Posts

Showing posts from October 9, 2023

अगस्तयमुनि क्षेत्र सिल्ली के पास एक व्यक्ति की खाई में गिरने से मौत

Image
 रुद्रप्रयाग -  थाना अगस्तयमुनि ने एस डी आर एफ टीम को सूचित किया गया कि अगस्तयमुनि क्षेत्र में सिल्ली के पास एक व्यक्ति खाई में गिर गया है, जिसके रेस्क्यू के लिए एस डी आर एफ टीम की आवश्यकता है। सूचना पर ASI हरीश बंगारी एस डी आर एफ टीम रेस्क्यू उपकरणों के साथ तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।  घटनास्थल पर पहुँचकर एस डी आर एफ टीम को ज्ञात हुआ कि यह व्यक्ति तिलवाड़ा से अगस्तयमुनि मार्ग पर जा रहा था व अचानक मोटर वाहन अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया जिसमें नवीन वशिष्ठ पुत्र शिव प्रसाद वशिष्ठ, उम्र 48 वर्ष, निवासी- मेकोटी रुद्रप्रयाग की मौके पर ही मृत्यु हो गयी।घटनास्थल पर पहुँचकर एस डी आर एफ टीम द्वारा 20 मीटर खाई में उतरकर  व्यक्ति के शव को बॉडी बैग में डालकर स्ट्रेचर द्वारा पैदल मार्ग से होते हुऐ मुख्य मार्ग तक पहुँचाया व अग्रिम कार्यवाही हेतु जिला पुलिस के सुपर्द किया गया।    

धारचूला में गाड़ी पर गिरा मलबा सात की मौत

Image
 पिथौरागढ़ – जिला नियंत्रण कक्ष ने एस डी आर एफ को सूचित किया की धारचूला- गूंजी मोटरमार्ग पर थक्ति झरने के पास एक गाड़ी पर पहाड़ से मलबा गिर गया है जिसमें 09 सवारों के दबे होने की संभावना जताई गई। सूचना पर एस डी आर एफ रेस्क्यू टीम  त्वरित कार्यवाही करते हुए  घटनास्थल पर पहुँचकर रेस्क्यू अभियान चलाया गया। रात हो जाने व पहाड़ से लगातार गिर रहे मलबे के कारण संभावित खतरे को देखते हुए रेस्क्यू ऑपरेशन को बंद करना पड़ा। आज  09 अक्टूबर को पुनः प्रातः से ही एस डी आर एफ रेस्क्यू टीम ने अन्य बचाव इकाईयों के साथ समन्वय स्थापित कर सर्च एंड रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। यह गाड़ी (UK05 CA 3803) में कुल 07 लोग सवार थे। एस डी आर एफ टीम ने जेसीबी लगाकर मलबा हटाने के बाद रेस्क्यू उपकरणों का प्रयोग करते हुए वाहन के अंदर फंसे तुलाराम s/o धनीराम, उम्र 60 वर्ष,आशु देवी W/0 तुलाराम, उम्र 57 वर्ष,किशन सिंह, उम्र 36 वर्ष, कुलु D/O पिरान सिंह, उम्र 13 वर्ष, कशी D/O उपरोक्त, उम्र 12 वर्ष,नितिन S/O उपरोक्त, उम्र 16 वर्ष के शवों को बाहर निकालकर जिला पुलिस के सुपर्द किया गया। नेपाली मजदूर है नाम पता अज्ञ...

क्लाउड एण्ड के पास दिल्ली नम्बर की कार खाई में गिरी महिला की मौत तीन घायल

Image
 मसूरी – डायल 112 ने सिटी कंट्रोल रूम को और थाना मसूरी को सूचना दी की  हाथीपांव जाने वाली रोड़ पर क्लाउड एण्ड के पास एक कार खाई में गिर गयी है। सूचना पर तत्काल थाना मसूरी से पुलिस बल आपदा उपकरण के साथ घटनास्थल को रवाना हुई, साथ ही फायर सर्विस मसूरी को भी मौके पर पहुंचने को कहा  गया। मौके पर पहुचने पर पाया कि कार संख्या डीएल- 08- सीएएक्स- 4114 ईको स्पोर्ट्स हाथी पांव क्लाउड एण्ड रोड़ पर सड़क से लगभग 20-25 मीटर खाई में गिरकर पेड़ो पर खतरनाक ढंग से लटकी थी। मसूरी पुलिस व फायर सर्विस मसूरी की टीम द्वारा स्थानीय लोगों की सहायता से त्वरित कार्यवाही करते हुए मय आपदा उपकरणों की सहायता से वाहन के करीब पहुंचकर वाहन में फंसे कुल चार लोगों को, जिनमें से एक महिला एक पुरुष व दो बच्चों को निकालकर उपचार हेतु 108 एम्बुलेन्स के माध्यम से सिविल अस्पताल लण्ढौर मसूरी भिजवाया गया, घायलों में मनोज जुनेजा 44 वर्ष नि0- एच ब्लॉक एन 44 दिल्ली,पुत्र देशराज नि0 एच ब्लॉक एन 44 दिल्ली, मृदुल 16 वर्ष पुत्र मनोज जुनेजा,ईशान 12 वर्ष पुत्र मनोज जहां पर डाँक्टरों द्वारा महिला रूचि जुनेजा 40 वर्ष पत्नी मनोज जुने...