Posts

Showing posts from April 9, 2023

एम्स में दौड़ आयोजन ये बने विजेता

Image
 ऋषिकेश –एम्स ऋषिकेश ने रविवार को यूथ 20 श्रंखला के अंतर्गत विभिन्न वर्गों के लिए दौड़ का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ों की संख्या में महिला पुरुषों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। इस दौरान प्रतिभागियों में इस 'रन फॉर यूनिटी' को लेकर अपनी तरह का अलग ही उत्साह देखने को मिला।युवा मामले और खेल मंत्रालय,भारत सरकार के तहत आयोजित किए जा रहे यूथ 20 परामर्श कार्यक्रमों की श्रंखला में एम्स ने एक मेगा रन अप इवेंट "Y 20 ऋषिकेश 10K चैलेंज रन का आयोजन किया गया। 'रन फॉर यूनिटी' थीम पर आधारित प्रतिस्पर्धा में 650 प्रतिभागियों ने दो श्रेणियों- 5 किलोमीटर (अनटाइम्ड फैमिली रन) और 10 किलोमीटर (टाइम्ड रन) में दौड़ लगाई। जिसमें 10 वर्ष से कम आयु के बच्चों से लेकर 70 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों, भूतपूर्व सैनिकों तक, विभिन्न आयु वर्ग के लोगों ने उत्साह पूर्वक भागीदारी की।इस आयोजन का हिस्सा बनने के लिए देशभर से प्रतिभागियों और उत्साही लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई । प्रतिभागियों ने इस श्रखलाबद्ध सफल आयोजन के लिए एम्स ऋषिकेश की प्रशंसा की। यूथ 20 श्रंखला के अंतर्गत हुए इस आयोजन के लिए प्...