100 घरों को पानी का कनेक्शन 58.5 करोड़ रूपये की लागत से दिया गया है। इससे 1.2 लाख लोगों को लाभ होगा। हल्द्वानी में 16 ओवरहेड टंकी, एक जलाशय, 10.6 किमी राइजिंग मेन पाइप लाइन, 2 पम्प हाउस, 19.43 करोड़ रूपये से किया गया है। इससे एक लाख लोगों को ...