Posts

Showing posts from August 19, 2017

चीनी माल भारत छोड़ो आंदोलन करेगा गूंज

Image
देहरादून-गूंज संस्था की ओर से आयोजित प्रेस कांफ्रेस में संस्था के अध्यक्ष रविंद्र सिंह आनंद  द्वारा भारत में आयात व इस्तेमाल किये जा रहे चीनी माल (उत्पाद) को पूर्ण रूप से प्रतिबंधित करने हेतु अंदोलन का आहवान किया। जिसको उन्होने ”चीनी माल भारत छोड़ो आंदोलन“  का नाम दिया।रविंद्र सिंह आनंद ने कहा कि आगामी दिनाें में चीनी माल के आयात व इस्तेमाल के विरोध में उग्र आंदोलन किए जाऐंगे। जिसमें उनके साथ राजधानी देहरादून व प्रदेश के कई व्यापारी, समाजसेवी, गृहणी, छात्र व सभी समुदाय के लोग इसके विरोध में समर्थन देंगे। उन्हाेंने कहा कि चीन में होली नहीं मनाई जाती परंतु गुलाल, पिचकारी, गुब्बारे आदि होली का सामान चीन भारत में निर्यात करता है। इसी प्रकार चीन में रक्षा बंधन नहीं मनाया जाता किंतु रक्षा बंधन के लिए रखियां, पतंग, मांझा आदि सामग्री भी चीन भारत को निर्यात करता है। और इसी प्रकार दिपावली भी चीन में नहीं मनाई जाती परंतु फिर भी अधिकांश सामान चीन से ही निर्यात किया जाता है। उन्होंने कहा कि आज बटन से लेकर घड़ी, मोबाइल, मशीनें, खिलौने, प्लास्टिक व लोहे का सामान, इलैक्ट्रिक व इलैक्ट्रिोनिक आइटमस ची

मुख्यमंत्री ने विश्व मधुमक्खी दिवस के अवसर पर मौनपालक को सम्मानित किया

Image
देहरादून -- मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत व उद्यान मंत्री सुबोध उनियाल ने  विश्व मधुमक्खी दिवस के अवसर पर माधो सिंह भण्डारी किसान भवन में आयोजित कार्यक्रम में स्मारिका का विमोचन किया गया व राज्य के प्रत्येक जनपद से उत्कृष्ट कार्य करने वाले एक-एक मौनपालक को सम्मानित किया गया।जिसमें बागेश्वर से पुष्कर सिंह पपौला, चम्पावत से हरीश चन्द्र जोशी, चमोली से  कुंवर सिह बिष्ट, देहरादून से सुबोध कुमार ढौंडियाल, हरिद्वार से  संजीव सैनी, नैनीताल से  नरेन्द्र सिंह रावत, पौड़ी से रणधीर सिंह चौहान, पिथौरागढ़ से  दुर्गा सिंह धामी, रूद्रपयाग से रूक्मणी देवी, टिहरी से विजेन्द्र सिंह पवार, उत्तकाशी से दिनेश चन्द्र भटट आदि को सम्मानित किया गया।मुख्यमंत्री ने साथ ही घोषणा करी कि राज्य में एक शहद क्वालिटी कन्ट्रोल लैब स्थापित की जाएगी इसके साथ ही उन्होंने मौनपालको को दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि को बढ़ा कर 50 लाख से 1 करोड़ रूपये करने की  भी घोषणा की।  इस अवसर पर उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग द्वारा आयोजित ‘‘उत्तराखण्ड में मौनपालनः वर्तमान परिदृश्य एवं सभावनाये’’ विषय पर संगोष्ठी आयोजित की गई।  मुख

कलिंगा ट्रेन हादसे में रेलवे प्रशासन की लापरवाही

Image
 कलिंगा उत्कल एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त होने का कारण स्थानीय लोगों ने बताया कि रेलवे ट्रैक पर काम चल रहा था और उसी ट्रैक पर कलिंगा उत्कल एक्सप्रेस को डाल दिया गया था ।ट्रेन हादसे का रेलवे प्रशासन की लापरवाही का कारण बताया जा रहा है जो भी ट्रेन ट्रैक पर काम चल रहा था और उन्होंने इसकी सूचना पायलट को नहीं दी थी। जिसके कारण शाम 5:50 पर कलिंगा उत्कल एक्सप्रेस हरिद्वार के लिए आ रही थी जोकि मुजफ्फरनगर के खतौली स्टेशन के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसमें ट्रेन के करीब 9 डिब्बे पटरी से उतर गए वही कुछ डब्बे एक दूसरे के ऊपर चढ़े। वही चौ तिलक राम इंटर काँलेज में  एक बोगी घुसी गई  जिससे काफी नुकसान हुआ है।  अंधेरे के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन नहीं हो पा रहा है जबकि वहां के स्थानीय लोगों ने सर्वप्रथम दुर्घटना होते ही बचाव कार्य  शुरू कर दिया था और काफी लोगों को बोगियों से निकाला गया वही पास के शुगर मिल से गैस कटर और वर्करों ने मिलकर  बोगियों को काटकर घायलों को बाहर निकाला  लोगों में प्रशासन को लेकर नाराजगी भी देखने को मिले घटना पर मुजफ्फरनगर के जिलाधिकारी को सूचित किया गया था जिलाधिकारी ने तुरंत ही म

मुख्यमंत्री ने शहीद के परिजनो से भेंट की

Image
हल्द्वानी-मुख्यमंत्री  त्रिवेंद्र सिंह रावत शनिवार को दक्षिण कश्मीर शोपियां में आतंकवादियों से लडते हुये गत दिनों शहीद हुए मेजर कमलेश पाण्डे के आवास कान्तीपुरम हिम्मतपुर मल्ला पहुंचे। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र ने शहीद मेजर कमलेश को श्रद्धांजलि अर्पित की तथा शहीद के पिता  मोहन चन्द्र पाण्डे, माता  शान्ति देवी, पत्नी  रचना व अन्य परिजनो से भेंट कर उन्हे सांत्वना दी तथा ढांढस बंधाया। मुख्यमंत्री  त्रिवेंद्र ने शहीद के परिजनों को आश्वस्त किया कि सरकार द्वारा उन्हें हर सम्भव सहायता दी जायेगी। उन्होने कहा कि शहीद मेजर कमलेश के बलिदान को देश व प्रदेश हमेशा याद रखेगा। क्षेत्रीय विधायक बंशीधर भगत ने काॅलोनी पर शहीद मेजर कमलेश के नाम का द्वार बनाने के साथ ही काॅलोनी में की कच्ची सडक को पक्की करने का अनुरोध किया। इस अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष  अजय भट्ट, मेयर डा.जोगेन्द्रपाल सिंह रौतेला, जिलाधिकारी दीपेन्द्र कुमार चौधरी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  जन्मेजय खंडूरी सहित अनेक गणमान्य मौजूद थे।