Posts

Showing posts from August 8, 2018

गैहरीमाफी में प्रभावित परिवारों को अन्यत्र शिफ्ट किया

Image
देहरादून-विगत कई दिनों  से  लगातार हो  रही वर्षा के कारण  जलस्तर बढने से सोंग नदी का पानी गांव में घुस गया जिससे बाढ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई। जनपद देहरादून के तहसील ऋषिकेश के अतंर्गत ग्राम गैहरीमाफी की घटना में जिला प्रशासन द्वारा लगातार राहत बचाव कार्य जारी है। राहत-बचाव कार्य अपर जिलाधिकारी बीर सिंह बुदियाल के नेतृत्व में तहसीलदार ऋषिकेश, रजिस्ट्रार, कानूनगो, लेखपाल व सिंचाई विभाग के सहायक अभियन्ताओं सहित पुलिस-प्रशासन एवं  एसडीआरएफ की टीम द्वारा चलाया जा रहा है। गौहरीमाफी क्षेत्र में जिला प्रशासन की टीम द्वारा राहत कैम्प माध्यमिक विद्यालय रायवाला में स्थापित किया गया है, जहां 150 प्रभावितों रहने भोजन एवं चिकित्सा की व्यवस्था की गई है। प्रभावित क्षेत्र में खाद्य सामग्री तथा एक हैल्थ कैम्प भी स्थापित किया गया है। अब तक 72 पुरूष, 14महिला , 10 बच्चे कुल 96 लोगो का रैस्कयू राहत किया गया । जिन परिवारों के घरो में पानी भर गया है जिला प्रशासन द्वारा आंकलन्न कर धनराशि वितरण का कार्यवाही गतिमान है। वर्तमान में गैहरीमाफी में प्रभावित परिवारों को अन्यत्र शिफ्ट किय...

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत से एअर वाइस मार्शल ने की मुलाकात

Image
देहरादून-मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से सचिवालय में एअर वाइस मार्शल ओ.पी.तिवारी ने भेंट की। भेंट के दौरान देहरादून में नन्दा की चौकी के निकट एअर फोर्स नवल हाउसिंग बोर्ड द्वारा निर्मित आवासीय फ्लैट्स, जलवायु टावर्स की टौंस नदी में आने वाली बाढ़ से सुरक्षा हेतु पुश्ते/तटबंध निर्माण पर चर्चा की गई। इसके साथ ही जलवायु टावर्स में खाली पड़े फ्लैट्स को सामान्य नागरिकों (सैन्य सेवा के अतिरिक्त) को आवंटित किये जाने पर भी विचार किया गया। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने वायु सेना अधिकारियों को उक्त मुद्दों पर सकारात्मक सहयोग का आश्वासन दिया।