योग का प्रयोग पर्यावरण के लिये ......
ऋषिकेश-आयुष मंत्री, भारत सरकार श्रीपद येसो नाईक एवं गुजरात से सांसद डाॅ भारती शियाल परमार्थ निकेतन पहुंचे तथा उन्होंने परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती से भेंट कर आशीर्वाद लिया।स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने श्रीपद येसो नाईक से विभिन्न सामाजिक एवं पर्यावरण सम्बंधी विषयों पर विस्तृत चर्चा की, साथ ही उत्तराखण्ड़ के चार धाम पर्यटन, युवाओं के लिये कौशल विकास कार्यक्रम एवं युवाओं को योग के माध्यम से चिंतन शैली को सकारात्मक दिशा देने हेतु कार्यशालाओं के आयोजन पर चर्चा हुई।परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने कहा, ’वसुधैव कुटुम्बकम‘ को साकार करने के लिये योग एक साधन है। योग, व्यक्ति को योग्य बनाता है और उस योग्यता का उपयोग समाज के लिये, पर्यावरण के लिये, नदियों के लिये तथा पूरी धरती को प्रदूषण मुक्त करने के लिये करें। स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने कहा कि योग से करें नये-नये प्रयोग और उन प्रयोगों का उपयोग विश्व बन्धुत्व के लिये समरसता, सद्भाव संस्कार व संस्कृति और शान्ति की स्थापना के लिये करें। स्वामी चिदानन्द सरस्व...