कैसे महाराष्ट्र से उत्तराखंड पहुंचे 33 प्रवासी
रायवाला– देश में कोरोना वायरस की वजह से तीसरे चरण का लॉक डाउन चल रहा हैं। और सभी राज्य ने अपनी सीमाएं सील कर रखी हैं।ऐसे में एक ट्रैक महाराष्ट्र से चलकर उत्तराखंड पहुंच गया बिना किसी रोक-टोक के ऐसे तो कैसी सीमाएं सील हैं। जो बिना परमिशन के ट्रक सड़क पर दौड़ता रहा और कहीं इसकी चेकिंग भी नहीं हुई। और कैसे यह सीमाएं पार करता हुआ उत्तराखंड पहुंचा तब दून जनपद सीमा सप्त ऋषि बैरियर पर चेकिंग के दौरान एक ट्रक MH 18 AA 6726 को रोककर चेक किया गया तो ट्रक के अंदर 33 प्रवासी यात्री भरे थे। जोकि अवैध रूप से महाराष्ट्र से बिना किसी अनुमति के किराया- भाड़ा लेकर उत्तराखंड लाए जा रहे थे।ट्रक चालक मौके से फरार हो गया, ट्रक के केबिन में मौजूद एक अन्य व्यक्ति जोकि चालक का परिचित से पूछताछ करने पर उसके द्वारा बताया गया कि इन प्रवासी यात्रियों को महाराष्ट्र के जिला धुले व पुणे से किराया भाड़ा लेकर ट्रक में भरकर उत्तराखंड ला रहे थे। आगे पुलिस को सख्त चेकिंग करते देख चालक ट्रक को छोड़कर मौके से फरार हो गया। ट्रक चालक समाधान पाटील पुत्र अशोक निवासी बाबुलबाड़ी, थाना धुले, ...