Posts

Showing posts from July 11, 2023

यमुना नदी में फंसे सात लोगों का किया रेस्क्यू

Image
 देहरादून-   कोतवाली विकासनगर ने एस डी आर एफ टीम को सूचित किया गया कि डाकपत्थर के पास यमुना नदी का जलस्तर अत्यधिक बढ़ने से नदी के बीच बने टापू पर कुछ लोग फंसे हुए है। सूचना पर ASI सुरेश तोमर के नेतृत्व में टीम  रेस्क्यू उपकरणों के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हुई। एस डी आर एफ रेस्क्यू टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर त्वरित रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया और नदी के बीच बने टापू पर राफ्ट के माध्यम से पहुंचकर  07 लोगों को उफनती नदी से  रेस्क्यू किया गया। साथ ही उनके आवश्यक सामान को भी राफ्ट की सहायता से सुरक्षित बाहर निकाला गया। गौरतलब है कि यह लोगो दैनिक मज़दूरी का कार्य करते है, जो अस्थायी तौर पर नदी किनारे निवास करते है। लगातार हो रही बारिश के चलते नदी की जलस्तर लगातार बढ़ने से यह लोग अत्यंत भयभीत हो गए। यह सब कल से ही टापू से किसी सुरक्षित स्थान पर जाना चाहते थे परन्तु किसी से सम्पर्क स्थापित न होने के कारण वहीं फँस गए। भय के साये में किसी तरह इन्होंने रात गुजारी और सम्पर्क स्थापित होते ही मदद मांगी गई। नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा था ऐसे में क्षणभर की देरी भी प्राणघातक सिद्ध हो सकती थी। ऐसे में ए