Posts

Showing posts from July 10, 2019

बैंक किसी भी लाभार्थी को परेशान ना करें-रावत

Image
रूद्रपुर - प्रदेश के  राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उच्च शिक्षा,सहकारिता एवं दुग्ध विकास डा0 धन सिंह रावत डिस्ट्रिक्ट काॅ-आपरेटिव बैंक रूद्रपुर के 10वीं वार्षिक निकाय की (एजीएम) बैठक में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में पहुचंकर दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। उन्होंने कहाकि यहां पर उपस्थित सभी समितियों व सोसायटी के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष व सदस्य अपनी समितिया, सोसायटी किसानों व बैकों के सम्बन्ध में इस एजीएम में अपना-अपना सुझाव दे सकता है। कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा किसानों को शून्य प्रतिशत पर ऋण की व्यवस्था की गयी है। जिसके तहत लघु उद्योग समूह के लाभार्थियों को अब तक पांच लाख ग्यारह सौ महिला समूहों को ऋण दिया गया है। उन्होने कहा कि सरकार का लक्ष्य इस साल 20 हजार समूह इस योजना के अन्र्तगत ऋण देने का हैैं। उन्होनें बैंकों से कहा कि किसानों को सरलीय करण से इस योजना का लाभ दिया जाय। बैंक किसी भी लाभार्थी को परेशान ना करें। उन्होनें कहा कि प्रदेश सरकार की मन्सा है कि महिलाओं को सशक्त व स्वालम्बी बनाना है। उन्होंनें सम्बन्धित बैंकों को सरकार की  जनकल्याणकारी योजनाओं का अ...