Posts

Showing posts from November 22, 2023

बंद घर में चोरी करते थे तीन शातिर चोर पुलिस ने समान सहित पकड़े

Image
ऋषिकेश – पीड़िता अंजलि चौहान निवासी आशुतोष नगर ऋषिकेश  ने 17 नवंबर को एक लिखित तहरीर कोतवाली में दी, जिसमें आशुतोष नगर स्थित उनके बंद पड़े मकान के अंदर से अज्ञात चोरों ने ए0सी0, हीटर, टेबल क्लॉक, बिजली फिटिंग तार सहित अन्य सामान चोरी करना बताया गया।  लिखित तहरीर के आधार पर कोतवाली ऋषिकेश में अभियोग पंजीकृत कर जांच शुरू की गई।        घटना के खुलासे को कोतवाली ऋषिकेश पर एक टीम का गठन की। गठित टीम ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण करते हुए जांच की और सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को देखकर तथा मुखबिर तंत्र की सहायता से घटना से संबंधित अभियुक्तो के संबंध में जानकारी एकत्रित की गई तथा मुखबिर की सूचना पर आज 23 नवंबर 23 को योग नगरी रेलवे स्टेशन ऋषिकेश के पास से घटना में संलिप्त दुर्गेश कुमार पुत्र बृजेश कुमार निवासी सदानंद मार्ग मॉडर्न स्कूल के पास न्यू जाटव बस्ती ऋषिकेश उम्र 31 वर्ष, हिमांशु जाटव पुत्र मनोज जाटव निवासी गली नंबर 8 न्यू जाटव बस्ती ऋषिकेश उम्र 28 वर्ष, रमन जाटव पुत्र स्वर्गीय राजवीर जाटव निवासी गली नंबर 10 न्यू जाटव बस्ती ऋषिकेश उम्र 26 वर्ष तीनों अभियुक्त...

सिलक्यारा ऑपरेशन ज़िन्दगी 17 मीटर की दूरी पर

Image
 उत्तरकाशी –  सिलक्यारा टनल रेस्क्यू ऑपरेशन के संबंध में बुधवार को  सिलक्यारा में प्रेस ब्रीफिंग करते हुए प्रधानमंत्री के पूर्व सलाहकार एवं उत्तराखंड सरकार के विशेष कार्याधिकारी भास्कर खुल्बे ने बताया कि ऑगर मशीन से पुनः ड्रिलिंग शुरू कर दी गई है, और टनल में कुल 39 मीटर से अतिरिक्त आज ड्रिलिंग कर 6 मीटर और आगे कर 45 मीटर तक ड्रिलिंग पूरी कर ली गई है। उन्होंने कहा आने वाला समय और अधिक महत्वपूर्ण है। अगले फेज को ड्रिलिंग शुरू कर ली गई है। इस दौरान एम.डी (एनएचआईडीसीएल ) महमूद अहमद, जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला, पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी मौजूद रहे।