Posts

Showing posts from July 29, 2018

उत्तराखंड में तीसरा मोर्चा बनाने की तैयारी में असंतुष्ट नेता

Image
 ऋषिकेश - उत्तराखंड में असंतुष्ट विभिन्न दलों के नेताओं  ने  तीसरा मोर्चा  गठन  करने की  तैयारी कर ली है ,जिसमें भारतीय जनता पार्टी एवं कांग्रेस के असंतुष्ट वरिष्ठ नेताओं की एक बैठक का आयोजन किया गया।बैठक में पूर्व कैबिनेट मंत्री उत्तराखंड सरकार दिनेश धनै, पूर्व विधायक नरेंद्र नगर ओम गोपाल रावत, ऋषिकेश से संदीप गुप्ता, रुड़की के पूर्व विधायक सुरेश चंद जैन, कांग्रेस के सहसपुर के दिग्गज आर्येंद्र शर्मा रायपुर विधानसभा से महेंद्र प्रताप नेगी,  उत्तरकाशी से सूरत राम नौटियाल, नेगी, मसूरी से राजकुमार जायसवाल, चौबट्टाखाल से कवींद्र ईष्टवाल, तथा भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष गोविंद अग्रवाल, पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा ज्योति सजवाण सहित लगभग 150 से भी अधिक दिग्गज प्रदेश के कोने-कोने से आये थे,  विभिन्न विधानसभाओं के प्रमुख जनप्रतिनिधि व कई संगठनों के वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित थे। पर्वतीय मार्ग बंद होने के कारण केदारनाथ की पूर्व विधायक का आशा नौटियाल व श्रीनगर के पूर्व विधायक बृजमोहन कोटवाल नहीं पहुंच पाए इसी प्रकार से काशीपुर के पूर्व विधायक के परिवार के सदस्य क...

आई टी आई गोद लेने के लिए प्रेरित - धर्मेंद्र प्रधान

Image
देहरादून-  केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि उत्तराखण्ड में कौशल विकास की समीक्षा  में उत्तराखण्ड  स्किल इको सिस्टम का फ्रेम वर्क अगले दो माह में तैयार किया जाएगा। राज्य में लगभग 40 लाख युवाओं को रोजगार व स्वरोजगार के योग्य बनाने के लिए केंद्र सरकार के सहयोग से राज्य सरकार कार्ययोजना बनाएगी। उत्तराखण्ड में 176 सरकारी आईटीआई हैं जो कि क्षेत्रफल व जनसंख्या को देखते हुए काफी अधिक हैं। इन आई टी आई का सदुपयोग सुनिश्चित किया जाना चाहिए। उद्योगों से टाईअप किया जाए और उन्हें आईटीआई गोद लेने के लिए प्रेरित किया जाए। उद्योग न केवल इन्हें अपग्रेड करें बल्कि वहां पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को प्लेसमेंट भी दें। इसमें केंद्र सरकार राज्य सरकार का पूरा सहयोग करेगी।उत्तराखण्ड में पर्यटन से जुड़े लोगों  के  दक्षता विकास पर विशेष ध्यान देना चाहिए। होटल,रेस्टोरेंट, वाहन चालक, गाईड, आदि के स्किलिंग व रि-स्किलिंग करने की आवश्यकता है। एक अध्ययन के अनुसार उत्तराखण्ड के लोग प्राईवेट नौकरी की अपेक्षा स्वरोजगार को पसंद करते हैं। सरकार को युवाओं की इस अपेक्षा को पूरा होने में सहा...

दून में मिलेगे इग्लिश वुड से बने क्रिकेट बैट

Image
  देहरादून   - दून के खेल प्रेमियों के लिए दून स्पोर्ट्स स्टोर खुला।राजपुर रोड स्थित विडलास कॉम्पलेस में दून स्पोर्ट्स स्टोर का शुभारंभ निदेशक सुधीर राणा ने पूजा अर्चना के साथ की। दून स्पोर्ट्स स्टोर के निदेशक सुधीर राणा ने कहा कि हमने देहरादून के खेल प्रेमियों को ध्यान में रखते हुए अपने स्टोर में किफायती दामों पर खेलों के सामान उपलब्ध कराये हैं। उन्होंने बताया कि हमारे स्टोर में इंग्लैण्ड में निर्मित इग्लिश वुड से बने क्रिकेट बैट उपलब्ध हैं जो आपको देहरादून में और कहीं नहीं मिलेगा। आपको यहां   15   सौ से 50   हजार तक के क्रिकेट बैट मिलेंगे। सुधीर राणा ने बताया कि क्रिकेट ,   फुटबाल ,   बॉलीबॉल ,   बास्केट बाल , टेनिस ,   टेबल टेनिस ,   लॉन टेनिस ,   बैटमिंटन ,   स्विमिंग ,   स्केटिंग आदि सभी खेलों के सामान के साथ-साथ योगा में इस्तेमाल होने वाली सामग्री भी हमारे स्टोर में उपलब्ध हैं। दून स्पोर्ट्स स्टोर के निदेशक सुधीर राणा ने बताया कि उत्तराखण्ड के अंदर खेलों के प्रति जागरूकता बढ़ी हैं और अब सभी वर्ग के लोग विभिन्न प्...