स्व प्रकाश पंत की अंतिम यात्रा में केंद्र व प्रदेश सरकार के मंत्री होंगे शामिल
देहरादून – उत्तराखंड के दिवंगत वित्त मंत्री प्रकाश पंत का अंतिम संस्कार 8 जून को पिथौरागढ़ में होगा। इससे पहले उनका पार्थिव शरीर जॉलीग्रांट हवाई अड्डे लाया जाएगा। केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित केंद्र व प्रदेश के वरिष्ठ नेता अंतिम संस्कार में शामिल होंगे ।भाजपा प्रदेश मीडिया प्रमुख डॉ देवेंद्र भसीन ने बताया कि स्व प्रकाश पंत का अंतिम संस्कार 8 जून को पिथौरागढ़ में पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा।केंद्रीय रक्षा मंत्री राज नाथ सिंह, मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक और भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व प्रदेश प्रभारी श्याम ज़ाजू विशेष विमान से पिथौरागढ़ पहुँच रहे है ।उन्होंने बताया कि स्व. पंत का पार्थिव शरीर पहले विशेष विमान से अमेरिका से नई दिल्ली पहुँचेगा और वहाँ से विशेष एयर एम्बुलेंस से जौली ग्रांट देहरादून हवाई अड्डे लाया जाएगा।यहाँ पार्थिव शरीर को हवाई अड्डे के निकट एसडीआरएफ भवन में श्रद्धांजलि व दर्शनार्थ रखा जाएगा । मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत , भाजपा राष्ट्रीय सहमहामंत्री संगठन शिव प्रकाश प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अजय भट्ट व अन्य ...