राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने किया भाजपा के नए प्रदेश कार्यालय का शिलान्यास
देहरादून –उत्तराखंड भारतीय जनता पार्टी के लिए आज ऐतिहासिक दिन था जब भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी के नए कार्यालय भवन का शिलान्यास किया । वे वर्चुअल माध्यम से कार्यक्रम में शामिल हुए। इस अवसर पर अपने सम्बोधन में नड्डा ने कहा कि मेरा उत्तराखंड से बहुत निजी संबंध रहा है। उन्होंने इस अवसर पर उत्तराखंड के सभी कार्यकर्ताओं और संगठन को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आने वाले समय में कार्यालय में सभी प्रकार की आवश्यकताओं को पूरा किया जा रहा है। भवन निर्माण में मीडिया, सोशल मीडिया, डिजिटल लाइब्रेरी जैसी ज़रूरतों का भी ध्यान रखा गया है। हम हमेशा पांच 'क' पर कार्य करते हुए आगे बढ़ते हैं। जैसे कि कार्यकर्ता, कार्यक्रम, कोष,कार्यकारिणी, कार्यालय। कार्यालय कार्यकर्ता के संस्कार का केंद्र व स्रोत होता है। हमारे दल व अन्य दल में एक ही अंतर है हमारी पार्टी ही परिवार है और दूसरे दलों में परिवार पार्टी है। इस अवसर पर उन्होंने कार्यालय में जो त्यौहार होता है वह पार्टी का कार्यक्रम और पार्टी की नई सोच का निर्माण करता है। इसी अवसर पर उन्होंने क...