जोशीमठ और औली को आॅल वेदर रोड से जोड़ने के लिये ज्ञापन
नई दिल्ली-उत्तराखण्ड के पर्यटन, तीर्थाटन, धार्मिक मेले एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज के नेतृत्व में 4 विधायकों के प्रतिनिधिमंडल ने नई दिल्ली स्थित परिवहन मंत्रालय में केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की। उत्तराखण्ड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने केन्द्रीय मंत्री को उत्तराखण्ड में बन रहे आॅल वेदर रोड को जोशीमठ और औली से जोड़ने के लिये ज्ञापन सौंपा। केन्द्रीय मंत्री ने अपने संबोधन में जोशीमठ और औली को आॅल वेदर रोड से जोड़ने पर विचार का आश्वासन दिया।महाराज ने केंद्रीय मंत्री को अवगत कराया कि ऑल वैदर रोड की प्रगति की जानकारी दी। प्रतिनिधिमंडल में विधायक बद्रीनाथ महेन्द्र भटट्, विधायक गंगोत्री गोपाल सिंह रावत, विधायक यमुनोत्री केदार सिंह रावत, विधायक खानपुर कुंवर प्रणव सिंह“चैम्पियन” व चमोली के जिला अध्यक्ष मोहन प्रसाद थपलियाल मौजूद थें।